Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
गुप्त वंशजों Gupta descendants
चालुक्यों Chalukyas
चोलों Cholas
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।
Question 2:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
हिरनी Hirni
दूधसागर Dudhsagar
जोग Jog
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 3:
At which place did Shahmal lead the rebellion in 1857?
1857 में शाहमल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था।
हिसार Hisar
भिवानी Bhiwani
रोहतक Rohtak
बड़ौत Baraut
शाहमल जिसे शाहमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने 1857 के विद्रोह के समय बड़ौत (उ. प्र.) के जाटों का नेतृत्व किया था।
Question 4:
Total cost per unit of production is known as ______.
उत्पादन की प्रति यूनिट कुल लागत ______ के नाम से जानी जाती है।
औसत लागत Average cost
औसत परिवर्ती लागतAverage variable cost
औसत उत्पाद Average product
औसत स्थिर लागत Average fixed cost
कुल लागत को उत्पादन की कुल इकाइयों की संख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति इकाई औसत लागत कहते हैं। गणितीय रूप में - औसत लागत = कुल लागत/उत्पादन की कुल इकाईयों की संख्या ।
Question 5:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
पृथ्वी Earth
शुक्र Venus
बृहस्पतिJupiter
बुध Mercury
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 6:
If average production is decreasing, what will be the effect on marginal product?
यदि औसत उत्पादन घट रहा है, तो सीमांत उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह औसत उत्पादन से अधिक होगा । It will be more than average production.
यह औसत उत्पादन के समान होगा। It will be equal to average production
इसका ढलान (slope) धनात्मक होगा । Its slope will be positive.
यह औसत उत्पादन से कम होगा। It will be less than average production.
जब कुल उत्पादन को परिवर्तनशील साधन की कुल इकाईयों से भाग दिया जाता है तो औसत उत्पादन प्राप्त होता है सीमांत उत्पादन, कुल उत्पादन में परिवर्तन है । औसत उत्पादन और सीमांत उत्पाद के बीच सम्बन्ध निम्न होता है- जब औसत उत्पाद बढ़ रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से ऊपर होता है। , जब औसत उत्पाद घट रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से नीचे होता है। , अधिकतम औसत उत्पाद पर सीमान्त और औसत उत्पाद एक- दूसरे के बराबर होते हैं।
Question 7:
The Great Victoria Desert is located in _______.
ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल _______ में स्थित है।
यूनाइटेड किंगडम United Kingdom
दक्षिण अफ्रीका South Africa
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
ऑस्ट्रेलिया Australia
ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण एवम् दक्षिण पश्चिम में फैला हुआ है। यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है। इस मरुस्थल के मध्य में खारे पानी की छोटी-छोटी झील पायी जाती है। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में अधिकांशतः मरुस्थल हैं। यहाँ के मरुस्थल - ग्रेट सैंडी, गिब्सन, सिम्पसन बार्बटन, स्टुअर्ट इत्यादि हैं।
Question 8:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
सिक्किम Sikkim
नागालैंड Nagaland
मेघालय Meghalaya
असम Assam
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।
Question 9:
Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
दन्त dental
अस्थि bone
व्यक्तिवृत्त Biography
काल प्रभावन time effect
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।
Question 10:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?