CPO Mini Mock General Awareness (12 June 2024)

Question 1:

The Great Victoria Desert is located in _______.

ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल _______ में स्थित है। 

  • दक्षिण अफ्रीका South Africa

  • संयुक्त राज्य अमेरिका United States

  • यूनाइटेड किंगडम United Kingdom

  • ऑस्ट्रेलिया Australia

Question 2:

If average production is decreasing, what will be the effect on marginal product?

यदि औसत उत्पादन घट रहा है, तो सीमांत उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

  • यह औसत उत्पादन से अधिक होगा । It will be more than average production.

  • यह औसत उत्पादन के समान होगा। It will be equal to average production

  • यह औसत उत्पादन से कम होगा। It will be less than average production.

  • इसका ढलान (slope) धनात्मक होगा । Its slope will be positive.

Question 3:

Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?

हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ? 

  • असम Assam

  • सिक्किम Sikkim

  • नागालैंड Nagaland

  • मेघालय Meghalaya

Question 4:

Which of these states of India does not share its border with Nepal?

भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ? 

  • त्रिपुरा Tripura

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • बिहार Bihar

  • उत्तराखण्ड Uttarakhand

Question 5:

Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?

1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ? 

  • 56वें 56th

  • 55वें 55th

  • 57वें 57th

  • 52वें 52nd

Question 6:

In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?

विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ? 

  • टोक्यो Tokyo

  • कोलकाता Kolkata

  • नई दिल्ली New Delhi

  • ढाका Dhaka

Question 7:

IFSC is the short form of what?

आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?

  • इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड Indian Financial System Code

  • इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड International Financial System Code

  • इंटर-बैंक फंक्शन सिस्टम कोड Inter-Bank Function System Code

  • इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड Inter-Bank Financial System Code

Question 8:

Apart from the 22 scheduled languages included in the Indian Constitution, which two other languages have been recognized by the Sahitya Akademi?

भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ? 

  • अंग्रेजी और पाली English and Pali

  • हरियाणवी और पंजाबी Haryanvi and Punjabi 

  • प्राकृत और राजस्थानी Prakrit and Rajasthani

  • राजस्थानी और अंग्रेजी Rajasthani and English

Question 9:

In which year was the Central Rural Sanitation Program started?

केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था? 

  • 1986 

  • 1996 

  • 2006

  • 2016 

Question 10:

It is a methane gas producing area.

मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है। 

  • मूंगफली का खेत Groundnut field

  • धान का खेत Paddy field

  • गेहूं का खेत wheat field

  • कपास का खेत cotton field

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.