UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following OSI layers is meant for translating, encrypting and compressing data?

निम्नलिखित में से किस OSI लेयर के इस्तेमाल से डाटा का अनुवाद, एन्क्रिप्शन और कॉम्प्रेशन किया जाता है? 

  • Network Layer / नेटवर्क लेयर 

  • Session Layer / सेशल लेयर 

  • Presentation Layer / प्रेजेंटेशन लेयर 

  • Application Layer / एप्लीकेशन लेयर 

Question 2:

In which of the following topologies all the network nodes are individually connected to a central switch, hub or computer that acts as a central point of transmission for passing on messages?

निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में सभी संजाल संधियाँ (नेटवर्क नोड्स) व्यक्तिगत रूप से एक केंद्रीय स्विच, हब या कम्प्यूटर से जुड़ी होती हैं जो संदेशों पर पारित करने के लिए संचरण के एक केंद्रीय बिंदु के रूप में कार्य करती हैं ? 

  • बस टोपोलॉजी Bus topology

  • हाइब्रिड टोपोलॉजी Hybrid topology

  • रिंग टोपोलॉजी Ring topology

  • स्टार टोपोलॉजी Star topology

Question 3:

Which of the following statements is/are true? 

निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सत्य है? 

(i)When you delete an e-mail from the Trash folder, the contents will be deleted permanently.जब आप ट्रैश फोल्डर से ई-मेल हटाते हैं, तो सामग्री स्थायी रूप से हटा दी जाएगी। 

(ii) E-mails from senders in your whitelist always go to your Inbox / आपकी वाइटलिस्ट में प्रेषकों के ई-मेल हमेशा आपके इनबॉक्स में जाते है। 

  • Only (i) / केवल (i) 

  • Only (ii) / केवल (ii) 

  • Neither (i) nor (ii) / न तो (i) और न ही (ii)

  • Both (i) and (ii)/ दोनों (i) और (ii) 

Question 4:

A non- linear cross referencing tool which connects the links to other text using hyperlinks are called..............

एक गैर-रेखीय क्रॉस रेफरेंसिंग टूल जो हाइपरलिंक का उपयोग करके लिंक को अन्य टेक्स्ट से जोड़ता है, _______ कहलाता है। 

  • Rich text 

  • Hypertext 

  • Bookmark 

  • VOIP 

Question 5:

Which of the following is a cloud storage service provided by Microsoft? 

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान की गई क्लाउड स्टोरेज सेवा निम्न में से कौन सी है ? 

  • OneDrive / वनड्राइव 

  • iCloud/आईक्लाउड 

  • IDrive / आइड्राइव 

  • Dropbox / ड्रॉपबॉक्स

Question 6:

In Windows 7, which shortcut key displays the shortcut menu for the selected item?

विंडोज 7 में, कौन सी शॉर्टकट की चयनित वस्तु (आइटम) के लिए शॉर्टकट मेनू प्रदर्शित करती है? 

  • Shif + F10 

  • Alt + F12 

  • Ctrl + F10 

  • Shift + F4 

Question 7:

By default, how is text horizontally aligned inside a cell in Excel? 

एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अंदर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है? 

  • Left aligned / लेफ्ट एलाइन्ड

  • None of these / इनमें से कोई नहीं 

  • Center aligned / सेन्टर एलाइन्ड

  • Right aligned / राइट एलाइन्ड

Question 8:

Which of the following key combinations can be used to enter multi-line text in a cell of a worksheet?

एक वर्कशीट के सेल में निम्नलिखित में से कौन से की (key) संयोजन का इस्तेमाल मल्टी-लाइन टेक्स्ट दर्ज करने के लिए किया जा सकता है ? 

  • Alt + Enter 

  • Ctrl + Enter 

  • Enter 

  • Shift + Enter 

Question 9:

Which of the following software is used for running MP4 files on a computer ? 

कम्प्यूटर पर MP4 फाइलें प्रदर्शित करने के लिए इनमें से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? 

  • MS-Word/ (एम एस वर्ड) 

  • MS Offfic / एम एस ऑफिस 

  • Adobe Acrobat / एडॉब एक्रोबैट 

  • Windows Media Player / विंडोज मीडिया प्लेयर

Question 10:

RAM का पूर्ण रूप क्या है 

What is the full form of RAM?

  • रियल  एक्सेस मेमोरी REAL ACCES MEMEORY

  •  रैंडम एक्सेस मॉनिटर  RANDOM ACCES MEMORY

  •  रैंडम एक्सेस मेमोरी RANDOM ACCES MEMORY 

  •  रैंडम ऐक्यरिट मेमोरी RANDOM ACCURATAE  MEMORY 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit