_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
त्यागराज Tyagaraja
पुरंदर दास Purandar Das
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
धर्म राजा Dharma Raja
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 2:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
पुणे में in Pune
कोच्चि में In Kochi
अमृतसर में in Amritsar
हैदराबाद में In Hyderabad
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 3:
At which place did Shahmal lead the rebellion in 1857?
1857 में शाहमल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था।
भिवानी Bhiwani
रोहतक Rohtak
हिसार Hisar
बड़ौत Baraut
शाहमल जिसे शाहमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने 1857 के विद्रोह के समय बड़ौत (उ. प्र.) के जाटों का नेतृत्व किया था।
Question 4:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
56वें 56th
55वें 55th
57वें 57th
52वें 52nd
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 5:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
जोग Jog
दूधसागर Dudhsagar
हिरनी Hirni
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 6:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
जूल सिद्धान्त Joule principle
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 7:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
ऋषभदेव Rishabhdev
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
पार्श्वनाथ Parshvanath
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 8:
The Constitution of India is republican because
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि
इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है। Provision for adult franchise has been provided in it.
इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है ।Provision for elected Parliament has been provided in it.
इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है । There is no hereditary component in it.
इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।It includes a Bill of Rights.
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। भारत के राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है।
Question 9:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
पृथ्वी Earth
बुध Mercury
शुक्र Venus
बृहस्पतिJupiter
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 10:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?