A box contains fifty paise coins, two rupee coins and ten rupee coins worth Rs 1875. All the denominations have equal number of coins. Find the total number of ten rupee coins in the box.
एक बॉक्स में पचास पैसे के सिक्के, दो रुपये के सिक्के और दस रुपये के सिक्के हैं, जिनकी कीमत 1875 रुपये है। सभी मूल्यवर्गों में समान संख्या में सिक्के हैं। बॉक्स में दस रुपये के सिक्कों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए
180
140
150
170
अतः दस रुपये के सिक्कों की संख्या = 150
Question 2:
Delhi High Court was established in _______?
दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना _______ में हुई थी ?
दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना 31 अक्टूबर 1966 को दिल्ली उच्च न्यायालय अधिनियम, 1966 के तहत की गई थी।
1966 में दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना से पहले, दिल्ली में न्याय प्रशासन पंजाब उच्च न्यायालय के अधीन था।
दिल्ली उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार दिल्ली, नई दिल्ली पर है।
Question 3:
Which of the following key combinations can be used to enter multi-line text in a cell of a worksheet?
एक वर्कशीट के सेल में निम्नलिखित में से कौन से की (key) संयोजन का इस्तेमाल मल्टी-लाइन टेक्स्ट दर्ज करने के लिए किया जा सकता है ?
Enter
Alt + Enter
Ctrl + Enter
Shift + Enter
Alt+Enter एक की-बोर्ड शॉर्टकट है जिसका उपयोग एक्सेल में एक नई लाइन बनाने के लिए किया जाता है।
एम एस एक्सेल शॉर्टकट की
सेल चयन (Cell Selection)
Shift + Left Arrow - चुने हुए cell के बायें स्थित सभी cell का चयन
Shift + Right Arrow - चुने हुए cell को दायें स्थित सभी cell का चयन
Shift+Space bar - पूरे रो का चयन
Ctrl + Space - पूरे कॉलम का चयन
Ctrl + A - पूरी वर्कशीट का चयन
Question 4:
_______ started the famous Persian festival called 'Nowroz'.
_______ ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की।
गियासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban
शमसुद्दीन क्यूमर्स Shamsuddin Qumars
नसीरुद्दीन महमूद Nasiruddin Mahmud
बगरा खान Bagra Khan
गियासुद्दीन बलबन ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्योहार की शुरूआत की जिसे फारसी में 'नया साल' भी कहा जाता है और मुख्यतः ईरानियों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। यह मूलतः प्रकृति प्रेम का उत्सव है।
Question 5:
The Information Technology Act, 2000 does not apply to .......... negotiable instruments as defined in Section 13 of the Negotiable Instruments Act, 1881.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 13 में परिभाषित .......... परक्राम्य लिखत पर लागू नहीं होता है।
एक मनी ऑर्डर के अलावा Other than a money order
एक विनिमय पत्र के अलावा Other than a bill of exchange
एक चेक के अलावा Other than a cheque
एक वचन पत्र के अलावा Other than a promissory note
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 की धारा 13 में परिभाषित है कि एक चेक के अलावा परक्राम्य लिखत पर लागू नहीं होता है ।
Question 6:
In the following question, balance the equation by interchanging two signs.
निम्नलिखित प्रश्न में, दो चिह्नों को परस्पर बदलकर समीकरण को संतुलित करें। 4 × 3 – 6 ÷ 2 + 7 = 8
× और –
– और ×
+ और –
+ और –
Question 7:
In which year the 11th Fundamental Duty was added to the Indian Constitution?
भारतीय संविधान में 11वें मौलिक कर्तव्य को किस वर्ष में जोड़ा गया ?
2002
1998
2012
2004
भारतीय संविधान के 86वें संविधान संशोधन, 2022 द्वारा 11वें मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया, जिसमें कहा गया कि यदि माता-पिता या संरक्षक है तो वे छह वर्ष से चौदह वर्ष तक आयु वाले अपने यथा स्थिति बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।
Question 8:
RAM का पूर्ण रूप क्या है
What is the full form of RAM?
रियल एक्सेस मेमोरी REAL ACCES MEMEORY
रैंडम ऐक्यरिट मेमोरी RANDOM ACCURATAE MEMORY
रैंडम एक्सेस मॉनिटर RANDOM ACCES MEMORY
रैंडम एक्सेस मेमोरी RANDOM ACCES MEMORY
RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सेस मेमोरी है
Question 9:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के अर्थ का सबसे अच्छा विकल्प है।
रद - रद्द
दांत - लीन
दांत - खराब
लीन-खराब
झगड़ -खराव
रद - रद्द शब्द-युग्म का अर्थ दांत खराब होगा। रद का अर्थ दांत तथा रद्द का अर्थ खराब होता है। अन्य विकल्प असंगत हैं।
Question 10:
Which of the following options is the second largest west-flowing river in the Indian peninsula?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय प्रायद्वीप में पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है ?
साबरमती Sabarmati
कोयना Koyna
नर्मदा Narmada
तापी Tapi
ताप्ती नदी को 'तापी नदी' भी कहा जाता है यह नदी मध्य भारत, दक्षिण मध्य प्रदेश राज्य, दक्कन के पठार में गाविलगढ़ पहाड़ियों से निकलती है जो पश्चिम की ओर सतपुड़ा श्रेणी के दो पहाड़ों के बीच से होकर महाराष्ट्र राज्य के जलगांव पठार को पार करके गुजरात राज्य में सूरत से होते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है। यह पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है जबकि नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे बड़ी नदी है ।