UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

झंडा उठाना - मुहावरे का अर्थ क्या है?

  • प्रतिरोध करना

  • झंडा लहराना

  • प्रचार के लिए तैयार होना

  • नेतृत्व करना

Question 2:

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।

कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।

इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?

  • यमक

  • उपमा

  • रूपक

  • अनुप्रास

Question 3:

"जयद्रथ वध" किसकी रचना है?

  • मैथिलीशरण गुप्त

  • जयशंकर प्रसाद

  • सुमित्रानंदन पंत

  • सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

Question 4:

इनमें से 'खोज' का अनेकार्थी शब्द कौन-सा नहीं है ?

  • इच्छापूर्ति

  • जिज्ञासा

  • अनुसंधान

  • तलाश

Question 5:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के अर्थ का सबसे अच्छा विकल्प है।

रद - रद्द

  • दांत - लीन

  • झगड़ -खराव

  • दांत - खराब

  • लीन-खराब

Question 6:

पर्यायवाची की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-

  • पानी - पाणि

  • घर- सदन

  • यमुना- कालिंदी

  • गंगा- जाह्नवी

Question 7:

निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द नहीं है?

  • स्वजन - दुर्जन

  • सृजन - संहार

  • श्याम - श्वेत

  • संक्षेप - विस्तार

Question 8:

'वेदना' में कौन-सा प्रत्यय है?

  • आना

  • दना

  • वदन

  • अना

Question 9:

निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?

Question 10:

दिए गए शब्द की संज्ञा ज्ञात कीजिए ।

भीड़

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा

  • समूहवाचक संज्ञा

  • द्रव्यवाचक संज्ञा

  • भाववाचक संज्ञा

Scroll to Top
Madhav National Park – The 58th Tiger Reserve of India Jharkhand Police Vacancy PRATIBHA Setu – A Second Gateway for UPSC Aspirants Elon Musk New Political Party – America Party White Label ATM VS Brown Label ATM