Apart from the 22 scheduled languages included in the Indian Constitution, which two other languages have been recognized by the Sahitya Akademi?
भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ?
प्राकृत और राजस्थानी Prakrit and Rajasthani
हरियाणवी और पंजाबीHaryanvi and Punjabi
अंग्रेजी और पाली English and Pali
राजस्थानी और अंग्रेजी Rajasthani and English
भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं के अतिरिक्त, साहित्य अकादमी ने राजस्थानी तथा अंग्रेजी को भी उन भाषाओं के रूप में मान्यता दी है जिसमें अकादमी का कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा सकता है।
Question 2:
Which one of the following types of waves is used in night vision apparatus?
निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण (Night vision apparatus) में किया जाता है ?
सूक्ष्म तरंग microwave
अवरक्त तरंग infrared wave
रेडियो तरंग radio wave
उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above
रात्रि दृष्टि उपकरण में अवरक्त तरंगों का प्रयोग किया जाता है।
Question 3:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
सी आर दास C.R. Das
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।
Question 4:
In medical language, 'Golden Hour' is related to-
चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन ऑवर' का संबंध है-
कैंसर के अंतिम चरण से From the last stage of cancer
हृदयाघात से due to heart attack
गर्भ में शिशु की जानकारी से From information about the baby in the womb
वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से By the actual birth of the child
दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) के पहले घंटे को 'गोल्डेन ऑवर' के नाम से जाना जाता है।
Question 5:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
डेक्सट्रान Dextran
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
साइक्लोनाइट Cyclonite
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 6:
Which of the following states has become India's first fully digital banking state?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है?
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
केरल Kerala
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है.
Question 7:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
संतूर Santoor
घतम Ghatam
शहनाई Shehnai
हारमोनियम harmonium
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।
Question 8:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइक्लोनाइट Cyclonite
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
डेक्सट्रान Dextran
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 9:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
56वें 56th
55वें 55th
57वें 57th
52वें 52nd
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 10:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
अमृतसर में in Amritsar
कोच्चि में In Kochi
हैदराबाद में In Hyderabad
पुणे में in Pune
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।