UP Police ASI (23 June 2024)

Question 1:

If 25 is added to a number, then this number is three less than three times it, then find the number.

यदि किसी संख्या में 25 जोड़ा जाता है, तो यह संख्या इसके तीन गुना से तीन कम आती है, तो संख्या ज्ञात कीजिए ।

  • 14

  • 19

  • 15

  • 20

Question 2:

Which of the following types of memory must be continually refreshed in order to maintain the data?

डेटा को बनाए रखने बनाए रखने के लिए, निम्नलिखित में से किस प्रकार की मेमोरी को लगातार रीफ्रेश किया जाना चाहिए? 

  • ROM 

  • PROM 

  • DRAM 

  • SRAM 

Question 3:

Which number will correctly complete the relationship given below?

कौन सी संख्या नीचे दिए गए संबंध को सही तरीके से पूर्ण करेगी ?

120 : 168 :: 288 : ?

  • 360

  • 362

  • 359

  • 358

Question 4:

Which of the following options is the symbol of lead?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, लेड का चिह्न है? 

  • Au 

  • Pb

  • Na 

Question 5:

Each of the six management professors O, P, Q, R, S and T teaches two subjects, one of which is major and one minor. R teaches finance as a minor subject while three other professors teach it as a major subject. T teaches operations as a major subject while Q and S teach it as minor subjects, O and R teach the same subjects finance and IT. Both S and T teach marketing. Only one professor teaches strategy as a minor subject.

प्रबंधन के छः प्रोफेसरों O, P, Q, R, S और T में से प्रत्येक दो विषय पढ़ाता है जिनमें से एक प्रमुख और एक गौण है। R गौण विषय के रूप में फाइनेंस पढ़ाता है जबकि तीन अन्य प्रोफेसर इसे प्रमुख विषय के रूप में पढ़ाते हैं। T ऑपरेशन को प्रमुख विषय के रूप में पढ़ाता है जबकि Q और S इसे गौण विषय के रूप में पढ़ाते हैं, 0 और R समान विषय फाइनेंस और आईटी पढ़ाते हैं। S और T दोनों मार्केटिंग पढ़ाते हैं। केवल एक प्रोफेसर गौण विषय के रूप स्ट्रैटजी पढ़ाता है।

P teaches which minor subject?

P कौन सा गौण विषय पढ़ाता है?

  • आईटी / IT

  • स्ट्रेटजी / Strategy

  • ऑपरेशन / Operations

  • फाइनेंस / Finance

Question 6:

RAM का पूर्ण रूप क्या है 

What is the full form of RAM?

  •  रैंडम ऐक्यरिट मेमोरी RANDOM ACCURATAE  MEMORY 

  •  रैंडम एक्सेस मेमोरी RANDOM ACCES MEMORY 

  •  रैंडम एक्सेस मॉनिटर  RANDOM ACCES MEMORY

  • रियल  एक्सेस मेमोरी REAL ACCES MEMEORY

Question 7:

Article 72 of the Indian Constitution is related to which of the following?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72 निम्नलिखित में से किस से संबंधित है? 

  • वाक स्वातंत्र्य का अधिकार Right to freedom of speech

  • राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति Power of pardon of the President

  • भारत के उच्चतम न्यायालय की संरचना और क्षेत्राधिकार Structure and jurisdiction of the Supreme Court of India

  • प्रधानमंत्री की नियुक्ति Appointment of the Prime Minister

Question 8:

A trader sells two items at the rate of Rs 14784 per item. If he makes a profit of 12% on one item and a loss of 12% on the other item, then what will be the value of loss (in Rs)?

एक व्यापारी दो वस्तुओं को 14784 रु. प्रति वस्तु के दाम पर बेचता है। यदि उसे एक वस्तु पर 12% का लाभ तथा दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है, तो हानि का मान (रु. में) क्या होगा ?

  • 498

  • 368

  • 300

  • 432

Question 9:

Who among the following was the first Governor of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल इनमें से कौन था ? 

  • वी.वी. गिरि V.V. Giri

  • सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu

  • सुचेता कृपलानी Sucheta Kriplani

  • के. एम. मुंशी K. M. Munshi

Question 10:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation and balance it.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन कीजिए।

34 * 7 * 9 * 3

  • = × –

  • + = –

  • – = ×

  • – × =

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.