प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य में लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का शुभारम्भ किया?
In which state did the Prime Minister inaugurate the Lara Super Thermal Power Station ?
कर्नाटक | Karnataka
झारखण्ड | Jharkhand
छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh
उत्तरप्रदेश | Uttar Pradesh
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के प्रथम चरण का उद्घाटन किया, साथ ही परियोजना के दूसरे चरण (1,600 मेगावा) की आधारशिला रखी.
लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन NTPC (National Thermal Power Corporation) द्वारा बनाया गया है.
> प्रस्तावित कुल क्षमता - 3200 मेगावाट
> इस थर्मल पॉवर प्लांट में कोयले की आपूर्ति तलाईपल्ली कोयला ब्लॉक, रायगढ़ से की जाएगी
अन्य परियोजना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने की
> साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तीन प्रमुख, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपये से अधिक है.
> इन परियोजनाओं में South Eastern Coalfields Limited के दीपका क्षेत्र में दीपका OCP कोल हैंडलिंग प्लांट और South Eastern Coalfields Limited के रायगढ़ क्षेत्र में छाल और बरौद OCP कोल हैंडलिंग प्लांट शामिल है.
Question 2:
Who among the following was the first Governor of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल इनमें से कौन था ?
के. एम. मुंशी K. M. Munshi
सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu
सुचेता कृपलानी Sucheta Kriplani
वी.वी. गिरि V.V. Giri
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। 15 अगस्त, 1947 को संयुक्त प्रांत के प्रथम राज्यपाल के रूप में सरोजिनी नायडू को नियुक्त किया गया। जबकि 24 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल के रूप में होर्मासजी फिरोजशाह मोदी को नियुक्त किया गया । सुचेता कृपलानी राज्य तथा देश की पहली महिला मुख्यमंत्री थी। वी.वी. गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति थे तथा के. एम. मुंशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे ।
Question 3:
Which of the following districts of Uttar Pradesh is surrounded by other districts of this state (i.e., does not share a border with any other state or country)?
उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला इस राज्य के अन्य जिलों से घिरा हुआ है (यानी, किसी भी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है)?
हरदोई Hardoi
देवरिया Deoria
ललितपुर Lalitpur
सहारनपुर Saharanpur
उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला किसी अन्य राज्य या देश के साथ सीमा साझा नहीं करता है। हरदोई जिसके पूर्व में सीतापुर, पश्चिम में फर्रुखाबाद, उत्तर में लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, दक्षिण में उन्नाव व लखनऊ जिलों से घिरा हुआ है।
Question 4:
Which of the following is not a district in Uttar Pradesh-
इनमें से कौन-सा उत्तर प्रदेश में एक जिला नहीं है-
अमेठी Amethi
मेरठ Meerut
बस्ती Basti
देहरादून Dehradun
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 75 जिलें हैं, जिनमें से अमेठी, बस्ती, एवं मेरठ जिलें उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आते हैं। जबकि देहरादून उत्तराखण्ड राज्य का एक जिला है। 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य को विभाजित करके उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था, उस समय देहरादून को उत्तराखण्ड की अंतरिम राजधानी बनाया गया था ।
Question 5:
6th Khelo India Youth Games 2023 की पदक तालिका में पहले स्थान पर कौन सा राज्य रहा ?
Which state ranked first in the medal tally of the 6th Khelo India Youth Games 2023?
तमिलनाडु | Tamil Nadu
महाराष्ट्र | Maharashtra
हरियाणा | Haryana
मध्य प्रदेश | Madhya Pradesh
6th Khelo India Youth Games 2023 का आयोजन जनवरी 2024 में तमिलनाडु राज्य में किया गया
महाराष्ट्र राज्य सर्वाधिक पदक जीतकर पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा |
पदक तालिका | Medal Table –
6th Khelo India Youth Games 2023
आयोजन - 19 से 31 जनवरी 2024, तमिलनाडु राज्य के चार शहरो में
शुभंकर - वीरमंगई वेलु नचियार (बहादुर महिला का प्रतीक)
Total sports – 26
नया खेल शामिल - स्क्वैश खेल
शुभारम्भ - नरेंद्र मोदी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स | Khelo India Youth Games
17 वर्ष से कम उम्र के स्कूली छात्रों और 21 वर्ष से कम उम्र के कॉलेज के छात्रों के लिए आयोजित किए जाते हैं।
शुरुआत - 2018
1st - 2018 - Delhi
2nd - 2019 - Maharashtra
3rd - 2020 - Assam
4th - 2021 - Haryana
5th - 2022 - Madhya Pradesh ( 2023 )
6th – 2023 – Tamilnadu ( 2024 )
Question 6:
Which number will correctly complete the relationship given below?
कौन सी संख्या नीचे दिए गए संबंध को सही तरीके से पूर्ण करेगी ?
120 : 168 :: 288 : ?
358
360
362
359
Question 7:
Select the option in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers in the sets given below.
(Note: Operations should be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example - operations on 13 such as addition / subtraction / multiplication etc. should be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोटः संक्रियाएँ संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ - 13 पर की जाने वाली संक्रियाएँ जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है। )
(4, 13, 3)
(4, 19, 5)
(6, 14, 2)
(5, 30, 7)
(1,25, 8)
(18, 28, 2)
Question 8:
In a certain code language if TREE is written as SQDD, then how will CUSHION be written?
किसी निश्चित कूट भाषा में यदि TREE को SQDD लिखा जाता है, तो CUSHION को कैसे लिखा जाएगा?
BVQIPOM
BTRGHNM
DVTIJPO
BTRGJPM
Question 9:
Out of the four words given below, three are alike in some way and one is alike. Choose the alike.
नीचे दिए गए चार शब्दों में से तीन किसी तरह से संगत है और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
क्रिया / Verb
वाक्य / Sentence
संज्ञा / Noun
विशेषण / Adjective
Ans. (d) : किसी वाक्य में संज्ञा, क्रिया और विशेषण निहित होते हैं । अतः विकल्प 'd' सभी विकल्पों से भिन्न हैं ।
Question 10:
In the following question, balance the equation by interchanging two signs.
निम्नलिखित प्रश्न में, दो चिह्नों को परस्पर बदलकर समीकरण को संतुलित करें। 4 × 3 – 6 ÷ 2 + 7 = 8