क्वार्ट्ज़ाईट (quartzite) ______ प्रकार का एक शैल होता है ।
बसॉल्ट Basalt
तलछटी sedimentary
रूपांतरित transformed
आग्नेय Igneous
क्वार्ट्जाइट एक रूपांतरित चट्टान है जो मूल रूप से शुद्ध क्वार्ट्ज बलुआ पत्थर से बनी है। यह आमतौर पर सफेद, भूरे रंग का होता है। यह बलुआ पत्थर के रीक्रिस्टलाईजेशन के बाद उत्पन्न होता है।
Question 2:
Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
व्यक्तिवृत्त Biography
काल प्रभावन time effect
दन्त dental
अस्थि bone
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।
Question 3:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
दक्षिण अफ्रीका South Africa
इंग्लैण्ड England
जर्मनी Germany
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 4:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
असम Assam
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
बिहार Bihar
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 5:
Which of the following options is related to Arvind Subramanian Committee?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अरविंद सुब्रमण्यन समिति से संबंधित है?
ग्रामीण क्रेडिट Rural Credit
जीएसटी (GST)
खनन नीति Mining policy
ई-कॉमर्स का कराधान Taxation of e-commerce
अरविंद सुब्रमण्यन समिति का संबंध जीएसटी (GST) से है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में 17 से 18 प्रतिशत का स्टैंडर्ड रेट लगाने की सिफारिश की है ।
Question 6:
हाल ही में स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
Who has recently been honored by Skytrax with the 'Best Airport Staff 2024' award in India and South Asia?
जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट GMR Delhi Airport
जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट GMR Hyderabad Airport
मुंबई एयरपोर्ट Mumbai Airport
चेन्नई एयरपोर्ट Chennai Airport
स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट को सम्मानित किया है
स्काईट्रैक्स ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024 (Best Airport Staff Service)' पुरस्कार से सम्मानित किया है
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा (Best Airport in India & South Asia) - दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कर्मचारी सेवा (Best Airport Staff Service in India & South Asia) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा (Best Regional Airport in India & South Asia) - बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Question 7:
Which of the following states has become India's first fully digital banking state?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है?
केरल Kerala
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है.
Question 8:
Apart from the 22 scheduled languages included in the Indian Constitution, which two other languages have been recognized by the Sahitya Akademi?
भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ?
अंग्रेजी और पाली English and Pali
प्राकृत और राजस्थानी Prakrit and Rajasthani
हरियाणवी और पंजाबीHaryanvi and Punjabi
राजस्थानी और अंग्रेजी Rajasthani and English
भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं के अतिरिक्त, साहित्य अकादमी ने राजस्थानी तथा अंग्रेजी को भी उन भाषाओं के रूप में मान्यता दी है जिसमें अकादमी का कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा सकता है।
Question 9:
Who appoints the State Election Commissioner?
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
राष्ट्रपति President
मुख्यमंत्री Chief Minister
राज्यपाल Governor
मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 - K के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का गठन किया गया। राज्य निर्वाचक आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों का निर्वाचन नामावाली तैयार करना, अधीक्षण एवं चुनाव कराना है ।
Question 10:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
असम Assam
सिक्किम Sikkim
मेघालय Meghalaya
नागालैंड Nagaland
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।