UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

_______ started the famous Persian festival called 'Nowroz'.

_______ ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की। 

  • शमसुद्दीन क्यूमर्स Shamsuddin Qumars

  • गियासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban

  • नसीरुद्दीन महमूद Nasiruddin Mahmud

  • बगरा खान Bagra Khan

Question 2:

Nil Darpan written by _______ explains the condition of indigo farmers and their exploitation by the British.

_______ द्वारा लिखित नील दर्पण में अंग्रेजों के हाथों नील की खेती करने वाले किसानों की दशा और उनके शोषण की व्याख्या की गयी है। 

  • मुंशी प्रेमचंद Munshi Premchand

  • रवीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore

  • दीनबंधु मित्र Deenbandhu Mitra

  • चंद्र चटर्जी Chandra Chatterjee

Question 3:

Study the following number series and answer the question based on it. All the given numbers are 2-digit numbers.

78 25 96 36 14 45 76 79 39 34 31 38 29 24 26 16 37 43

What will be the sum of all the prime numbers falling in the above series?

निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अध्ययन कीजिए, और उसके आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए । दी गई सभी संख्याएं 2 - अंकीय संख्याएं हैं।

78 25 96 36 14 45 76 79 39 34 31 38 29 24 26 16 37 43

उपरोक्त श्रेणी में आने वाली सभी अभाज्य संख्याओं का योग क्या होगा?

  • 261

  • 219

  • 248

  • 190

Question 4:

The British divided the areas in India into provinces Bengal, Bombay and Madras which are called ______.

अंग्रेजों ने भारत में क्षेत्रों को प्रांतों में विभाजित किया बंगाल, बॉम्बे और मद्रास जिन्हें ______ कहा जाता है। 

  • प्रेसीडेंसी Presidency

  • सेक्टर्स Sectors

  • निर्वाचन क्षेत्र Constituency

  • परगना Pargana

Question 5:

Which of the following software is used for running MP4 files on a computer ? 

कम्प्यूटर पर MP4 फाइलें प्रदर्शित करने के लिए इनमें से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? 

  • Windows Media Player / विंडोज मीडिया प्लेयर

  • MS-Word/ (एम एस वर्ड) 

  • Adobe Acrobat / एडॉब एक्रोबैट 

  • MS Offfic / एम एस ऑफिस 

Question 6:

Nabakalebara is a ritual in which the wooden idols of Lord Jagannath, Balabhadra, Subhadra and Sudarshan are regularly renovated. Where is the Nabakalebara Rath Yatra organized?

नवकलेवर एक अनुष्ठान है जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की काष्ठ प्रतिमाओं का नियमित नवीनीकरण किया जाता है। नवकलेवर रथ यात्रा का आयोजन कहां किया जाता है ? 

  • वृंदावन Vrindavan

  • सोमनाथ Somnath

  • मथुरा Mathura

  • पुरी Puri

Question 7:

Protium, deuterium and tritium are placed in which of the following categories?

प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्राइटियम को निम्नलिखित में से किसकी श्रेणी में रखा गया है? 

  • आइसोकोर Isochore

  • आइसोमर Isomer

  • आइसोबार Isobar

  • आइसोटोप Isotope

Question 8:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation and balance it.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन कीजिए।

34 * 7 * 9 * 3

  • + = –

  • – = ×

  • = × –

  • – × =

Question 9:

At the same rate of simple interest, Raghav lends Rs 7500 to Gopal for three years and Rs 5000 to Sachin for four years and receives Rs 3570 as interest from both. Find the interest paid by Sachin.

साधारण ब्याज की समान दर पर राघव, गोपाल को तीन वर्ष के लिए 7500 रु. और सचिन को चार वर्ष के लिए 5000 रु. उधार देता है और दोनों से ब्याज के रूप में 3570 रु. प्राप्त करता है। सचिन द्वारा दिया गया ब्याज ज्ञात करें।

  • 1500 रु.

  • 1580 रु.

  • 1680 रु.

  • 1600 रु.

Question 10:

If South-East becomes North and North-East becomes West and the rest of the directions are changed in the same order, what will South become?

यदि दक्षिण - पूर्व, उत्तर और पूर्वोत्तर (उत्तर-पूर्व), पश्चिम बन जाता है और बाकि दिशाएं भी इसी क्रम में बदल जायें, तो दक्षिण क्या बन जायेगा?

  • उत्तर-पूर्व / North-East

  • उत्तर / North

  • दक्षिण-पश्चिम / South-West

  • दक्षिण / South

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.