महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था, जिसे 'धर्मचक्रप्रवर्तन' कहा जाता है। जैन ग्रंथों में सारनाथ को सिंहपुर कहा गया है। सारनाथ में अशोक का सिंह चतुर्भुज स्तंभ, बुद्ध का मंदिर, धमेख स्तूप, चौखण्डी स्तूप, सारनाथ का वस्तु संग्रहालय, मूलगंधकुटी आदि दर्शनीय स्थल है।
Question 2:
_______ started the famous Persian festival called 'Nowroz'.
_______ ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्यौहार की शुरुआत की।
शमसुद्दीन क्यूमर्स Shamsuddin Qumars
बगरा खान Bagra Khan
नसीरुद्दीन महमूद Nasiruddin Mahmud
गियासुद्दीन बलबन Ghiyasuddin Balban
गियासुद्दीन बलबन ने 'नौरोज' नामक प्रसिद्ध फारसी त्योहार की शुरूआत की जिसे फारसी में 'नया साल' भी कहा जाता है और मुख्यतः ईरानियों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। यह मूलतः प्रकृति प्रेम का उत्सव है।
Question 3:
The British divided the areas in India into provinces Bengal, Bombay and Madras which are called ______.
अंग्रेजों ने भारत में क्षेत्रों को प्रांतों में विभाजित किया बंगाल, बॉम्बे और मद्रास जिन्हें ______ कहा जाता है।
सेक्टर्स Sectors
परगना Pargana
प्रेसीडेंसी Presidency
निर्वाचन क्षेत्र Constituency
भारत के वर्तमान प्रान्त, जिन्हें पूर्वकाल में ब्रिटिश भारत की प्रेसीडेंसी तथा प्रेसीडेंसी कस्बे के रूप में जाना जाता था ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों के प्रशासनिक प्रभाग थे ।
इनका अस्तित्व 1612 से 1947 ई. के मध्य रहा जिसमें बंगाल, बिहार तथा बॉम्बे प्रेसिडेंसियो का प्रमुखता से उल्लेख मिलता है।
Question 4:
In 1818, India's first textile mill was established in Fort Gloster near _________.
1818 में भारत की पहली कपड़ा मिल_________के पास फोर्ट ग्लास्टर (Fort Gloster) में स्थापित की गई थी।
अहमदाबाद Ahmedabad
कलकत्ता Calcutta
मंद्रास Madras
बॉम्बे Bombay
भारत में प्रथम आधुनिक सूती कपड़ा मिल सन् 1818 ई. में कोलकाता के पास 'फोर्ट ग्लॉस्टर' में स्थापित की गई थी। लेकिन यह मिल सफल नहीं हो सकी थी। इसके बाद वर्ष 1854 ई. में आधुनिक सूती कपड़ा मिल का सफल कारखाना 'कावसजी डाबर' द्वारा मुंबई में खोला गया था। इसके बाद से भारत में सूती वस्त्र उद्योग के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया। मुंबई, शोलापुर, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, राजकोट, कोयंबटूर, मदुरै, हाथरस, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, लुधियाना, अमृतसर आदि भारत में सूती वस्त्र उद्योग के प्रमुख केन्द्र है।
Question 5:
Nil Darpan written by _______ explains the condition of indigo farmers and their exploitation by the British.
_______ द्वारा लिखित नील दर्पण में अंग्रेजों के हाथों नील की खेती करने वाले किसानों की दशा और उनके शोषण की व्याख्या की गयी है।
मुंशी प्रेमचंद Munshi Premchand
दीनबंधु मित्र Deenbandhu Mitra
चंद्र चटर्जी Chandra Chatterjee
रवीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
1858-59 ई. में दीनबंधु मित्र द्वारा रचित 'नील दर्पण' बांग्ला का प्रसिद्ध नाटक है। इसका प्रकाशन 1860 ई. में किया गया था। इस पुस्तक में बंगाल में नील की खेती करने वाले किसानो पर अंग्रेजों द्वारा शोषण एवं अत्याचारों की व्याख्या की गई है
Question 6:
The Directive Principles of State Policy of the Indian Constitution have been taken from ______.
भारतीय संविधान के राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों को ______से लिया गया है।
कनाडा के संविधान Constitution of Canada
अमेरिका के संविधान Constitution of America
फ्रांस के संविधान Constitution of France
आयरलैंड के संविधान Constitution of Ireland
भारतीय संविधान के भाग IV में अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का उल्लेख है, जिसका उद्देश्य भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है। इसे आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है।
Question 7:
Article 72 of the Indian Constitution is related to which of the following?
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72 निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
वाक स्वातंत्र्य का अधिकार Right to freedom of speech
प्रधानमंत्री की नियुक्ति Appointment of the Prime Minister
भारत के उच्चतम न्यायालय की संरचना और क्षेत्राधिकार Structure and jurisdiction of the Supreme Court of India
राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति Power of pardon of the President
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-72 के अन्तर्गत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराये गये किसी व्यक्ति के दण्ड को क्षमा करने, उसका प्रविलम्बन, परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है। संविधान के अनुच्छेद-161 के अन्तर्गत राज्य के राज्यपाल को क्षमादान की शक्ति प्राप्त है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय की संरचना और अधिकारिता अनुच्छेद-124 में, प्रधानमंत्री की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रावधान अनुच्छेद-75 में तथा वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) A से सम्बन्धित है।
Question 8:
The word 'Republic' used in the Preamble of the Constitution of India indicates.
भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble) मे प्रयुक्त शब्द 'गणतन्त्र' सूचित करता है।
कि देश का प्रधान संवैधानिक शासक है That the head of the country is a constitutional ruler
ऊपर का कोई नहीं None of the above
कि देश का प्रधान वंशागत है That the head of the country is hereditary
कि देश का प्रधान, निर्वाचित प्रतिनिधि है That the head of the country is an elected representative
एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है- राजशाही और गणतंत्र । राजशाही व्यवस्था में राज्य का प्रमुख (आमतौर पर राजा या रानी) उत्तराधिकारिता के माध्यम से पद पर आसीन होता है, जैसा कि ब्रिटेन में। वही गणतंत्र में राज्य प्रमुख हमेशा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से एक निश्चित समय के लिए चुनकर आता है, जैसे- अमेरिका ।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में गणतंत्र का अर्थ यह है कि भारत का प्रमुख अर्थात् राष्ट्रपति चुनाव के जरिए सत्ता में आता है। उसका चुनाव पाँच वर्ष के लिए अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है ।
Question 9:
Which Article of the Constitution of India contains one of the Directive Principles of State Policy which stipulates that 'The State shall take steps to organise the Gram Panchayats and endow them with such powers and authority as may be necessary to enable them to function as units of self-government?
भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद, राज्य नीति-निर्देशक तत्वों में से एक को निहित करता है जो यह निर्धारित करता है कि 'राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियां और अधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हो सकते हैं?
अनुच्छेद 40 Article 40
अनुच्छेद 37 Article 37
अनुच्छेद 32 Article 32
अनुच्छेद 48 Article 48
भारत के संविधान का अनुच्छेद 40, यह निर्धारित करता है कि 'राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियां और अधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाने के लिए आवश्यक हो ।
Question 10:
In which year the 11th Fundamental Duty was added to the Indian Constitution?
भारतीय संविधान में 11वें मौलिक कर्तव्य को किस वर्ष में जोड़ा गया ?
2002
2004
1998
2012
भारतीय संविधान के 86वें संविधान संशोधन, 2022 द्वारा 11वें मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया, जिसमें कहा गया कि यदि माता-पिता या संरक्षक है तो वे छह वर्ष से चौदह वर्ष तक आयु वाले अपने यथा स्थिति बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।