Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग IV Part IV
भाग III Part III
भाग I Part I
भाग II Part II
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 2:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 3:
Who has recently been appointed as Space India's brand ambassador?
हाल ही में स्पेस इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja
संजना सांघी Sanjana Sanghi
विराट कोहली Virat Kohli
अक्षय कुमार Akshay Kumar
स्पेस इंडिया ने संजना सांघी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है
•स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• 'स्पीड पेट्रोल' के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया
• स्पर्श CCTV ब्रांड का 'ब्रांड एम्बेसडर' सोनू सूद को बनाया गया
• AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने रवीन्द्र जडेजा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
Question 4:
Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
चरण सिंह Charan Singh
V. P. सिंह V.P.Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 5:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
कोलकाता Kolkata
टोक्यो Tokyo
ढाका Dhaka
नई दिल्ली New Delhi
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 6:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
कोलकाता Kolkata
टोक्यो Tokyo
ढाका Dhaka
नई दिल्ली New Delhi
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 7:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
असम Assam
बिहार Bihar
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 8:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
पृथ्वी Earth
बुध Mercury
बृहस्पतिJupiter
शुक्र Venus
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 9:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
नेपाल Nepal
भूटान Bhutan
फिलीपींस Philippines
इंडोनेशिया Indonesia
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 10:
हाल ही में स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
Who has recently been honored by Skytrax with the 'Best Airport Staff 2024' award in India and South Asia?
जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट GMR Hyderabad Airport
जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट GMR Delhi Airport
चेन्नई एयरपोर्ट Chennai Airport
मुंबई एयरपोर्ट Mumbai Airport
स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट को सम्मानित किया है
स्काईट्रैक्स ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024 (Best Airport Staff Service)' पुरस्कार से सम्मानित किया है
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा (Best Airport in India & South Asia) - दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कर्मचारी सेवा (Best Airport Staff Service in India & South Asia) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा (Best Regional Airport in India & South Asia) - बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा