UP Police ASI (23 June 2024)
Question 1:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन- जन की जानी बात थी। मुत्युंजय जन- जन द्वारा 'धन्वंतरि' की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त 'भिक्षु' । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, जो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में। दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह - सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था । वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते - निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है- आत्मा का मृत्यु पर विजय । संघमित्र हँसकर कहते - देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं हैं। देह तो अपने आप में व्याधि है। तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है । वैद्यराज ने कहा मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ। पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।
जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में किसका विश्वास था ?
Question 2:
According to the 2011 census report, which of the following states does not have tribal population?
2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय जनसंख्या नहीं है?
Question 3:
"जयद्रथ वध" किसकी रचना है?
Question 4:
Which of the following options is the second largest west-flowing river in the Indian peninsula?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय प्रायद्वीप में पश्चिम की ओर बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है ?
Question 5:
'ब्राह्मी' से कौन सी लिपि की उत्पत्ति हुई है?
Question 6:
Pointing to a man in the photograph, Gunjan said, “The only daughter of his mother is my mother.” How is Gunjan related to that man?
तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए, गुंजन ने कहा, "उसकी माँ की एकमात्र बेटी मेरी माँ है।' गुंजन उस आदमी से किस तरह से संबंधित है?
Question 7:
Question 8:
If TRACTOR = 14 and TROLLEY = 14 then SCOOTER = ?
यदि TRACTOR = 14 और TROLLEY = 14 तो SCOOTER = ?
Question 9:
An apple tree is taller than a lemon tree. A papaya tree is shorter than a palm tree. A mango tree is shorter than a papaya tree but taller than an apple tree. Which of these trees is the tallest?
सेब का एक पेड़, नींबू के पेड़ से लंबा है। पपीते का पेड़, ताड़ के पेड़ से छोटा है। आम का पेड़, पपीते के पेड़ से छोटा है, लेकिन सेब के पेड़ से लंबा है। इनमें कौन-सा पेड़ सबसे लंबा है ?
Question 10: