UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
Nine persons named 1 to 9 are sitting in a straight row facing north. 8 is seated in the middle of the row, and to his immediate left and immediate right are 5 and 1 respectively. 9 is seated at one of the ends, and to his immediate right is 2. There are only five persons between 2 and 3. 3 is seated between 7 and 6. 1 and 7 are seated immediately next to each other. How many persons are there between 4 and 6?
1 से 9 तक नामांकित नौ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। 8 पंक्ति के मध्य में बैठा है, और उसके बाईं ओर ठीक बगल में, और दाईं ओर ठीक बगल में क्रमशः 5 और 1 हैं। 9 किसी एक सिरे पर बैठा है, और उसके दाईं ओर ठीक बगल में 2 है। 2 और 3 के बीच केवल पांच व्यक्ति हैं। 3, 7 और 6 के बीच में बैठा है। 1 और 7 एक दूसरे के ठीक बगल में बैठे हैं। 4 और 6 के बीच कितने व्यक्ति हैं?
Question 2:
During a morning walk, Atul walks at a speed of 8 km/h for 45 minutes and takes 15 rounds of a park. Shekhar takes 10 rounds of the same park in 40 minutes. What is Shekhar's speed in km/h 003?
सुबह की सैर के दौरान, अतुल 8 किमी./घं. की चाल से 45 मिनट तक चलता है और एक पार्क के 15 चक्कर लगाता है। शेखर उसी पार्क के 10 चक्कर 40 मिनट में लगाता है। किमी./घं. 003 में शेखर की चाल कितनी है?
Question 3:
निम्नलिखित में सकर्मक क्रिया छाँटिए :
Question 4:
Which of the following types of memory must be continually refreshed in order to maintain the data?
डेटा को बनाए रखने बनाए रखने के लिए, निम्नलिखित में से किस प्रकार की मेमोरी को लगातार रीफ्रेश किया जाना चाहिए?
Question 5:
The Supreme Court held in the case of ........... that "Triple Talaq is not an essential faith of Muslim practice".
सर्वोच्च न्यायालय ने ...........के मामले में माना था कि "तीन तलाक मुसलमानों की प्रथा की एक अनिवार्य आस्था नहीं है"।
Question 6:
Choose the correct conclusion that can be drawn from the statements given below.
नीचे दिए गए कथनों से निकाले जा सकने वाले सही निष्कर्ष का चयन कीजिए।
Question 7:
By default, how is text horizontally aligned inside a cell in Excel?
एक्सेल में डिफॉल्ट सेल के अंदर टेक्स्ट क्षैतिज रूप से कैसे एलाइन होता है?
Question 8:
The Vedas are considered to be the first literary record of the Indo-Aryan civilization. The names of the four Vedas included in it are Rigveda, Samaveda, Yajurveda and ______.
वेदों को इंडो-आर्यन सभ्यता का सर्वप्रथम साहित्यिक अभिलेख माना जाता है। इसमें शामिल चार वेदों के नाम ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और ______ हैं।
Question 9:
निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?
Question 10:
If a mirror is placed below the figure, then select the correct mirror image of the given figure.
अगर एक दर्पण को आकृति के नीचे रखा जाए, तो दिए गए चित्र की सही दर्पण छवि का चयन करें।