UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र  समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से  छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।

व्याधि और सुयोग शब्दों में क्रमशः प्रयुक्त उपसर्ग हैं

  • आधि और ओग

  • वि और सु

  • व्या और सु

  • वि + आ और सु

Question 2:

Name the first product to get GI tag in India?

भारत में जीआई टैग पाने के लिए पहले उत्पाद का नाम बताइए?

  • दार्जिलिंग चाय  Darjeeling tea

  • कांचीवरम रेशम Kanchivaram silk

  • अरनमुला कन्नडी Aranmula Kannadi

  • अल्फांसो आम Alphonso mango

Question 3:

'Shipkila Pass' is located in which valley of the Himalayas?

'शिपकीला दर्रा' हिमालय की किस घाटी में स्थित है? 

  • चन्द्रा घाटी Chandra Valley

  • सतलज घाटी Sutlej Valley

  • कुलू घाटी Kulu Valley

  • नाभा घाटी Nabha Valley

Question 4:

Which of the following OSI layers is meant for translating, encrypting and compressing data?

निम्नलिखित में से किस OSI लेयर के इस्तेमाल से डाटा का अनुवाद, एन्क्रिप्शन और कॉम्प्रेशन किया जाता है? 

  • Application Layer / एप्लीकेशन लेयर 

  • Session Layer / सेशल लेयर 

  • Presentation Layer / प्रेजेंटेशन लेयर 

  • Network Layer / नेटवर्क लेयर 

Question 5:

Which of the following options is the second largest west-flowing river in the Indian peninsula?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय प्रायद्वीप में पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है ? 

  • कोयना Koyna

  • नर्मदा Narmada

  • साबरमती Sabarmati

  • तापी Tapi

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र  समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से  छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।

जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में किसका विश्वास था ?

  • संघमित्र का

  • पाटलिपुत्र की प्रजा का

  • पाटलिपुत्र के राजा का

  • मृत्युंजय का

Question 7:

What is the full form of DDL in terms of computer jargon ? 

कंप्यूटर शब्दावली के संदर्भ में डीडीएल (DDL) क पूर्ण रूप क्या है? 

  • Digital Data Logic / डिजीटल डाटा लॉजिक

  • Dynamic Data Language / डाइनेमिक डाटा लैंग्वेज

  • Data Definition Language डाटा डेफिनेशन लैंग्वेज 

  • Direct Data Language / डायरेक्ट डाटा लैंग्वेज 

Question 8:

Who among the following was the first Governor of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल इनमें से कौन था ? 

  • सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu

  • के. एम. मुंशी K. M. Munshi

  • सुचेता कृपलानी Sucheta Kriplani

  • वी.वी. गिरि V.V. Giri

Question 9:

Find the amount which will amount to ₹3887 in 2 years if invested at compound interest at 30% per annum.

प्रति वर्ष 30% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश की गई वह राशि ज्ञात कीजिए, जो 2 वर्षों में ₹3887 हो जाएगी।

  • 2295

  • 2350

  • 2345

  • 2300

Question 10:

The science which studies the internal structure of living beings is called-

जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है- 

  • मानव-विज्ञान Anthropology

  • कृषि विज्ञान Agricultural Science

  • शरीर रचना विज्ञान Anatomy

  • एग्रोलॉजी Agrology

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.