समूहवाचक संज्ञा - वस्तुओं का समूह - ढेर, श्रृंखला, गुच्छा, पुंज, इत्यादि।
व्यक्तियों का समूह - सभा, समिति, संघ, परिवार, झुण्ड, भीड़, कक्षा इत्यादि।
Question 2:
Pattachitra style of painting is the oldest and most popular art of which of the following states?
चित्रकला की पट्टचित्र शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है?
राजस्थान Rajasthan
ओडिशा Odisha
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
बिहार Bihar
चित्रकला की पट्टचित्र शैली ओडिशा के सबसे पुराने एवं लोकप्रिय रूपों में से एक है। पट्टचित्र का नाम संस्कृत शब्दों 'पट्ट' (कैनवास / कपड़ा) और 'चित्र' (चित्रण करना) से लिया गया है। पट्टचित्र कैनवास पर की जाने वाली ऐसी चित्रकला है जिसमें समृद्ध रंगों का प्रयोग, रचनात्मक रूपांकन और डिजाइनों तथा सरल विषयों का चित्रण किया जाता है। इस चित्रकारी में जगन्नाथ मंदिर का चित्रण, कृष्ण लीला का चित्रण तथा भगवान विष्णु के दस अवतारों का चित्रण प्रमुख है। ध्यातव्य है कि पट्टचित्र शैली को भौगोलिक संकेतक प्राप्त है।
Question 3:
What day of the week was it on 7 January 2011?
7 जनवरी 2011 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
शुक्रवार / Friday
सोमवार / Monday
मंगलवार / Tuesday
बुधवार / Wednesday
Question 4:
In which year the 11th Fundamental Duty was added to the Indian Constitution?
भारतीय संविधान में 11वें मौलिक कर्तव्य को किस वर्ष में जोड़ा गया ?
2012
2004
2002
1998
भारतीय संविधान के 86वें संविधान संशोधन, 2022 द्वारा 11वें मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया, जिसमें कहा गया कि यदि माता-पिता या संरक्षक है तो वे छह वर्ष से चौदह वर्ष तक आयु वाले अपने यथा स्थिति बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।
Question 5:
How many such numbers are there between 500 and 900 including these which are exactly divisible by 12, 15, 20 and 30?
500 और 900 को सम्मिलित करते हुए, इनके बीच ऐसी कुल कितनी ऐसी संख्याएं हैं, जो 12, 15, 20 और 30 इन सभी संख्याओं से पूर्णतः विभाज्य हैं ?
7
6
4
5
Question 6:
'भावुक' का सन्धि-विच्छेद क्या होगा?
भौ + उक
भावु + क
भाव + उक
भा + वुक
भावुक का संधि विच्छेद भौ + उक होता है। इसमें अयादि संधि है। जब ए, ऐ, ओ, औ के बाद कोई स्वर आता है, तो ए का अय, ऐ का आय, ओ का अव् तथा औ का आव् हो जाता है।
जैसे- नयन = ने + अन,
पवन = पो + अन ।
Question 7:
Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation and balance it.
निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन कीजिए।
34 * 7 * 9 * 3
= × –
+ = –
– × =
– = ×
Ans. (b) : 34 * 7 * 9 * 3
विकल्प (b) के चिन्हों को क्रमशः * के स्थान पर लिखने पर-
34 – 7 = 9 × 3
27 = 27
अतः विकल्प (b) सही है ।
Question 8:
Which of the following devices is used for applications like computer Aided Design (CAD) ?
निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) जैसे एप्लीकेशनों के लिए किया जाता है ?
Scanner / स्कैनर
Platter / प्लॉटर
Pantograph/पैंटोग्राफ
Speaker / स्पीकर
प्लाटर प्रिंटर की तरह हार्डकॉपी देने वाला एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखा चित्र व ग्राफ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग, वास्तुविद, भवन निर्माण, सिटीप्लानिंग, मानचित्र बनाने कैड (CAD), कैम (CAM) आदि में किया जाता है। प्लॉस्टर के दो मुख्य प्रकार उपलब्ध हैं यथा ड्रम प्लास्टर और समतल प्लास्टर।
Question 9:
Which of the following is the best source of fresh water?
निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी का सबसे अच्छा स्रोत है?
नदी River
महासागर Ocean
खारा पानी Salt water
सागर Sea
पृथ्वी पर जलमण्डल का लगभग 97% भाग खारे पानी के रूप में समुद्रों में मौजूद है, जबकि लगभग 3% जल ही मीठे जल के रूप में उपलब्ध है। जिसका लगभग दो तिहाई भाग हिमनद के रूप में पहाड़ों तथा ध्रुवीय क्षेत्रों में हिम चादरों अथवा हिमटोपियों के रूप में मौजूद है जबकि मीठे जल का शेष भाग नदियों, भूमिगत जल, झीलों इत्यादि के रूप में मौजूद है।
अतः उपरोक्त प्रश्न के अनुसार मीठे पानी का स्रोत नदी होगा।
Question 10:
Pipes A and B can empty a full tank in 36 and 45 minutes respectively, while pipe C alone can fill the tank in 15 minutes. Pipes B and C are opened together for 15 minutes and then both are closed and A is opened. Pipe A will empty the tank in ……….. (minutes).
पाइप A और B, किसी भरी हुई टंकी को क्रमश: 36 और 45 मिनट में खाली कर सकते हैं, जबकि पाइप C अकेले टंकी को 15 मिनट में भर सकता है। B और C को एक साथ 15 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर दोनों को बंद कर दिया जाता है और A को खोला जाता है। पाइप A, टंकी को ……….. (मिनट में) खाली करेगा।