उपरोक्त श्रेणी में सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल = 79 + 31 + 29 + 37 + 43 = 219
Question 4:
If P means ×, R means +, T means ÷ and S means –, then what is the value of 35T5P6S4R3?
यदि P का अर्थ ×, R का अर्थ +, T का अर्थ ÷ और S का अर्थ – है, तो 35T5P6S4R3 का मान क्या है?
40
25
41
32
Ans : (c) 35 T 5 P 6S 4R 3 = ?
चिन्ह परिवर्तित करने पर,
= 35 ÷ 5 × 6 – 4 + 3
= 42 – 1
= 41
Question 5:
'वेदना' में कौन-सा प्रत्यय है?
आना
दना
वदन
अना
वेदना में 'अना' प्रत्यय है। 'अना' प्रत्यय से बने शब्द-घटना, तुलना, वन्दना, वेदना आदि। यह कृत प्रत्यय का उदाहरण है।
Question 6:
Which of the following key combinations can be used to enter multi-line text in a cell of a worksheet?
एक वर्कशीट के सेल में निम्नलिखित में से कौन से की (key) संयोजन का इस्तेमाल मल्टी-लाइन टेक्स्ट दर्ज करने के लिए किया जा सकता है ?
Enter
Shift + Enter
Alt + Enter
Ctrl + Enter
Alt+Enter एक की-बोर्ड शॉर्टकट है जिसका उपयोग एक्सेल में एक नई लाइन बनाने के लिए किया जाता है।
एम एस एक्सेल शॉर्टकट की
सेल चयन (Cell Selection)
Shift + Left Arrow - चुने हुए cell के बायें स्थित सभी cell का चयन
Shift + Right Arrow - चुने हुए cell को दायें स्थित सभी cell का चयन
Shift+Space bar - पूरे रो का चयन
Ctrl + Space - पूरे कॉलम का चयन
Ctrl + A - पूरी वर्कशीट का चयन
Question 7:
________ is a suitable method for irrigation of undulating land and sandy soil.
________ लहरदार भूमि और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए उपयुक्त विधि है।
सीमा पट्टी Border strip
नाली विधि Drain method
फौवारा Fountain
मेड़बंदी Bunding
लहरदार भूमि और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए और रेतीली मिट्टी की सिंचाई के लिए फौवारा (Sprinkler) सिंचाई विधि सबसे उपयुक्त होती है। इस विधि से सिंचाई में पानी को छिड़काव के रूप में प्रयोग किया जाता है जिससे पानी पौधों एवं जमीन पर बारिश की बूदों के रूप में पड़ता है। पानी की बचत एवं फसलों की उत्पादकता के हिसाब से सिंचाई की यह विधि सबसे अधिक उपयोगी मानी जाती है।
Question 8:
When did the United Province become Uttar Pradesh?
यूनाइटेड प्रॉविंस कब उत्तर प्रदेश बना?
1950
1952
1947
1937
उत्तर प्रदेश के नाम-
1836 से उत्तर-पश्चिमी प्रान्त
1877 से उत्तर-पश्चिमी प्रांत एवं अवध
1902 से आगरा एवं अवध का संयुक्त प्रान्त
1937 से संयुक्त प्रान्त (युनाइटेड प्रॉविन्स)
24 जनवरी 1950 से उत्तर प्रदेश
अतः स्पष्ट है कि 1950 में संयुक्त प्रान्त, उत्तर- प्रदेश बना ।
Question 9:
What is the full form of DDL in terms of computer jargon ?
कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है?
Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज
Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज
Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक
Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज
डीडीएल (Data Definition Language) कमांड के लिए एक मानक है, जो डेटाबेस में विभिन्न संरचनाओं को परिभाषित करता है। डेटा डेफिनीशन लैग्वेज स्टेटमेंट, डेटाबेस आब्जेक्ट्स जैसे टेबल, इडेक्स और यूजर्स को बनाते है। उन्हे संशोधित करना और हटाना डीडीएल का कार्य है।