Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
चरण सिंह Charan Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
V. P. सिंह V.P.Singh
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 2:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
इंडोनेशिया Indonesia
नेपाल Nepal
भूटान Bhutan
फिलीपींस Philippines
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 3:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
ओडिशा Odisha
गुजरात Gujarat
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 4:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
इंग्लैण्ड England
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
जर्मनी Germany
दक्षिण अफ्रीका South Africa
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 5:
Chashme Shahi is one of the former Mughal gardens located in______, India.
चश्मे शाही______, भारत में स्थित पूर्व मुगल बागों में से एक है।
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
दिल्ली Delhi
कश्मीर Kashmir
चश्म-ए-शाही उद्यान, कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे सन् 1632 में अली मरदन खान ने बनवाया था जो मुगल सम्राट शाहजहाँ का गवर्नर था । यह श्रीनगर का सबसे छोटा मंगल उद्यान है जिसकी लम्बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर है। इस उद्यान को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है।
Question 6:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
जोग Jog
हिरनी Hirni
दूधसागर Dudhsagar
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 7:
In which of the following years was the Indian Toll Act passed?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय टोल अधिनियम पारित किया गया था?
1864
1853
1851
1861
भारतीय टोल अधिनियम 1951 में पारित किया गया था।
Question 8:
Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
गुप्त वंशजों Gupta descendants
चालुक्यों Chalukyas
चोलों Cholas
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।
Question 9:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 10:
Which of these musical instruments has a keyboard?
इनमें से किस संगीत वाद्ययंत्र में कीबोर्ड होता है-
हारमोनियम harmonium
संतूर Santoor
शहनाई Shehnai
घतम Ghatam
हारमोनियम, एक संगीत वाद्ययंत्र है जिसमें कीबोर्ड संलग्न होता है।