The first 'Lokpal Bill' was introduced in the Parliament of India in ..........
पहला 'लोकपाल विधेयक' भारत की संसद में .......... में पेश किया गया था।
1966
1969
1967
1968
1968 में पहली बार लोकपाल विधेयक' भारत की संसद में पेश हुआ। लोक सभा से यह विधेयक 1969 में पारित भी हो गया लेकिन राज्य सभा में अटका रहा। इसी बीच लोक सभा भंग होने के चलते यह विधेयक पहली बार में ही समाप्त हो गया। आठ असफल प्रयासों के बाद वर्ष 2013 में लोकपाल विधेयक पारित हो गया तथा वर्ष 2014 में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह अधिनियमित हो गया।
Question 2:
The Tropic of Cancer passes through which of the following states?
कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से गुजरती है?'
1. गुजरात Gujarat
2. झारखण्ड Jharkhand
3. असम Assam
4. मिजोरम Mizoram
1, 3, 4
1, 2 ,4
1, 2
1, 2, 3, 4
कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, त्रिपुरा तथा मिजोरम से गुजरती है।
Question 3:
Which of the following is not a major feature of the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की एक प्रमुख विशेषता नही है?
सामंतशाही को प्रोत्साहन Promotion of feudalism
सरकार का संसदीय स्वरूप Parliamentary form of government
मूल अधिकार Fundamental rights
संघवाद की स्थापना Establishment of federalism
संघवाद की स्थापना, सरकार का संसदीय स्वरूप, मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्व आदि भारतीय संविधान की विशेषता जबकि सामंतशाही को प्रोत्साहन, भारतीय संविधान का अंग नहीं है ।
Question 4:
According to Article 80 of the Indian Constitution, the maximum number of members in the Rajya Sabha in India is _________.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, भारत में राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या _________होती है।
122
542
250
475
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 में प्रावधान है कि राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है। वर्तमान समय में यह संख्या 245 है। इसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते है। ये ऐसे व्यक्ति होते है जिन्हें कला, साहित्य, विज्ञान, समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या अनुभव है। शेष 233 सदस्य संघ की ईकाइयों का प्रतिनिधित्व करते है राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष है।
Question 5:
Which of the following is the best source of fresh water?
निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी का सबसे अच्छा स्रोत है?
खारा पानी Salt water
सागर Sea
नदी River
महासागर Ocean
पृथ्वी पर जलमण्डल का लगभग 97% भाग खारे पानी के रूप में समुद्रों में मौजूद है, जबकि लगभग 3% जल ही मीठे जल के रूप में उपलब्ध है। जिसका लगभग दो तिहाई भाग हिमनद के रूप में पहाड़ों तथा ध्रुवीय क्षेत्रों में हिम चादरों अथवा हिमटोपियों के रूप में मौजूद है जबकि मीठे जल का शेष भाग नदियों, भूमिगत जल, झीलों इत्यादि के रूप में मौजूद है।
अतः उपरोक्त प्रश्न के अनुसार मीठे पानी का स्रोत नदी होगा।
Question 6:
Rain shadows are created when winds rise rapidly to lift moisture up, where the air cools and condenses to drop its moisture precipitously as rain or snow. Which of the following does not create the rain shadow effect?
बारिश की छायाएं तब बनाई जाती हैं जब हवाएं नमी को ऊपर उठाने के लिए तेजी से बढ़ती हैं, जहाँ हवा ठंडी होती है और बारिश या बर्फ के रूप में अपनी नमी को वेग से नीचे गिराने के लिए संघनित होती है। इनमें से कौन-सा वर्षा छाया प्रभाव नहीं बनाता है?
कैलिफोर्निया में डेथ वैली Death Valley in California
भूमध्य सागर के तटीय क्षेत्र Coastal areas of the Mediterranean Sea
हिमालय Himalayas
कवाई का हवाई द्वीप Hawaiian island of Kauai
भूमध्य सागर का तटीय क्षेत्र वर्षा छाया प्रभाव क्षेत्र नहीं बनाता, भूमध्य सागरीय वर्षा वाली पेटी का विस्तार 30°-40° अक्षांशों में पाया जाता है। यहाँ वर्षा का वार्षिक औसत 100 सेमी. तक रहता है। यहाँ ग्रीष्म ऋतु शुष्क तथा सर्दियों में वर्षा होती है । शीतकाल में पछुआ पवनों तथा चक्रवातों से वर्षा होती है।
Question 7:
Which of the following is not a mountain peak in the Great Himalayas or Himadri?
इनमें से कौन-सा महान हिमालय या हिमाद्री में पर्वत शिखर नहीं है?
माउंट मकालू Mount Makalu
माउंट नंदा देवी Mount Nanda Devi
माउंट नाग टिब्बा Mount Nag Tibba
माउंट कंचनजंघा Mount Kanchenjunga
वृहद हिमालय को हिमाद्रि, महान हिमालय या सर्वोच्च हिमालय की संज्ञा प्रदान की गई है। यह सिंधु नदी के गार्ज से अरूणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी के मोड़ तक फैला है। महान हिमालय की प्रमुख चोटियाँ हैं- माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर), माउंट कंचनजंघा (8586 मीटर), माउंट मकालू (8463 मीटर), माउंट नंदा देवी (7817), वृहद हिमालय की औसत ऊँचाई 6000 मीटर है। माउंट नागटिब्बा पर्वत शिखर लघु हिमालय श्रेणी की पर्वत चोटी है जो उत्तराखण्ड में अवस्थित है।
Question 8:
'Shipkila Pass' is located in which valley of the Himalayas?
'शिपकीला दर्रा' हिमालय की किस घाटी में स्थित है?
नाभा घाटी Nabha Valley
कुलू घाटी Kulu Valley
चन्द्रा घाटी Chandra Valley
सतलज घाटी Sutlej Valley
शिपकीला दर्रा हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है। यह शिमला से तिब्बत को जोड़ता है। सतलज नदी इस दर्रे के पास ही एक तंग घाटी से गुजर कर तिब्बत से भारत में प्रवेश करती है। अतः स्पष्ट है यह सतलज घाटी में स्थित है।
Question 9:
Which of the following options is the second largest west-flowing river in the Indian peninsula?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय प्रायद्वीप में पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है ?
नर्मदा Narmada
कोयना Koyna
साबरमती Sabarmati
तापी Tapi
ताप्ती नदी को 'तापी नदी' भी कहा जाता है यह नदी मध्य भारत, दक्षिण मध्य प्रदेश राज्य, दक्कन के पठार में गाविलगढ़ पहाड़ियों से निकलती है जो पश्चिम की ओर सतपुड़ा श्रेणी के दो पहाड़ों के बीच से होकर महाराष्ट्र राज्य के जलगांव पठार को पार करके गुजरात राज्य में सूरत से होते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है। यह पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है जबकि नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे बड़ी नदी है ।
Question 10:
________ is a suitable method for irrigation of undulating land and sandy soil.
________ लहरदार भूमि और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए उपयुक्त विधि है।
फौवारा Fountain
नाली विधि Drain method
मेड़बंदी Bunding
सीमा पट्टी Border strip
लहरदार भूमि और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए फौवारा (Sprinkler) सिंचाई विधि सबसे उपयुक्त होती है। इस विधि से सिंचाई में पानी को छिड़काव के रूप में प्रयोग किया जाता है जिससे पानी पौधों एवं जमीन पर बारिश की बूदों के रूप में पड़ता है। पानी की बचत एवं फसलों की उत्पादकता के हिसाब से सिंचाई की यह विधि सबसे अधिक उपयोगी मानी जाती है।