UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
What value should come in place of question mark (?) in the following question.
निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
10620 ÷ [(3/4) (72 + 66) – 20(3/4)] = ?
Question 2:
Which of the following districts of Uttar Pradesh is surrounded by other districts of this state (i.e., does not share a border with any other state or country)?
उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला इस राज्य के अन्य जिलों से घिरा हुआ है (यानी, किसी भी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है)?
Question 3:
If TRACTOR = 14 and TROLLEY = 14 then SCOOTER = ?
यदि TRACTOR = 14 और TROLLEY = 14 तो SCOOTER = ?
Question 4:
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
Question 5:
A non- linear cross referencing tool which connects the links to other text using hyperlinks are called..............
एक गैर-रेखीय क्रॉस रेफरेंसिंग टूल जो हाइपरलिंक का उपयोग करके लिंक को अन्य टेक्स्ट से जोड़ता है, _______ कहलाता है।
Question 6:
In a certain code language if TREE is written as SQDD, then how will CUSHION be written?
किसी निश्चित कूट भाषा में यदि TREE को SQDD लिखा जाता है, तो CUSHION को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
Rain shadows are created when winds rise rapidly to lift moisture up, where the air cools and condenses to drop its moisture precipitously as rain or snow. Which of the following does not create the rain shadow effect?
बारिश की छायाएं तब बनाई जाती हैं जब हवाएं नमी को ऊपर उठाने के लिए तेजी से बढ़ती हैं, जहाँ हवा ठंडी होती है और बारिश या बर्फ के रूप में अपनी नमी को वेग से नीचे गिराने के लिए संघनित होती है। इनमें से कौन-सा वर्षा छाया प्रभाव नहीं बनाता है?
Question 8:
Name the first product to get GI tag in India?
भारत में जीआई टैग पाने के लिए पहले उत्पाद का नाम बताइए?
Question 9:
If 7th May, 2120 is Monday, then 7th May, 2125 falls on which day of the week?
यदि 7 मई, 2120 सोमवार है, तो 7 मई, 2125, सप्ताह के किस दिन आता है?
Question 10:
What will be written in place of question mark in the given series?
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या लिखा जाएगा?
C3F6M13O15?14