India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
जर्मनी Germany
इंग्लैण्ड England
दक्षिण अफ्रीका South Africa
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 2:
Ashoka, arguably the most famous ruler of early India, conquered Kalinga. He was the grandson of ……….
अशोक, तर्कसिद्ध रूप से प्रारंभिक भारत के सबसे प्रसिद्ध शासक थे, जिसने कलिंग पर विजय प्राप्त की। वे …...... के पोते थे।
प्रभावती गुप्त Prabhavati Gupta
समुद्रगुप्त Samudragupta
चंद्रगुप्त द्वितीय Chandragupta II
चंद्रगुप्त मौर्य Chandragupta Maurya
कलिंग का प्रख्यात युद्ध सम्राट अशोक और कलिंग के राजा के बीच 261 ईसा पूर्व में लड़ा गया । सम्राट अशोक मौर्य वंश के शासक बिन्दुसार के पुत्र तथा चन्द्रगुप्त मौर्य के पोते थे। इस युद्ध का वर्णन सम्राट अशोक के 13वें शिलालेख में है, और सम्राट अशोक के राज्याभिषेक के बाद 8वें वर्ष में यह युद्ध लड़ा गया था।
Question 3:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
जर्मनी Germany
दक्षिण अफ्रीका South Africa
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
इंग्लैण्ड England
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 4:
In which of the following years was the Indian Toll Act passed?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय टोल अधिनियम पारित किया गया था?
1853
1851
1864
1861
भारतीय टोल अधिनियम 1951 में पारित किया गया था।
Question 5:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
ढाका Dhaka
कोलकाता Kolkata
टोक्यो Tokyo
नई दिल्ली New Delhi
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 6:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
इंडोनेशिया Indonesia
फिलीपींस Philippines
नेपाल Nepal
भूटान Bhutan
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 7:
In which state is the five-day religious festival of 'Shad Nongkrem' celebrated?
‘शाद नोंगक्रेम' का पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
त्रिपुराTripura
मेघालय Meghalaya
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
शाद नोंगक्रेम', मेघालय में मनाया जाने वाला धार्मिक उत्सव है, ये खाँसी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार है।
Question 8:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
असम Assam
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
बिहार Bihar
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 9:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 10:
Total cost per unit of production is known as ______.
उत्पादन की प्रति यूनिट कुल लागत ______ के नाम से जानी जाती है।
औसत उत्पाद Average product
औसत स्थिर लागत Average fixed cost
औसत लागत Average cost
औसत परिवर्ती लागतAverage variable cost
कुल लागत को उत्पादन की कुल इकाइयों की संख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति इकाई औसत लागत कहते हैं। गणितीय रूप में - औसत लागत = कुल लागत/उत्पादन की कुल इकाईयों की संख्या ।