The study of crime victims, their psychological effects and their role in the criminal justice system is called…….
अपराध पीड़ितों, उनके मनोवैज्ञानिक प्रभावों और आपराधिक न्याय प्रणाली में उनकी भूमिका के अध्ययन को …….कहा जाता है।
सीस्मोलॉजी / Seismology
विक्टिमोलॉजी / Victimology
पैलिनोलॉजी / Palynology
ओर्निथोलॉजी / Ornithology
Ans. (c): अपराध पीड़ितों, उनके मनोवैज्ञानिक प्रभावों और आपराधिक न्याय प्रणाली में उनकी भूमिका के अध्ययन को विक्टिमोलाजी (Victimology) कहा जाता है ।
Question 2:
प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य में लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का शुभारम्भ किया?
In which state did the Prime Minister inaugurate the Lara Super Thermal Power Station ?
झारखण्ड | Jharkhand
छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh
उत्तरप्रदेश | Uttar Pradesh
कर्नाटक | Karnataka
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के प्रथम चरण का उद्घाटन किया, साथ ही परियोजना के दूसरे चरण (1,600 मेगावा) की आधारशिला रखी.
लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन NTPC (National Thermal Power Corporation) द्वारा बनाया गया है.
> प्रस्तावित कुल क्षमता - 3200 मेगावाट
> इस थर्मल पॉवर प्लांट में कोयले की आपूर्ति तलाईपल्ली कोयला ब्लॉक, रायगढ़ से की जाएगी
अन्य परियोजना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने की
> साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तीन प्रमुख, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपये से अधिक है.
> इन परियोजनाओं में South Eastern Coalfields Limited के दीपका क्षेत्र में दीपका OCP कोल हैंडलिंग प्लांट और South Eastern Coalfields Limited के रायगढ़ क्षेत्र में छाल और बरौद OCP कोल हैंडलिंग प्लांट शामिल है.
Question 3:
Leela walks 3 km towards south. At a crossroad, she turns left and walks 500 m along the road to a cafe opposite. In which direction is she with respect to her initial position?
लीला दक्षिण की ओर 3 km चलती है। एक चौराहे पर, वह बाईं ओर मुड़ती है और सड़क पर सामने की ओर एक कैफे में, 500 m तक चलती है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति के संबंध में कौन सी दिशा में है?
उत्तर पूर्व / North East
दक्षिण पूर्व / South East
उत्तर पश्चिम / North West
दक्षिण पश्चिम / South West
Question 4:
Who among the following was the first Governor of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल इनमें से कौन था ?
के. एम. मुंशी K. M. Munshi
वी.वी. गिरि V.V. Giri
सुचेता कृपलानी Sucheta Kriplani
सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। 15 अगस्त, 1947 को संयुक्त प्रांत के प्रथम राज्यपाल के रूप में सरोजिनी नायडू को नियुक्त किया गया। जबकि 24 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल के रूप में होर्मासजी फिरोजशाह मोदी को नियुक्त किया गया । सुचेता कृपलानी राज्य तथा देश की पहली महिला मुख्यमंत्री थी। वी.वी. गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति थे तथा के. एम. मुंशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे ।
Question 5:
In a certain code language, 'she is fine' is written as 'li qi si' VIV and 'is sam healthy' is written as 'oi ti li'. How will 'is' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'she is fine' को 'li qi si' VIV लिखा जाता है और is sam healthy' को 'oi ti li’ लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में 'is' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
li
qi
si
oi
Question 6:
When did the United Province become Uttar Pradesh?
यूनाइटेड प्रॉविंस कब उत्तर प्रदेश बना?
1937
1947
1952
1950
उत्तर प्रदेश के नाम-
1836 से उत्तर-पश्चिमी प्रान्त
1877 से उत्तर-पश्चिमी प्रांत एवं अवध
1902 से आगरा एवं अवध का संयुक्त प्रान्त
1937 से संयुक्त प्रान्त (युनाइटेड प्रॉविन्स)
24 जनवरी 1950 से उत्तर प्रदेश
अतः स्पष्ट है कि 1950 में संयुक्त प्रान्त, उत्तर- प्रदेश बना ।
Question 7:
Which of the following types of memory must be continually refreshed in order to maintain the data?
डेटा को बनाए रखने बनाए रखने के लिए, निम्नलिखित में से किस प्रकार की मेमोरी को लगातार रीफ्रेश किया जाना चाहिए?
PROM
SRAM
DRAM
ROM
DRAM का पूरा नाम डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी जो डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग की जाती है, इसे प्रति सेकंड कई बार रीफ्रेश किया जाना चाहिए, अन्यथा यह डेटा को खो देगा ।
Question 8:
Select the figure that will come next in the figure series given below.
नीचे दी गई आकृति श्रृंखला में अगले स्थान पर आने वाली आकृति को चुनें।
a
d
b
c
उत्तर- (a)
प्रत्येक अगली आकृति में छायांकित भाग एक-एक स्थान घड़ी की दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा '+' वाला चिह्न एक-एक कम एवं '*' वाला चिह्न एक-एक बढ़ रहा है। इस प्रकार का परिवर्तन आगे भी करने पर प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर उत्तर विकल्प (a) में दी गई आकृति प्राप्त होगी। अतः विकल्प (a) अभीष्ट उत्तर है।
Question 9:
Count the number of triangles in the given figure :
दी गई आकृति में त्रिकोणों की संख्या की गणना करें :
6
12
8
10
Question 10:
The Vedas are considered to be the first literary record of the Indo-Aryan civilization. The names of the four Vedas included in it are Rigveda, Samaveda, Yajurveda and ______.
वेदों को इंडो-आर्यन सभ्यता का सर्वप्रथम साहित्यिक अभिलेख माना जाता है। इसमें शामिल चार वेदों के नाम ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और ______ हैं।
शिल्पवेद Shilpaveda
अथर्ववेद Atharvaveda
धनुर्वेद Dhanurveda
आयुर्वेद Ayurveda
वेदों को इण्डो-आर्यन सभ्यता का सर्वप्रथम साहित्यिक अभिलेख माना जाता है, जिनका संकलन 'महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास' ने की थी । वेद का अर्थ 'ज्ञान' है। इनसे आर्यों के आगमन व बसने की जानकारी मिलती है। वेद चार हैं ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद। इन चार वेदों को संहिता कहा जाता है।