Replace the question mark with the option that follows the logic used in the first pair.
प्रश्न चिन्ह को उस विकल्प से प्रतिस्थापित करें, जो पहले युग्म में प्रयुक्त तर्क का अनुसरण करता है।
MILK : LGIG :: DOME : ? ?
CMJA
CMIB
CNIA
CNIB
Question 2:
झंडा उठाना - मुहावरे का अर्थ क्या है?
प्रतिरोध करना
प्रचार के लिए तैयार होना
झंडा लहराना
नेतृत्व करना
'झंडा उठाना' मुहावरे का अर्थ 'नेतृत्व करना' है।
वाक्य प्रयोग- नेता अपने दलों का झंडा उठाकर काम करते हैं।
Question 3:
Pattachitra style of painting is the oldest and most popular art of which of the following states?
चित्रकला की पट्टचित्र शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है?
बिहार Bihar
ओडिशा Odisha
राजस्थान Rajasthan
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
चित्रकला की पट्टचित्र शैली ओडिशा के सबसे पुराने एवं लोकप्रिय रूपों में से एक है। पट्टचित्र का नाम संस्कृत शब्दों 'पट्ट' (कैनवास / कपड़ा) और 'चित्र' (चित्रण करना) से लिया गया है। पट्टचित्र कैनवास पर की जाने वाली ऐसी चित्रकला है जिसमें समृद्ध रंगों का प्रयोग, रचनात्मक रूपांकन और डिजाइनों तथा सरल विषयों का चित्रण किया जाता है। इस चित्रकारी में जगन्नाथ मंदिर का चित्रण, कृष्ण लीला का चित्रण तथा भगवान विष्णु के दस अवतारों का चित्रण प्रमुख है। ध्यातव्य है कि पट्टचित्र शैली को भौगोलिक संकेतक प्राप्त है।
Question 4:
The science which studies the internal structure of living beings is called-
जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है-
मानव-विज्ञान Anthropology
शरीर रचना विज्ञान Anatomy
कृषि विज्ञान Agricultural Science
एग्रोलॉजी Agrology
शरीर रचना विज्ञान (Anatomy) के अन्तर्गत शरीर की आन्तरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है जबकि कृषि विज्ञान कृषि से, ऐग्रोलॉजी मिट्टी से और मानवविज्ञान मानव के उद्भव एवं विकास से सम्बन्धित है।
Question 5:
Select the figure that will come next in the figure series given below.
नीचे दी गई आकृति श्रृंखला में अगले स्थान पर आने वाली आकृति को चुनें।
d
b
a
c
उत्तर- (a)
प्रत्येक अगली आकृति में छायांकित भाग एक-एक स्थान घड़ी की दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा '+' वाला चिह्न एक-एक कम एवं '*' वाला चिह्न एक-एक बढ़ रहा है। इस प्रकार का परिवर्तन आगे भी करने पर प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर उत्तर विकल्प (a) में दी गई आकृति प्राप्त होगी। अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर है।
Question 6:
दिए गए शब्द की संज्ञा ज्ञात कीजिए ।
भीड़
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
दिया गया 'भीड़' शब्द समूहवाचक संज्ञा है ।
समूहवाचक संज्ञा - वस्तुओं का समूह - ढेर, श्रृंखला, गुच्छा, पुंज, इत्यादि।
व्यक्तियों का समूह - सभा, समिति, संघ, परिवार, झुण्ड, भीड़, कक्षा इत्यादि।
Question 7:
Delhi High Court was established in _______?
दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना _______ में हुई थी ?