UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
इनमें से हिन्दुस्तानी भाषा का रूप कौन-सा है?
Question 2:
Which of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series
नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा
c – ab – ca – bc – a
Question 3:
Select the number that will come next in the series given below.
नीचे दी गई श्रृंखला में अगले स्थान पर आने वाली संख्या का चयन कीजिए।
6, 24, 60, 120, ?
Question 4:
A smart TV was purchased for ₹158000. Its price was marked up by 15%. It was sold at a discount of 10% on the marked price. What was the profit percentage on the smart TV?
एक स्मार्ट टीवी को ₹158000 में खरीदा गया। इसके मूल्य में 15% की वृद्धि अंकित की गई। इसे अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचा गया। स्मार्ट टीवी पर लाभ प्रतिशत क्या था?
Question 5:
In a certain code language if TREE is written as SQDD, then how will CUSHION be written?
किसी निश्चित कूट भाषा में यदि TREE को SQDD लिखा जाता है, तो CUSHION को कैसे लिखा जाएगा?
Question 6:
What day of the week was it on 7 January 2011?
7 जनवरी 2011 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
Question 7:
Guava is the only uncle of Grape. Mango is the mother of Apple. Kiwi is the uncle of Apple. Banana and Grape are the children of Kiwi. Banana's mother, Orange is the only child of her parents. How is Guava related to Apple?
ग्वावा, ग्रेप का इकलौता अंकल है। मैंगो, एप्पल की माता है। कीवी, एप्पल का अंकल है। बनाना और ग्रैप, कीवी के बच्चे हैं। बनाना की माँ, ऑरेंज अपने माता- पिता की इकलौती संतान है। ग्वावा का एप्पल से क्या संबंध है?
Question 8:
_______ attribute of the Form tag specifies how the form-data should be encoded when submitting it to the server.
फॉर्म टैग की _______विशेषता निर्दिष्ट करती है कि सर्वर पर सबमिट करते समय फॉर्म- डेटा को कैसे कूटलेखित (एन्कोड) किया जाना चाहिए।
Question 9:
यह कुत्ता मेरा है।" इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।
Question 10:
The ratio of income of A and B is 6 : 11. The ratio of their expenditure is 1 : 2. If A and B save Rs.9000 and Rs.11500 respectively, then find the expenditure of B.
A और B की आय का अनुपात 6 : 11 है। उनके व्यय का अनुपात 1 : 2 है। यदि A और B क्रमशः रु.9000 और रु.11500 की बचत करते हैं, तो B का व्यय ज्ञात करें।