_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
पुरंदर दास Purandar Das
त्यागराज Tyagaraja
धर्म राजा Dharma Raja
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 2:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
कोच्चि में In Kochi
हैदराबाद में In Hyderabad
अमृतसर में in Amritsar
पुणे में in Pune
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 3:
At which place did Shahmal lead the rebellion in 1857?
1857 में शाहमल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था।
रोहतक Rohtak
हिसार Hisar
भिवानी Bhiwani
बड़ौत Baraut
शाहमल जिसे शाहमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने 1857 के विद्रोह के समय बड़ौत (उ. प्र.) के जाटों का नेतृत्व किया था।
Question 4:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
57वें 57th
55वें 55th
56वें 56th
52वें 52nd
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 5:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
दूधसागर Dudhsagar
हिरनी Hirni
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग Jog
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 6:
Which of the following options is related to Arvind Subramanian Committee?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अरविंद सुब्रमण्यन समिति से संबंधित है?
खनन नीति Mining policy
जीएसटी (GST)
ई-कॉमर्स का कराधान Taxation of e-commerce
ग्रामीण क्रेडिट Rural Credit
अरविंद सुब्रमण्यन समिति का संबंध जीएसटी (GST) से है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में 17 से 18 प्रतिशत का स्टैंडर्ड रेट लगाने की सिफारिश की है ।
Question 7:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
हारमोनियम harmonium
शहनाई Shehnai
घतम Ghatam
संतूर Santoor
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।
Question 8:
Which of the following states has become India's first fully digital banking state?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
केरल Kerala
केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है.
Question 9:
Who invented insulin?
इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था?
एस. ए. वेक्समैन S. A. waxman
रोनाल्ड रॉस Ronald Ross
एडवर्ड जेनर Edward Jenner
एफ. बेंटिंग F. banting
इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 10:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
सी आर दास C.R. Das
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।