इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है ।Provision for elected Parliament has been provided in it.
इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है। Provision for adult franchise has been provided in it.
इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है । There is no hereditary component in it.
इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।It includes a Bill of Rights.
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। भारत के राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है।
Question 2:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
पृथ्वी Earth
बृहस्पतिJupiter
शुक्र Venus
बुध Mercury
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 3:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 4:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
1986
2016
2006
1996
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 5:
In which state is the five-day religious festival of 'Shad Nongkrem' celebrated?
‘शाद नोंगक्रेम' का पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
त्रिपुराTripura
मेघालय Meghalaya
शाद नोंगक्रेम', मेघालय में मनाया जाने वाला धार्मिक उत्सव है, ये खाँसी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार है।
Question 6:
The platform named Takht-e-Akbari, where Akbar was crowned as the emperor, is located in which state?
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच, जहा पर अकबर का सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया था, किस राज्य में स्थित है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
हरियाणा Haryana
पंजाब Punjab
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच पर 14 फरवरी, 1556 को पंजाब के कालानौर नामक स्थान पर अकबर का राज्याभिषेक हुआ था। अकबर का बचपन का नाम जलाल था । वह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की उपाधि से राजसिंहासन पर बैठा था।
Question 7:
Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
V. P. सिंह V.P.Singh
चरण सिंह Charan Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 8:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
डेक्सट्रान Dextran
साइक्लोनाइट Cyclonite
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 9:
The Great Victoria Desert is located in _______.
ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल _______ में स्थित है।
दक्षिण अफ्रीका South Africa
ऑस्ट्रेलिया Australia
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
यूनाइटेड किंगडम United Kingdom
ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण एवम् दक्षिण पश्चिम में फैला हुआ है। यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है। इस मरुस्थल के मध्य में खारे पानी की छोटी-छोटी झील पायी जाती है। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में अधिकांशतः मरुस्थल हैं। यहाँ के मरुस्थल - ग्रेट सैंडी, गिब्सन, सिम्पसन बार्बटन, स्टुअर्ट इत्यादि हैं।
Question 10:
Which of the following animals is present on the logo of the Reserve Bank of India?
इनमें से कौन-सा पशु भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न पर मौजूद है?
हाथी elephant
गैंडा Rhinoceros
जेब्रा zebra
बाघ tiger
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न में बाघ और ताड़ के पेड़ शामिल है। प्रारम्भ में इसके प्रतीक चिह्न में शेर और ताड़ का पेड़ शामिल था। बाद में इसे बाघ के साथ बदलने का निर्णय लिया गया। बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु भी है। इसका वैज्ञानिक नाम 'पैंथेरा टाइग्रिस' है ।