United Nations Sustainable Development Solutions Network द्वारा जारी की गई World Happiness Report 2024 में भारत की रैंक क्या है?
What is India's rank in the World Happiness Report 2024 released by United Nations Sustainable Development Solutions Network?
124
111
126
132
20 मार्च, विश्व खुशहाली दिवस पर United Nations Sustainable Development Solutions Network RI World Happiness Report 2024 जारी की गई।
World Happiness Report 2024
जारीकर्ता - United Nations Sustainable Development Solutions Network
> कुल देश - 143
> शीर्ष देश - 1 फ़िनलैंड 2 डेनमार्क 3 आइसलैंड ( फ़िनलैंड लगातार 7 वे साल सबसे खुशहाल देश )
भारत की रैंक - 126 ( 2023 - 126 )
> आखिरी देश - अफ़ग़ानिस्तान
World Happiness Report
शुरुआत - 2012
> रैंकिंग मापने के आयाम - 6- सामाजिक सहयोग, आय, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति
Question 2:
When was the Food Corporation of India established?
भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी?
25 जनवरी, 1966 25 January, 1966
5 जनवरी, 1962 5 January, 1962
1 जनवरी, 1960 1 January, 1960
14 जनवरी, 1965 14 January, 1965
भारतीय खाद्य निगम की स्थापना 14 जनवरी 1965 ई. में की गई थी। इसका मुख्यालय चेन्नई (तमिलनाडु) में है। इसको फूड कॉर्पोरेशन एक्ट 1964 के तहत लागू किया गया है। भारतीय खाद्य निगम, भारत में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु खाद्यान्नों को क्रय करके गोदामों में भण्डारित करता है।
Question 3:
_____ account is a general ledger account that deals with the accounts of people as well as their assets and liabilities.
_____ खाता एक सामान्य बही खाता है जो लोगों के खातों के अलावा उनकी परिसंपत्तियों और देयताओं से संबंधित होता है।
क्रेडिट Credit
नकद Cash
व्यक्तिगत Personal
वास्तविक Real
वास्तविक खाता एक सामान्य बही खाता है, जो लोगों के खातों के अलावा उनकी परिसंपत्तियों और देयताओं से संबंधित होता है । बही खाता में प्रत्येक पक्ष का एक खाता बनाया जाता है, जिसमें व्यक्ति, वस्तुओं अथवा सेवाओं के सम्बन्ध में किए हुए लेन-देन का सामूहिक विवरण लिखा जाता है। दोहरी प्रणाली के अनुसार स्रोतों में लेन-देन को लिखने के लिए खातों का वर्गीकरण किया जाता है। जैसे- व्यक्तिगत खाता, अव्यक्तिगत खाता, वास्तविक खाता आदि ।
Question 4:
Name the first product to get GI tag in India?
भारत में जीआई टैग पाने के लिए पहले उत्पाद का नाम बताइए?
अल्फांसो आम Alphonso mango
कांचीवरम रेशम Kanchivaram silk
दार्जिलिंग चाय Darjeeling tea
अरनमुला कन्नडी Aranmula Kannadi
भारत में सबसे पहले 2004 में दार्जिलिंग की चाय को जीआई (GI) टैग प्रदान किया गया था ।
Question 5:
Which of the following is the unit of power?
निम्नलिखित में से शक्ति का मात्रक कौन-सा है?
किलोवॉट-घण्टा Kilowatt-hour
जूल/सेकण्ड Joule/second
जूल-सेकण्ड Joule-second
जूल Joule
कार्य करने की दर को शक्ति (सामर्थ्य) कहते हैं। यदि किसी कर्ता द्वारा w कार्य t समय में किया जाता है तो कर्त्ता की शक्ति w/t होगी। शक्ति का SI मात्रक वाट (W) है।
1 वाट = 1 जूल/सेकण्ड
Question 6:
Alternating current (AC) can be converted into direct current (DC) by using what?
प्रत्यावर्ती धारा (एसी) को एकदिश धारा (डीसी) में किसके प्रयोग के जरिए परिवर्तित किया जा सकता है?
प्रवर्द्धक (एम्प्लिफ्लायर) Amplifier
दिष्टकारी (रेक्टिफायर) Rectifier
परिणामित्र (ट्रांसफॉर्मर) Transformer
स्थिरक (स्टेबिलाइजर) Stabilizer
दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर (Rectifier) एक ऐसी युक्ति है जो आवर्ती धारा ( alternating current या AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने का कार्य करती है अर्थात् रेक्टिफायर, एसी से डीसी परिवर्तक है।
Question 7:
Protium, deuterium and tritium are placed in which of the following categories?
प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्राइटियम को निम्नलिखित में से किसकी श्रेणी में रखा गया है?
हाइड्रोजन आवर्त सारणी में पहला तत्व है और इसका परमाणु क्रमांक एक है।
वे तत्व जिनके परमाणु क्रमांक समान लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है, समस्थानिक (आइसोटोप) कहलाते हैं।
<img src="" style="height:55px; width:180px" />
प्रोटियम ( 1H )
यह हाइड्रोजन के सामान्य समस्थानिकों में से एक है।
यह 99.98% की प्रचुरता के साथ प्रकृति में प्रचुर मात्रा में है।
ड्यूटेरियम ( 2H)
इसके नाभिक में 1 प्रोटॉन और 1 न्यूट्रॉन होते हैं।
हाइड्रोजन 2 के नाभिक को ड्यूटेरॉन कहते हैं।
यह रेडियोधर्मी नहीं है।
ट्रिटियम ( 3H)
इसके नाभिक में 2 न्यूट्रॉन और 1 प्रोटॉन होते हैं।
वायुमंडलीय गैसों के साथ ब्रह्मांडीय किरणों के तालमेल के कारण प्रकृति में हाइड्रोजन 3 या ट्रिटियम के छोटे निशान होते हैं।
<img src="" style="height:26px; width:26px" />Additional Information
समस्थानिक :
किसी तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है, समस्थानिक कहलाते हैं। सभी समस्थानिकों में समान रासायनिक गुण होते हैं।
आइसोबार :
वे नाभिक जिनकी द्रव्यमान संख्या (A) समान होती है लेकिन परमाणु क्रमांक (Z) भिन्न होते हैं, समभारिक कहलाते हैं।
आइसोटोन :
समान संख्या में न्यूट्रॉन वाले नाभिक को आइसोटोन कहा जाता है। उनके लिए परमाणु क्रमांक (Z) और द्रव्यमान संख्या (A) दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन (A-Z) का मान समान है
Question 8:
Litmus solution is a purple coloured dye, which is obtained from ______.
लिटमस विलयन एक बैंगनी रंग का रंजक होता है, जिसे ______ से प्राप्त किया जाता है।
फ्युनेरिआ Funaria
हाइड्रेजिया Hydragea
रिसिया Riccia
लाइकेन Lichen
लाइकेन थैलोफाइटा प्रकार की वनस्पति है जो कवक तथा शैवाल दोनों से मिलकर बनती है। लाइकेन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ग्रीक वनस्पतिशास्त्री थियोफ्रेस्टस ने किया। लाइकेन का अध्ययन लाइकेनोलॉजी कहलाता है। प्रयोगशाला में प्रयुक्त होने वाला लिटमस पेपर, रोसेला (Rocella) नामक लाइकेन से प्राप्त किया जाता है । लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है, जिसे लाइकेन से प्राप्त किया जाता है।
Question 9:
According to the 2011 census report, which of the following states does not have tribal population?
2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय जनसंख्या नहीं है?
हरियाणा में In Haryana
गुजरात में In Gujarat
गोवा में In Goa
बिहार में In Bihar
वर्ष 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य में जनजातीय जनसंख्या नहीं है। हरियाणा के अलावा पुदुचेरी, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब में भी कोई अनुसूचित जनजाति नहीं पायी जाती है। भारत में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति मध्य प्रदेश में पायी जाती हैं तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में लक्षद्वीप में सर्वाधिक जनजाति जनसंख्या पायी जाती है। 15वीं जनगणना 2011 के अनुसार यह देश की कुल जनसंख्या का ( 8.6% ) है ।
Question 10:
Which of the following options is the symbol of lead?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, लेड का चिह्न है?
Pb
Na
K
Au
लेड का संकेत Pb होता है जो लैटिन शब्द प्लंबम (plumbum) का संक्षिप्त रूप है। यह एक धातु तत्व है। काटने पर यह नीलिमा लिए सफेद होता है, लेकिन हवा के स्पर्श होने पर स्लेटी हो जाता है। इसका उपयोग इमारतें बनाने, विद्युत कोशों, बंदूक की गोलियाँ बनाने में किया जाता है। यह सोल्डर में भी मौजूद होता है । यह सबसे घना स्थिर तत्व है।