Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
उत्तराखण्डUttarakhand
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
त्रिपुराTripura
बिहार Bihar
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।
Question 2:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
बृहस्पतिJupiter
शुक्र Venus
बुध Mercury
पृथ्वी Earth
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 3:
Which of the following fishing grounds is situated at the confluence of the Labrador Current and the Gulf Stream?
निम्न में से कौन सा फिशिंग ग्राउंड लेब्राडोर धारा (Labrador Current) और गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) के संगम पर स्थित है?
न्यूफाउन्डलैंड Newfoundland
ओयाशियो फिशिंग ग्राउंड Oyashio Fishing Ground
फॉकलैण्ड द्वीप समूह Falkland Islands
दक्षिण पश्चिम अफ्रीकी तट South West African coast
लेब्राडोर जलधारा उत्तरी अटलांटिक में बहने वाली ठण्डी जलधारा है। यह ग्रीनलैण्ड के पश्चिमी तट पर बैफिन की खाड़ी से निकलकर लेब्राडोर पठार के सहारे बहती हुई न्यूफाउण्डलैंड के निकट गल्फस्ट्रीम जलधारा में मिल जाती है। गल्फ स्ट्रीम एक गर्म जलधारा है, जो मेक्सिको की खाड़ी से बहते हुए न्यूफाउण्डलैंड के दक्षिणी पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई स्कैंडिनेविया तक पहुँचती है। जब लैब्राडोर (ठण्डी) जलधारा एवं गल्फस्ट्रीम (गर्म) जलधारा न्यूफाउण्डलैण्ड पर आपस में टकराती हैं तब यह स्थिति मछलियों के प्रजनन के लिए अनुकूल होती है।
Question 4:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
सी आर दास C.R. Das
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।
Question 5:
Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
दन्त dental
व्यक्तिवृत्त Biography
अस्थि bone
काल प्रभावन time effect
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।
Question 6:
If average production is decreasing, what will be the effect on marginal product?
यदि औसत उत्पादन घट रहा है, तो सीमांत उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह औसत उत्पादन के समान होगा। It will be equal to average production
इसका ढलान (slope) धनात्मक होगा । Its slope will be positive.
यह औसत उत्पादन से कम होगा। It will be less than average production.
यह औसत उत्पादन से अधिक होगा । It will be more than average production.
जब कुल उत्पादन को परिवर्तनशील साधन की कुल इकाईयों से भाग दिया जाता है तो औसत उत्पादन प्राप्त होता है सीमांत उत्पादन, कुल उत्पादन में परिवर्तन है । औसत उत्पादन और सीमांत उत्पाद के बीच सम्बन्ध निम्न होता है- जब औसत उत्पाद बढ़ रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से ऊपर होता है। , जब औसत उत्पाद घट रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से नीचे होता है। , अधिकतम औसत उत्पाद पर सीमान्त और औसत उत्पाद एक- दूसरे के बराबर होते हैं।
Question 7:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग II Part II
भाग IV Part IV
भाग I Part I
भाग III Part III
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 8:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
ऋषभदेव Rishabhdev
पार्श्वनाथ Parshvanath
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 9:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
गुजरात Gujarat
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
ओडिशा Odisha
महाराष्ट्र Maharashtra
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 10:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
पार्श्वनाथ Parshvanath
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
ऋषभदेव Rishabhdev
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।