UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
If the first term of an arithmetic progression is 1248 and the last term is 1413, then find the sum of its first 34 terms.
यदि एक समांतर श्रेणी का प्रथम पद 1248 और अंतिम पद 1413 है, तो उसके प्रथम 34 पदों का योगफल ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Choose the different figure from the given figures-
दी गई आकृतियों में से भिन्न आकृति का चयन करें-
Question 3:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।
'आत्मा की मृत्यु पर विजय ही मोक्ष है" ऐसा किसका मानना है?
Question 4:
Replace the question mark with an option that follows the same logic used in the first pair
प्रश्नवाचक चिह्न को उस विकल्प से बदलें, जो पहले युग्म में प्रयुक्त समान तर्क का अनुसरण करता हो
JP : LR :: DU : ??
Question 5:
Statements: / कथन :
कुछ शहर, कस्बे हैं। / Some cities are towns.
सभी कस्बे, राज्य हैं। / All towns are states.
सभी शहर, महाद्वीप हैं। / All cities are continents.
Conclusions: / निष्कर्ष :
(i) कुछ शहर, राज्य हैं। / Some cities are states.
(ii) कुछ महाद्वीप, कस्बे हैं। / Some continents are towns.
Question 6:
Find the next number in the following series?
निम्न श्रृंखला की अगली संख्या ज्ञात कीजिए ?
12, 23, 45, 78, .............?
Question 7:
Directions :-
Study the following graph and answer the questions below.
Number of cars produced by three companies (A, B, C) during five years (2001, 2002, 2003, 2004 and 2005).
वर्ष 2003 के दौरान तीनों कंपनी द्वारा उत्पादित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 8:
There is a certain relationship between K22P and M26N. The same relationship exists between O30L and Q34J. Based on the same logic, S38H will be related to which of the following?
K22P और M26N के बीच एक निश्चित संबंध है। O30L और Q34J के बीच भी वही संबंध है। समान तर्क के आधार पर, S38H निम्नलिखित में से किससे संबंधित होगा ?
Question 9:
निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?
Question 10:
What will be written in place of question mark in the given series?
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या लिखा जाएगा?
C3F6M13O15?14