The British divided the areas in India into provinces Bengal, Bombay and Madras which are called ______.
अंग्रेजों ने भारत में क्षेत्रों को प्रांतों में विभाजित किया बंगाल, बॉम्बे और मद्रास जिन्हें ______ कहा जाता है।
प्रेसीडेंसी Presidency
सेक्टर्स Sectors
निर्वाचन क्षेत्र Constituency
परगना Pargana
भारत के वर्तमान प्रान्त, जिन्हें पूर्वकाल में ब्रिटिश भारत की प्रेसीडेंसी तथा प्रेसीडेंसी कस्बे के रूप में जाना जाता था ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों के प्रशासनिक प्रभाग थे ।
इनका अस्तित्व 1612 से 1947 ई. के मध्य रहा जिसमें बंगाल, बिहार तथा बॉम्बे प्रेसिडेंसियो का प्रमुखता से उल्लेख मिलता है।
Question 2:
There is a certain relationship between K22P and M26N. The same relationship exists between O30L and Q34J. Based on the same logic, S38H will be related to which of the following?
K22P और M26N के बीच एक निश्चित संबंध है। O30L और Q34J के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, S38H निम्नलिखित में से किससे संबंधित होगा ?
U42F
V44E
T42F
T40G
Question 3:
What is the full form of DDL in terms of computer jargon ?
कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है?
Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज
Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज
Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक
Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज
डीडीएल (Data Definition Language) कमांड के लिए एक मानक है, जो डेटाबेस में विभिन्न संरचनाओं को परिभाषित करता है। डेटा डेफिनीशन लैग्वेज स्टेटमेंट, डेटाबेस आब्जेक्ट्स जैसे टेबल, इडेक्स और यूजर्स को बनाते है। उन्हे संशोधित करना और हटाना डीडीएल का कार्य है।
Question 4:
_______ started the famous Persian festival called 'Nowroz'.
_______ ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की।
बगरा खान Bagra Khan
नसीरुद्दीन महमूद Nasiruddin Mahmud
गियासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban
शमसुद्दीन क्यूमर्स Shamsuddin Qumars
गियासुद्दीन बलबन ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्योहार की शुरूआत की जिसे फारसी में 'नया साल' भी कहा जाता है और मुख्यतः ईरानियों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। यह मूलतः प्रकृति प्रेम का उत्सव है।
Question 5:
Out of the four words given below, three are alike in some way and one is alike. Choose the alike.
नीचे दिए गए चार शब्दों में से तीन किसी तरह से संगत है और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
वाक्य / Sentence
विशेषण / Adjective
क्रिया / Verb
संज्ञा / Noun
Ans. (d) : किसी वाक्य में संज्ञा, क्रिया और विशेषण निहित होते हैं । अतः विकल्प 'd' सभी विकल्पों से भिन्न हैं ।
Question 6:
The marked price of an item is Rs 1,280. If a shopkeeper sells the item at a profit of 12% after giving a discount of 30%, then find the purchase price of the item.
किसी वस्तु का अंकित मूल्य 1,280 रु. है। यदि कोई दुकानदार 30% छूट देने के बाद वस्तु को 12% लाभ पर बेचता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करें।
800 रु.
600 रु.
850 रु.
700 रु.
Question 7:
Learner's licence to drive a transport vehicle shall not be issued to a person unless he has held a driving licence for ..........
परिवहन वाहन चलाने के लिए शिक्षु का लाइसेंस (learner's licence) किसी व्यक्ति को तब तक जारी किया जाएगा, जब तक कि उसके पास ..........ड्राइविंग लाइसेंस न हो ।
कम से कम दो वर्ष तक भारी मोटर वाहन चलाने का Driving heavy motor vehicles for at least two years
कम से कम एक वर्ष तक गियर वाली मोटर साइकिल चलाने का Driving geared motor cycle for at least one year
कम से कम एक वर्ष तक हल्के वाहन चलाने का Driving light vehicles for at least one year
कम से कम छह महीने तक यात्री मोटर वाहन चलाने का Driving passenger motor vehicles for at least six months
परिवहन वाहन चलाने के लिए शिक्षु का लाइसेंस किसी व्यक्ति को तब तक जारी नहीं किया जायेगा, तक कि उसके पास कम से कम एक वर्ष तक हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस न हो ।
Question 8:
If 7th May, 2120 is Monday, then 7th May, 2125 falls on which day of the week?
यदि 7 मई, 2120 सोमवार है, तो 7 मई, 2125, सप्ताह के किस दिन आता है?
शनिवार / Saturday
रविवार / Sunday
गुरूवार / Thursday
शुक्रवार / Friday
Ans. (a) : 7 मई 2120 = सोमवार
7 मई 2121 = मंगलवार (सा. वर्ष)
7 मई 2122 = बुधवार (सा. वर्ष)
7 मई 2123 = वृहस्पतिवार (सा. वर्ष)
7 मई 2124 = शनिवार (लीप वर्ष)
7 मई 2125 = रविवार (सा. वर्ष)
Question 9:
Which of the following is the famous Shasyotsav dance of Bundelkhand region of Madhya Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रख्यात शस्योत्सव नृत्य है?
छारबा Chharba
धालो Dhallo
मारूनि Maruni
जवारा Jawara
जवारा, मध्य प्रदेश का लोक नृत्य है। यह मुख्य रूप से बुंदेलखण्ड क्षेत्र में किसान समुदाय द्वारा आयोजित किया जाता है इसे 'हार्वेस्ट डांस' के नाम से भी जाना जाता है। जवारा नृत्य में पुरुष और महिला भाग लेते है ।
Question 10:
इनमें से हिन्दुस्तानी भाषा का रूप कौन-सा है?
ब्रज- अवधी का मिश्रित रूप
संस्कृतनिष्ठ
दक्खिनी हिंदी
हिंदी - उर्दू मिश्रित
हिंदी-उर्दू मिश्रित भाषा हिन्दुस्तानी भाषा का रूप है।