UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
According to Article 80 of the Indian Constitution, the maximum number of members in the Rajya Sabha in India is _________.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, भारत में राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या _________होती है।
Question 2:
Select the option in which the relationship between the given numbers is the same as between the numbers in the sets given below.
(Note: Operations should be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example - operations on 13 such as addition / subtraction / multiplication etc. should be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोटः संक्रियाएँ संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ - 13 पर की जाने वाली संक्रियाएँ जैसे- जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है। )
(4, 13, 3)
(4, 19, 5)
Question 3:
Study the following number series and answer the question based on it. All the given numbers are 2-digit numbers.
78 25 96 36 14 45 76 79 39 34 31 38 29 24 26 16 37 43
What will be the sum of all the prime numbers falling in the above series?
निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अध्ययन कीजिए, और उसके आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए । दी गई सभी संख्याएं 2 - अंकीय संख्याएं हैं।
78 25 96 36 14 45 76 79 39 34 31 38 29 24 26 16 37 43
उपरोक्त श्रेणी में आने वाली सभी अभाज्य संख्याओं का योग क्या होगा?
Question 4:
"जयद्रथ वध" किसकी रचना है?
Question 5:
Learner's licence to drive a transport vehicle shall not be issued to a person unless he has held a driving licence for ..........
परिवहन वाहन चलाने के लिए शिक्षु का लाइसेंस (learner's licence) किसी व्यक्ति को तब तक जारी किया जाएगा, जब तक कि उसके पास ..........ड्राइविंग लाइसेंस न हो ।
Question 6:
Three partners A, B and C invest a total of ₹ 48000. At the end of the year A gets ₹ 27000, B gets ₹ 32400 and C gets ₹ 21600 as profit. What is the amount invested by A and C together?
तीन साझेदार A, B और C कुल ₹ 48000 का निवेश करते है। वर्ष के अंत में लाभ के रूप में A को ₹ 27000, B को ₹ 32400 और C को ₹21600 मिलते है। A और C द्वारा एक साथ कितनी राशि का निवेश किया गया?
Question 7:
Which of the following key combinations can be used to enter multi-line text in a cell of a worksheet?
एक वर्कशीट के सेल में निम्नलिखित में से कौन से की (key) संयोजन का इस्तेमाल मल्टी-लाइन टेक्स्ट दर्ज करने के लिए किया जा सकता है ?
Question 8:
What value should come in place of question mark (?) in the following question.
निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
10620 ÷ [(3/4) (72 + 66) – 20(3/4)] = ?
Question 9:
Some animals give birth to children and some lay eggs which later take the form of children, animals giving birth in the form of children are known by what name?
कुछ जानवर बच्चों को जन्म देते है और कुछ अंडे देते हैं जो बाद में बच्चों का रूप ले लेते हैं, बच्चे के रूप में जन्म देने वाले जानवरों को किस नाम से जाना जाता है?
Question 10:
A non- linear cross referencing tool which connects the links to other text using hyperlinks are called..............
एक गैर-रेखीय क्रॉस रेफरेंसिंग टूल जो हाइपरलिंक का उपयोग करके लिंक को अन्य टेक्स्ट से जोड़ता है, _______ कहलाता है।