Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग III Part III
भाग I Part I
भाग II Part II
भाग IV Part IV
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 2:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
सी आर दास C.R. Das
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।
Question 3:
In medical language, 'Golden Hour' is related to-
चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन ऑवर' का संबंध है-
हृदयाघात से due to heart attack
कैंसर के अंतिम चरण से From the last stage of cancer
वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से By the actual birth of the child
गर्भ में शिशु की जानकारी से From information about the baby in the womb
दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) के पहले घंटे को 'गोल्डेन ऑवर' के नाम से जाना जाता है।
Question 4:
IFSC is the short form of what?
आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड International Financial System Code
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड Indian Financial System Code
इंटर-बैंक फंक्शन सिस्टम कोड Inter-Bank Function System Code
इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड Inter-Bank Financial System Code
आई.एफ.एस.सी. (IFSC) इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड का संक्षिप्त रूप है। आई.एफ.एस.सी. एक भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है । यह विशेष रूप से मनी हस्तांतरण की व्यवस्था के लिए बैंक की शाखा को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Question 5:
Which of the following states has become India's first fully digital banking state?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है?
केरल Kerala
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है.
Question 6:
Which of the following animals is present on the logo of the Reserve Bank of India?
इनमें से कौन-सा पशु भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न पर मौजूद है?
हाथी elephant
जेब्रा zebra
बाघ tiger
गैंडा Rhinoceros
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न में बाघ और ताड़ के पेड़ शामिल है। प्रारम्भ में इसके प्रतीक चिह्न में शेर और ताड़ का पेड़ शामिल था। बाद में इसे बाघ के साथ बदलने का निर्णय लिया गया। बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु भी है। इसका वैज्ञानिक नाम 'पैंथेरा टाइग्रिस' है ।
Question 7:
The platform named Takht-e-Akbari, where Akbar was crowned as the emperor, is located in which state?
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच, जहा पर अकबर का सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया था, किस राज्य में स्थित है?
पंजाब Punjab
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
हरियाणा Haryana
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच पर 14 फरवरी, 1556 को पंजाब के कालानौर नामक स्थान पर अकबर का राज्याभिषेक हुआ था। अकबर का बचपन का नाम जलाल था । वह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की उपाधि से राजसिंहासन पर बैठा था।
Question 8:
The Constitution of India is republican because
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि
इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है। Provision for adult franchise has been provided in it.
इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है । There is no hereditary component in it.
इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।It includes a Bill of Rights.
इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है ।Provision for elected Parliament has been provided in it.
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। भारत के राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है।
Question 9:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
घतम Ghatam
संतूर Santoor
शहनाई Shehnai
हारमोनियम harmonium
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।
Question 10:
In which of the following years was the Indian Toll Act passed?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय टोल अधिनियम पारित किया गया था?