UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

According to Article 80 of the Indian Constitution, the maximum number of members in the Rajya Sabha in India is _________.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, भारत में राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या _________होती है। 

  • 122 

  • 250 

  • 542

  • 475

Question 2:

When was the Food Corporation of India established?

भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी? 

  • 25 जनवरी, 1966 25 January, 1966

  • 14 जनवरी, 1965 14 January, 1965

  • 5 जनवरी, 1962 5 January, 1962

  • 1 जनवरी, 1960 1 January, 1960

Question 3:

Vacuum tubes were replaced by transistors in:

वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर से स्थानान्तरित किये गये थे, में – 

  • third generation computers / तीसरी पीढ़ी कम्प्यूटर 

  • first generation computers / पहली पीढ़ी कम्प्यूटर

  • fourth generation computers /चौथी पीढ़ी कम्प्यूटर

  • second generation computers / दूसरी पीढ़ी कम्प्यूटर

Question 4:

How many such numbers are there between 500 and 900 including these which are exactly divisible by 12, 15, 20 and 30?

500 और 900 को सम्मिलित करते हुए, इनके बीच ऐसी कुल कितनी ऐसी संख्याएं हैं, जो 12, 15, 20 और 30 इन सभी संख्याओं से पूर्णतः विभाज्य हैं ?

  • 7

  • 4

  • 6

  • 5

Question 5:

Nine persons named 1 to 9 are sitting in a straight row facing north. 8 is seated in the middle of the row, and to his immediate left and immediate right are 5 and 1 respectively. 9 is seated at one of the ends, and to his immediate right is 2. There are only five persons between 2 and 3. 3 is seated between 7 and 6. 1 and 7 are seated immediately next to each other. How many persons are there between 4 and 6?

1 से 9 तक नामांकित नौ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। 8 पंक्ति के मध्य में बैठा है, और उसके बाईं ओर ठीक बगल में, और दाईं ओर ठीक बगल में क्रमशः 5 और 1 हैं। 9 किसी एक सिरे पर बैठा है, और उसके दाईं ओर ठीक बगल में 2 है। 2 और 3 के बीच केवल पांच व्यक्ति हैं। 3, 7 और 6 के बीच में बैठा है। 1 और 7 एक दूसरे के ठीक बगल में बैठे हैं। 4 और 6 के बीच कितने व्यक्ति हैं?

  • पांच / five

  • एक / one

  •  चार / four

  • दो / two

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र  समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से  छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।

देह-व्याधि के निराकरण के बारे में संघमित्र का क्या विचार था ?

  • संघमित्र शरीर को व्याधि-मुक्त मानते थे ।

  • संघमित्र जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास रखते थे ।

  • संघमित्र के अनुसार देह-व्याधियों से मुक्ति संभव नहीं थी।

  • संघमित्र देह व्याधि से मुक्ति भगवान की शरण से मानते थे ।

Question 7:

Some animals give birth to children and some lay eggs which later take the form of children, animals giving birth in the form of children are known by what name?

कुछ जानवर बच्चों को जन्म देते है और कुछ अंडे देते हैं जो बाद में बच्चों का रूप ले लेते हैं, बच्चे के रूप में जन्म देने वाले जानवरों को किस नाम से जाना जाता है? 

  • अंडज (ओविपरस) जानवर Oviparous animals

  • जरायुज (वाइविपरस) जानवर Viviparous animals

  • प्राक्केंद्रक (प्रोकेरीयोट) जानवर Prokaryote animals

  • सुकेंद्रित (युकेरियोट) जानवर Eukaryote animals

Question 8:

The letters of the name of a fruit are H, I, T, L, I and C. If the letters are rearranged correctly, what will be the last letter of the word thus formed?

किसी फल के नाम के अक्षर H, I, T, L, I और C है। यदि अक्षरों को सही ढंग से पुनर्व्यवस्थित किया जाए, तो इस प्रकार बने शब्द का अंतिम अक्षर क्या होगा?

  • I

  • L

  • C

  • T

Question 9: UP Police ASI (23 June 2024) 3

  • a

  • d

  • b

  • c

Question 10:

The ratio of three numbers is 1/4 : 1/5 : 1/3. The difference between the largest number and the smallest number is 800. Find the sum of the three numbers.

तीन संख्याओं का अनुपात है। सबसे बड़ी1/4 : 1/5 : 1/3.  संख्या और सबसे छोटी संख्या के बीच अंतर 800 है। तीनों संख्याओं का योगफल ज्ञात करें।

  • 5700

  • 4500

  • 5800

  • 4700

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.