The word 'Republic' used in the Preamble of the Constitution of India indicates.
भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble) मे प्रयुक्त शब्द 'गणतन्त्र' सूचित करता है।
कि देश का प्रधान वंशागत है That the head of the country is hereditary
कि देश का प्रधान संवैधानिक शासक है That the head of the country is a constitutional ruler
कि देश का प्रधान, निर्वाचित प्रतिनिधि है That the head of the country is an elected representative
ऊपर का कोई नहीं None of the above
एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है- राजशाही और गणतंत्र । राजशाही व्यवस्था में राज्य का प्रमुख (आमतौर पर राजा या रानी) उत्तराधिकारिता के माध्यम से पद पर आसीन होता है, जैसा कि ब्रिटेन में। वही गणतंत्र में राज्य प्रमुख हमेशा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से एक निश्चित समय के लिए चुनकर आता है, जैसे- अमेरिका ।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में गणतंत्र का अर्थ यह है कि भारत का प्रमुख अर्थात् राष्ट्रपति चुनाव के जरिए सत्ता में आता है। उसका चुनाव पाँच वर्ष के लिए अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है ।
Question 2:
Statements: / कथन :
कुछ शहर, कस्बे हैं। / Some cities are towns.
सभी कस्बे, राज्य हैं। / All towns are states.
सभी शहर, महाद्वीप हैं। / All cities are continents.
Conclusions: / निष्कर्ष :
(i) कुछ शहर, राज्य हैं। / Some cities are states.
(ii) कुछ महाद्वीप, कस्बे हैं। / Some continents are towns.
B
C
D
A
Question 3:
'ब्राह्मी' से कौन सी लिपि की उत्पत्ति हुई है?
कैथी
देवनागरी
खरोष्ठी
गुरमुखी
'ब्राह्मी' से देवनागरी लिपि की उत्पत्ति हुई है। यह एक आक्षरिक लिपि है, जो बायें से दायें लिखी जाती है। पंजाबी भाषा की लिपि 'गुरूमुखी लिपि' है। 'कैथी' एक ऐतिहासिक लिपि है, जिसका प्रयोग मध्यकालीन भारत में प्रमुख रूप से उत्तर-पूर्व भारत (उत्तर प्रदेश एवं बिहार) में किया जाता था। कुछ विद्वान इसे 'बिहारी लिपि' का नाम देते हैं। 'खरोष्ठी लिपि' प्राचीन समय में प्रचलित लिपियों में से एक है, जो दायें से बायें लिखी जाती है। शाहबाज गढ़ी व मानसेरा में स्थित अशोक के अभिलेखों में इसका प्राचीनतम नमूना प्राप्त होता है।
Question 4:
"जयद्रथ वध" किसकी रचना है?
सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
मैथिलीशरण गुप्त
जयशंकर प्रसाद
सुमित्रानंदन पंत
‘जयद्रथ वध' मैथिलीशरण गुप्त की रचना है।
रचनाकार रचना
जयशंकर प्रसाद वनमिलन, शोकोच्छ्वास, अयोध्या का उद्धार, वभ्रुवाहन, कानन - कुसुम आदि ।
सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला बेला, आराधना, नये पत्ते, गीतगुंज, सांध्य काकली, अनामिका, परिमल आदि ।
हिंदी-उर्दू मिश्रित भाषा हिन्दुस्तानी भाषा का रूप है।
Question 6:
Which of the following is not a valid category of impact printers?
निम्नलिखित में से कौन उचित प्रकार का इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?
Band printers / बैण्ड प्रिंटर
Chain printers / चैन प्रिंटर
Ink-jet printers / इंक जेट प्रिंटर
Line printers / लाइन प्रिंटर
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटिंग में प्रिंट हैड या कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है। इसमें लेजर प्रिंटिंग द्वारा प्रिंटिंग की जाती है, जो प्रभावी प्रिंटर की मान्य श्रेणी नहीं है । इंक- जेट प्रिंटर में प्रिंट हैड या कागज के मध्य संपर्क नहीं होता है ।
Question 7:
Which of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series
नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा
c – ab – ca – bc – a
abcb
bacb
bcab
cbac
उत्तर - (d)
दी गई श्रृंखला निम्नवत् होगी-
cca, bbc, aab, cca
अतः रिक्त स्थान पर समूह cbac होगा।
Question 8:
In which year the 'Maternity Benefit Act' was enacted by the Indian Parliament?
भारतीय संसद द्वारा 'मातृत्व लाभ अधिनियम' किस वर्ष अधिनियमित किया गया था ?
1981
1961
1991
1971
Ans. (d) : भारतीय संसद द्वारा 'मातृत्व लाभ अधिनियम' वर्ष 1961 में अधिनियमित किया गया था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में मातृत्व लाभ विधेयक 2016 के जरिए मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 में संशोधन को अपनी स्वीकृति दे दी है ।
दो बच्चों के लिए मातृत्व लाभ की सुविधा 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह और दो से अधिक बच्चों के लिए 12 सप्ताह का मातृत्व लाभ है।
Question 9:
A trader sells two items at the rate of Rs 14784 per item. If he makes a profit of 12% on one item and a loss of 12% on the other item, then what will be the value of loss (in Rs)?
एक व्यापारी दो वस्तुओं को 14784 रु. प्रति वस्तु के दाम पर बेचता है। यदि उसे एक वस्तु पर 12% का लाभ तथा दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है, तो हानि का मान (रु. में) क्या होगा ?
300
368
432
498
Question 10:
If the rate of interest is 5% per annum and in case of compound interest, the interest is compounded annually, then what will be the difference between the compound interest and simple interest received on a sum of Rs 5000 in 2 years?
यदि ब्याज दर 5% वार्षिक है और चक्रवृद्धि ब्याज के मामले में, ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित होता है, तो 5000 रु. की धनराशि पर 2 वर्षों में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर क्या होगा ?