UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

_______ started the famous Persian festival called 'Nowroz'.

_______ ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की। 

  • नसीरुद्दीन महमूद Nasiruddin Mahmud

  • गियासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban

  • शमसुद्दीन क्यूमर्स Shamsuddin Qumars

  • बगरा खान Bagra Khan

Question 2:

In which year the 'Maternity Benefit Act' was enacted by the Indian Parliament?

भारतीय संसद द्वारा 'मातृत्व लाभ अधिनियम' किस वर्ष अधिनियमित किया गया था ?

  • 1981

  • 1961

  • 1991

  • 1971

Question 3:

In Windows 7, which shortcut key displays the shortcut menu for the selected item?

विंडोज 7 में, कौन सी शॉर्टकट की चयनित वस्तु (आइटम) के लिए शॉर्टकट मेनू प्रदर्शित करती है? 

  • Shif + F10 

  • Alt + F12 

  • Shift + F4 

  • Ctrl + F10 

Question 4:

During a morning walk, Atul walks at a speed of 8 km/h for 45 minutes and takes 15 rounds of a park. Shekhar takes 10 rounds of the same park in 40 minutes. What is Shekhar's speed in km/h 003?

सुबह की सैर के दौरान, अतुल 8 किमी./घं. की चाल से 45 मिनट तक चलता है और एक पार्क के 15 चक्कर लगाता है। शेखर उसी पार्क के 10 चक्कर 40 मिनट में लगाता है। किमी./घं. 003 में शेखर की चाल कितनी है?

  • 7.5

  • 6.75

  • 6

  • 7.2

Question 5:

What is the full form of DDL in terms of computer jargon ? 

कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है? 

  • Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज 

  • Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक

  • Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज

  • Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज 

Question 6:

Who painted the famous painting named 'The Last Supper'?

'द लास्ट सपर' नाम का प्रसिद्ध चित्र किसने चित्रित किया? 

  • माइकल एंजेलो Michelangelo

  • क्लाद मोने Claude Monet

  • लियोनार्डो दा विंची Leonardo da Vinci

  • मोजार्ट Mozart

Question 7:

If the first term of an arithmetic progression is 1248 and the last term is 1413, then find the sum of its first 34 terms.

यदि एक समांतर श्रेणी का प्रथम पद 1248 और अंतिम पद 1413 है, तो उसके प्रथम 34 पदों का योगफल ज्ञात कीजिए।

  • 45250

  • 45237

  • 45235

  • 45236

Question 8:

8 boys A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a square table facing the centre. (Not necessarily in the same order). Two boys are sitting on each side. D is second to the right of A. H and D are sitting on opposite sides. H is either third to the left of D or third to the right of D. A and B are sitting on the same side. E is not the neighbour of H or D. F is not the neighbour of E and H.

8 लड़के A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वर्गाकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं। ( जरूरी नहीं कि उनका क्रम यही हो )। प्रत्येक भुजा पर दो लड़के बैठे हुए हैं। D, A के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। H तथा D सम्मुख भुजाओं पर बैठे हुए हैं। H या तो D के बायीं ओर तीसरे स्थान पर है या D के दायीं ओर तीसरे स्थान पर है। A तथा B समान भुजा पर बैठे हुए हैं। E, H अथवा D का पड़ोसी नहीं है। F, E तथा H का पड़ोसी नहीं है।

Who are the neighbours of E?

E के पड़ोसी कौन हैं?

  • A तथा D

  • C तथा G

  • B तथा D

  • H तथा A

Question 9:

Which of the following software is used for running MP4 files on a computer ? 

कम्प्यूटर पर MP4 फाइलें प्रदर्शित करने के लिए इनमें से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? 

  • MS-Word/ (एम एस वर्ड) 

  • Windows Media Player / विंडोज मीडिया प्लेयर

  • Adobe Acrobat / एडॉब एक्रोबैट 

  • MS Offfic / एम एस ऑफिस 

Question 10:

If a mirror is placed on the shaded line, then which of the following options is the mirror image of the given figure?

यदि एक दर्पण को छायांकित रेखा पर रखा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब है?

UP Police ASI (23 June 2024) 4

  • b

  • c

  • d

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.