The platform named Takht-e-Akbari, where Akbar was crowned as the emperor, is located in which state?
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच, जहा पर अकबर का सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया था, किस राज्य में स्थित है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
हरियाणा Haryana
पंजाब Punjab
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच पर 14 फरवरी, 1556 को पंजाब के कालानौर नामक स्थान पर अकबर का राज्याभिषेक हुआ था। अकबर का बचपन का नाम जलाल था । वह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की उपाधि से राजसिंहासन पर बैठा था।
Question 2:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग Jog
हिरनी Hirni
दूधसागर Dudhsagar
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 3:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
2006
2016
1996
1986
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 4:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
टोक्यो Tokyo
नई दिल्ली New Delhi
ढाका Dhaka
कोलकाता Kolkata
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 5:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
2016
1986
1996
2006
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 6:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग IV Part IV
भाग II Part II
भाग I Part I
भाग III Part III
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 7:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
नेपाल Nepal
भूटान Bhutan
फिलीपींस Philippines
इंडोनेशिया Indonesia
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 8:
IFSC is the short form of what?
आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड Indian Financial System Code
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड International Financial System Code
इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड Inter-Bank Financial System Code
इंटर-बैंक फंक्शन सिस्टम कोड Inter-Bank Function System Code
आई.एफ.एस.सी. (IFSC) इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड का संक्षिप्त रूप है। आई.एफ.एस.सी. एक भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है । यह विशेष रूप से मनी हस्तांतरण की व्यवस्था के लिए बैंक की शाखा को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Question 9:
Who has recently been awarded the 'Laureus World Sportsman of the Year 2024' award?
हाल ही में किसे 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड दिया गया है ?
रोजर फेडरर Roger Federer
नोवाक जोकोविच Novak Djokovic
राफेल नडाल Rafael Nadal
इनमें से कोई नहीं None of these
स्पेन के मैड्रिड में 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी हुई। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है।
Question 10:
In medical language, 'Golden Hour' is related to-
चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन ऑवर' का संबंध है-
हृदयाघात से due to heart attack
कैंसर के अंतिम चरण से From the last stage of cancer
गर्भ में शिशु की जानकारी से From information about the baby in the womb
वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से By the actual birth of the child
दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) के पहले घंटे को 'गोल्डेन ऑवर' के नाम से जाना जाता है।