Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
हिरनी Hirni
जोग Jog
दूधसागर Dudhsagar
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 2:
Which of the following options is related to Arvind Subramanian Committee?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अरविंद सुब्रमण्यन समिति से संबंधित है?
खनन नीति Mining policy
जीएसटी (GST)
ई-कॉमर्स का कराधान Taxation of e-commerce
ग्रामीण क्रेडिट Rural Credit
अरविंद सुब्रमण्यन समिति का संबंध जीएसटी (GST) से है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में 17 से 18 प्रतिशत का स्टैंडर्ड रेट लगाने की सिफारिश की है ।
Question 3:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
घतम Ghatam
शहनाई Shehnai
हारमोनियम harmonium
संतूर Santoor
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।
Question 4:
Which of the following states has become India's first fully digital banking state?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केरल Kerala
महाराष्ट्र Maharashtra
केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है.
Question 5:
Who invented insulin?
इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था?
एस. ए. वेक्समैन S. A. waxman
रोनाल्ड रॉस Ronald Ross
एफ. बेंटिंग F. banting
एडवर्ड जेनर Edward Jenner
इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 6:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
सी आर दास C.R. Das
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।
Question 7:
Apart from the 22 scheduled languages included in the Indian Constitution, which two other languages have been recognized by the Sahitya Akademi?
भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ?
प्राकृत और राजस्थानी Prakrit and Rajasthani
हरियाणवी और पंजाबीHaryanvi and Punjabi
अंग्रेजी और पाली English and Pali
राजस्थानी और अंग्रेजी Rajasthani and English
भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं के अतिरिक्त, साहित्य अकादमी ने राजस्थानी तथा अंग्रेजी को भी उन भाषाओं के रूप में मान्यता दी है जिसमें अकादमी का कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा सकता है।
Question 8:
Which player's autobiography has been named 'Playing It My Way'?
किस खिलाड़ी की आत्मकथा का नाम 'प्लेइंग इट माय वे' रखा गया है?
कपिल देव Kapil Dev
राहुल द्रविड़ Rahul Dravid
सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar
विनोद कांबली Vinod Kambli
प्लेइंग इट माई वे' पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा है। इसे 5 नवम्बर, 2014 ई. को मुंबई में लॉन्च किया गया था। पुस्तक तेंदुलकर के प्रारंभिक दिनों, उनके 24 वर्षों के । अंतर्राष्ट्रीय कैरियर और उनके जीवन के पहलुओं को सारांशित करती है।
Question 9:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 10:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
मेघालय Meghalaya
असम Assam
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।