UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

Which two numbers must be interchanged to make the following equation mathematically correct?

नीचे दिए गए समीकरण को गणित के अनुसार, सही बनाने के लिए कौन-सी दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा?

15 – 5 + 75 ÷ 30 × 2 = 35

  • 2, 5

  • 30, 15

  • 5, 15

  • 5, 30

Question 2:

Pattachitra style of painting is the oldest and most popular art of which of the following states?

चित्रकला की पट्टचित्र शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है? 

  • ओडिशा Odisha

  • राजस्थान Rajasthan

  • बिहार Bihar

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh   

Question 3:

The Tropic of Cancer passes through which of the following states?

कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से गुजरती है?' 

1. गुजरात Gujarat

2. झारखण्ड Jharkhand

3. असम Assam

4. मिजोरम Mizoram

  • 1, 2 

  • 1, 2, 3, 4 

  • 1, 3, 4 

  • 1, 2 ,4 

Question 4:

Which of the following districts of Uttar Pradesh is surrounded by other districts of this state (i.e., does not share a border with any other state or country)?

उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला इस  राज्य के अन्य जिलों से घिरा हुआ है (यानी, किसी भी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है)? 

  • ललितपुर Lalitpur

  • हरदोई Hardoi

  • देवरिया Deoria

  • सहारनपुर Saharanpur

Question 5:

_____ account is a general ledger account that deals with the accounts of people as well as their assets and liabilities.

_____ खाता एक सामान्य बही खाता है जो लोगों के खातों के अलावा उनकी परिसंपत्तियों और देयताओं से संबंधित होता है।

  • क्रेडिट Credit

  • व्यक्तिगत Personal

  • वास्तविक Real

  • नकद Cash

Question 6:

Three partners A, B and C invest a total of ₹ 48000. At the end of the year A gets ₹ 27000, B gets ₹ 32400 and C gets ₹ 21600 as profit. What is the amount invested by A and C together?

तीन साझेदार A, B और C कुल ₹ 48000 का निवेश करते है। वर्ष के अंत में लाभ के रूप में A को ₹ 27000, B को ₹ 32400 और C को ₹21600 मिलते है। A और C द्वारा एक साथ कितनी राशि का निवेश किया गया?

  • 27800

  • 26800

  • 28800

  • 25800

Question 7:

A smart TV was purchased for ₹158000. Its price was marked up by 15%. It was sold at a discount of 10% on the marked price. What was the profit percentage on the smart TV?

एक स्मार्ट टीवी को ₹158000 में खरीदा गया। इसके मूल्य में 15% की वृद्धि अंकित की गई। इसे अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचा गया। स्मार्ट टीवी पर लाभ प्रतिशत क्या था?

  • 3.5

  • 1.5

  • 2.5

  • 0.5

Question 8:

निम्न विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन करें।

  • छात्र

  • सागर

  • अग्रजा

  • राजन

Question 9:

In which of the following topologies all the network nodes are individually connected to a central switch, hub or computer that acts as a central point of transmission for passing on messages?

निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में सभी संजाल संधियाँ (नेटवर्क नोड्स) व्यक्तिगत रूप से एक केंद्रीय स्विच, हब या कम्प्यूटर से जुड़ी होती हैं जो संदेशों पर पारित करने के लिए संचरण के एक केंद्रीय बिंदु के रूप में कार्य करती हैं ? 

  • बस टोपोलॉजी Bus topology

  • हाइब्रिड टोपोलॉजी Hybrid topology

  • रिंग टोपोलॉजी Ring topology

  • स्टार टोपोलॉजी Star topology

Question 10:

What is the full form of DDL in terms of computer jargon ? 

कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है? 

  • Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज

  • Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक

  • Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज 

  • Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.