Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
असम Assam
बिहार Bihar
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 2:
Chashme Shahi is one of the former Mughal gardens located in______, India.
चश्मे शाही______, भारत में स्थित पूर्व मुगल बागों में से एक है।
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
दिल्ली Delhi
राजस्थान Rajasthan
कश्मीर Kashmir
चश्म-ए-शाही उद्यान, कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे सन् 1632 में अली मरदन खान ने बनवाया था जो मुगल सम्राट शाहजहाँ का गवर्नर था । यह श्रीनगर का सबसे छोटा मंगल उद्यान है जिसकी लम्बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर है। इस उद्यान को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है।
Question 3:
Who appoints the State Election Commissioner?
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
राष्ट्रपति President
मुख्यमंत्री Chief Minister
मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner
राज्यपाल Governor
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 - K के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का गठन किया गया। राज्य निर्वाचक आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों का निर्वाचन नामावाली तैयार करना, अधीक्षण एवं चुनाव कराना है ।
Question 4:
Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
बिहार Bihar
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
त्रिपुराTripura
उत्तराखण्डUttarakhand
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।
Question 5:
IFSC is the short form of what?
आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड Indian Financial System Code
इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड Inter-Bank Financial System Code
इंटर-बैंक फंक्शन सिस्टम कोड Inter-Bank Function System Code
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड International Financial System Code
आई.एफ.एस.सी. (IFSC) इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड का संक्षिप्त रूप है। आई.एफ.एस.सी. एक भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है । यह विशेष रूप से मनी हस्तांतरण की व्यवस्था के लिए बैंक की शाखा को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Question 6:
Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
काल प्रभावन time effect
व्यक्तिवृत्त Biography
अस्थि bone
दन्त dental
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।
Question 7:
_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
त्यागराज Tyagaraja
पुरंदर दास Purandar Das
धर्म राजा Dharma Raja
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 8:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
अमृतसर में in Amritsar
हैदराबाद में In Hyderabad
कोच्चि में In Kochi
पुणे में in Pune
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 9:
At which place did Shahmal lead the rebellion in 1857?
1857 में शाहमल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था।
हिसार Hisar
रोहतक Rohtak
भिवानी Bhiwani
बड़ौत Baraut
शाहमल जिसे शाहमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने 1857 के विद्रोह के समय बड़ौत (उ. प्र.) के जाटों का नेतृत्व किया था।
Question 10:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
55वें 55th
52वें 52nd
56वें 56th
57वें 57th
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।