UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

Which number will correctly complete the relationship given below?

कौन सी संख्या नीचे दिए गए संबंध को सही तरीके से पूर्ण करेगी ?

120 : 168 :: 288 : ?

  • 359

  • 360

  • 362

  • 358

Question 2:

'आपके घर मैं स्वयं आया था।' इस वाक्य में अधोरेखित शब्दों का सर्वनाम का प्रकार लिखिए।

  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • निजवाचक सर्वनाम

  • निश्चयवाचक सर्वनाम

  • संबंधवाचक सर्वनाम

Question 3:

During a morning walk, Atul walks at a speed of 8 km/h for 45 minutes and takes 15 rounds of a park. Shekhar takes 10 rounds of the same park in 40 minutes. What is Shekhar's speed in km/h 003?

सुबह की सैर के दौरान, अतुल 8 किमी./घं. की चाल से 45 मिनट तक चलता है और एक पार्क के 15 चक्कर लगाता है। शेखर उसी पार्क के 10 चक्कर 40 मिनट में लगाता है। किमी./घं. 003 में शेखर की चाल कितनी है?

  • 7.2

  • 6

  • 7.5

  • 6.75

Question 4:

इनमें से 'खोज' का अनेकार्थी शब्द कौन-सा नहीं है ?

  • जिज्ञासा

  • इच्छापूर्ति

  • अनुसंधान

  • तलाश

Question 5:

'A + B' means 'A is the mother of B'.

'A – B' means 'A is the wife of B'.

'A × B' means 'A is the brother of B'.

'A + B' means 'A is the husband of B'.

'A + B' का मतलब है ' A माता है B की।

'A – B' का मतलब है ' A पत्नी है B की ' ।

'A × B' का मतलब है ' A भाई है B का ' |

'A + B ' का मतलब है ' A पति है B का ' |

If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?

अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या संबंध है ?

  • दामाद / Son-in-law

  • भाई / Brother

  • पिता / Father

  • ससुर / Father-in-law

Question 6:

Each of the questions below consists of a statement followed by two arguments 1 and 2. You have to decide which of the arguments is a 'strong' argument and which is a 'weak' argument.

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन हैं, जिसके बाद दो तर्क 1 और 2 दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कौन सा तर्क एक 'प्रबल' तर्क है और कौन सा एक 'दुर्बल' तर्क है?

Give answer : / उत्तर दीजिए :

If only argument 1 is strong.

यदि केवल तर्क 1 प्रबल है।

If only argument 2 is strong.

यदि केवल तर्क 2 प्रबल है।

If either 1 or 2 is strong.

यदि या तो 1 या 2 प्रबल है।

If neither 1 nor 2 is strong. and

यदि न तो 1 और न ही 2 प्रबल है। और

If both 1 and 2 are strong.

यदि 1 और 2 दोनों प्रबल हैं।

कथन :

Should hunting of wild animals be banned?

क्या जंगली जानवरों के शिकार पर प्रतिबंध होना चाहिए?

तर्क :

1. Yes, it may lead to extinction of particular species.

1. हाँ, इसके कारण विशेष प्रजातियां विलुप्त हो सकती है।

2. No, it provides a cheap source of meat.

2. नहीं, यह मांस का सस्ता स्रोत प्रदान करता है।

  • D

  • B

  • C

  • A

Question 7:

Which of the following statements is/are true? 

निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सत्य है? 

(i)When you delete an e-mail from the Trash folder, the contents will be deleted permanently.जब आप ट्रैश फोल्डर से ई-मेल हटाते हैं, तो सामग्री स्थायी रूप से हटा दी जाएगी। 

(ii) E-mails from senders in your whitelist always go to your Inbox / आपकी वाइटलिस्ट में प्रेषकों के ई-मेल हमेशा आपके इनबॉक्स में जाते है। 

  • Neither (i) nor (ii) / न तो (i) और न ही (ii)

  • Only (ii) / केवल (ii) 

  • Only (i) / केवल (i) 

  • Both (i) and (ii)/ दोनों (i) और (ii) 

Question 8:

What day of the week was it on 7 January 2011?

7 जनवरी 2011 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?

  • मंगलवार / Tuesday

  • शुक्रवार / Friday

  • बुधवार / Wednesday

  • सोमवार / Monday

Question 9:

Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary.

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।

1. Elephant

2. Cow

3. Amoeba

4. Ant

  • 4, 2, 3, 1

  • 1, 2, 4, 3

  • 3, 4, 2, 1

  • 2, 3, 1, 4

Question 10:

Which of the following districts of Uttar Pradesh is surrounded by other districts of this state (i.e., does not share a border with any other state or country)?

उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला इस  राज्य के अन्य जिलों से घिरा हुआ है (यानी, किसी भी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है)? 

  • सहारनपुर Saharanpur

  • हरदोई Hardoi

  • ललितपुर Lalitpur

  • देवरिया Deoria

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.