UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

Nine persons named 1 to 9 are sitting in a straight row facing north. 8 is seated in the middle of the row, and to his immediate left and immediate right are 5 and 1 respectively. 9 is seated at one of the ends, and to his immediate right is 2. There are only five persons between 2 and 3. 3 is seated between 7 and 6. 1 and 7 are seated immediately next to each other. How many persons are there between 4 and 6?

1 से 9 तक नामांकित नौ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। 8 पंक्ति के मध्य में बैठा है, और उसके बाईं ओर ठीक बगल में, और दाईं ओर ठीक बगल में क्रमशः 5 और 1 हैं। 9 किसी एक सिरे पर बैठा है, और उसके दाईं ओर ठीक बगल में 2 है। 2 और 3 के बीच केवल पांच व्यक्ति हैं। 3, 7 और 6 के बीच में बैठा है। 1 और 7 एक दूसरे के ठीक बगल में बैठे हैं। 4 और 6 के बीच कितने व्यक्ति हैं?

  • पांच / five

  • एक / one

  • दो / two

  •  चार / four

Question 2:

During a morning walk, Atul walks at a speed of 8 km/h for 45 minutes and takes 15 rounds of a park. Shekhar takes 10 rounds of the same park in 40 minutes. What is Shekhar's speed in km/h 003?

सुबह की सैर के दौरान, अतुल 8 किमी./घं. की चाल से 45 मिनट तक चलता है और एक पार्क के 15 चक्कर लगाता है। शेखर उसी पार्क के 10 चक्कर 40 मिनट में लगाता है। किमी./घं. 003 में शेखर की चाल कितनी है?

  • 7.2

  • 6

  • 6.75

  • 7.5

Question 3:

निम्नलिखित में सकर्मक क्रिया छाँटिए :

  • मुस्कुराना

  • लिखना

  • चलना

  • सोना

Question 4:

Which of the following types of memory must be continually refreshed in order to maintain the data?

डेटा को बनाए रखने बनाए रखने के लिए, निम्नलिखित में से किस प्रकार की मेमोरी को लगातार रीफ्रेश किया जाना चाहिए? 

  • PROM 

  • DRAM 

  • SRAM 

  • ROM 

Question 5:

The Supreme Court held in the case of ........... that "Triple Talaq is not an essential faith of Muslim practice".

सर्वोच्च न्यायालय ने ...........के मामले में माना था कि "तीन तलाक मुसलमानों की प्रथा की एक अनिवार्य आस्था नहीं है"। 

  • हुसैनारा खातून और अन्य बनाम गृह सचिव, बिहार राज्य Hussainara Khatoon and others vs Home Secretary, State of Bihar

  • मो. अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम और अन्य Mohd. Ahmed Khan vs Shah Bano Begum and others

  • अजय बंसल बनाम भारत संघ Ajay Bansal vs Union of India

  • शायरा बानो बनाम भारत संघ Shayara Bano vs Union of India

Question 6:

Choose the correct conclusion that can be drawn from the statements given below.

नीचे दिए गए कथनों से निकाले जा सकने वाले सही निष्कर्ष का चयन कीजिए।

UP Police ASI (23 June 2024) 3

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 7:

By default, how is text horizontally aligned inside a cell in Excel? 

एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अंदर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है? 

  • None of these / इनमें से कोई नहीं 

  • Center aligned / सेन्टर एलाइन्ड

  • Right aligned / राइट एलाइन्ड

  • Left aligned / लेफ्ट एलाइन्ड

Question 8:

The Vedas are considered to be the first literary record of the Indo-Aryan civilization. The names of the four Vedas included in it are Rigveda, Samaveda, Yajurveda and ______.

वेदों को इंडो-आर्यन सभ्यता का सर्वप्रथम साहित्यिक अभिलेख माना जाता है। इसमें शामिल चार वेदों के नाम ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और ______ हैं। 

  • आयुर्वेद Ayurveda

  • धनुर्वेद Dhanurveda

  • अथर्ववेद Atharvaveda

  • शिल्पवेद Shilpaveda

Question 9:

निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?

Question 10:

If a mirror is placed below the figure, then select the correct mirror image of the given figure.

अगर एक दर्पण को आकृति के नीचे रखा जाए, तो दिए गए चित्र की सही दर्पण छवि का चयन करें।

UP Police ASI (23 June 2024) 5

  • d

  • c

  • a

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.