Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
काल प्रभावन time effect
अस्थि bone
व्यक्तिवृत्त Biography
दन्त dental
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।
Question 2:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
इंग्लैण्ड England
जर्मनी Germany
दक्षिण अफ्रीका South Africa
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 3:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
शुक्र Venus
बुध Mercury
बृहस्पतिJupiter
पृथ्वी Earth
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 4:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग IV Part IV
भाग II Part II
भाग I Part I
भाग III Part III
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 5:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
1996
2016
1986
2006
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 6:
Total cost per unit of production is known as ______.
उत्पादन की प्रति यूनिट कुल लागत ______ के नाम से जानी जाती है।
औसत परिवर्ती लागतAverage variable cost
औसत लागत Average cost
औसत स्थिर लागत Average fixed cost
औसत उत्पाद Average product
कुल लागत को उत्पादन की कुल इकाइयों की संख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति इकाई औसत लागत कहते हैं। गणितीय रूप में - औसत लागत = कुल लागत/उत्पादन की कुल इकाईयों की संख्या ।
Question 7:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
जूल सिद्धान्त Joule principle
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 8:
_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
पुरंदर दास Purandar Das
धर्म राजा Dharma Raja
त्यागराज Tyagaraja
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 9:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
ओडिशा Odisha
महाराष्ट्र Maharashtra
गुजरात Gujarat
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 10:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
घतम Ghatam
हारमोनियम harmonium
संतूर Santoor
शहनाई Shehnai
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।