Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
असम Assam
बिहार Bihar
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 2:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
पुणे में in Pune
कोच्चि में In Kochi
अमृतसर में in Amritsar
हैदराबाद में In Hyderabad
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 3:
In which of the following years was the Indian Toll Act passed?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय टोल अधिनियम पारित किया गया था?
1864
1861
1853
1851
भारतीय टोल अधिनियम 1951 में पारित किया गया था।
Question 4:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
बृहस्पतिJupiter
पृथ्वी Earth
शुक्र Venus
बुध Mercury
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 5:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
1986
1996
2016
2006
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 6:
Who has recently been awarded the 'Laureus World Sportsman of the Year 2024' award?
हाल ही में किसे 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड दिया गया है ?
राफेल नडाल Rafael Nadal
नोवाक जोकोविच Novak Djokovic
इनमें से कोई नहीं None of these
रोजर फेडरर Roger Federer
स्पेन के मैड्रिड में 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी हुई। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है।
Question 7:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग IV Part IV
भाग II Part II
भाग I Part I
भाग III Part III
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 8:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 9:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महाराष्ट्र Maharashtra
ओडिशा Odisha
गुजरात Gujarat
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 10:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
टोक्यो Tokyo
कोलकाता Kolkata
ढाका Dhaka
नई दिल्ली New Delhi
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।