Which of the following fishing grounds is situated at the confluence of the Labrador Current and the Gulf Stream?
निम्न में से कौन सा फिशिंग ग्राउंड लेब्राडोर धारा (Labrador Current) और गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) के संगम पर स्थित है?
न्यूफाउन्डलैंड Newfoundland
ओयाशियो फिशिंग ग्राउंड Oyashio Fishing Ground
दक्षिण पश्चिम अफ्रीकी तट South West African coast
फॉकलैण्ड द्वीप समूह Falkland Islands
लेब्राडोर जलधारा उत्तरी अटलांटिक में बहने वाली ठण्डी जलधारा है। यह ग्रीनलैण्ड के पश्चिमी तट पर बैफिन की खाड़ी से निकलकर लेब्राडोर पठार के सहारे बहती हुई न्यूफाउण्डलैंड के निकट गल्फस्ट्रीम जलधारा में मिल जाती है। गल्फ स्ट्रीम एक गर्म जलधारा है, जो मेक्सिको की खाड़ी से बहते हुए न्यूफाउण्डलैंड के दक्षिणी पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई स्कैंडिनेविया तक पहुँचती है। जब लैब्राडोर (ठण्डी) जलधारा एवं गल्फस्ट्रीम (गर्म) जलधारा न्यूफाउण्डलैण्ड पर आपस में टकराती हैं तब यह स्थिति मछलियों के प्रजनन के लिए अनुकूल होती है।
Question 2:
Ashoka, arguably the most famous ruler of early India, conquered Kalinga. He was the grandson of ……….
अशोक, तर्कसिद्ध रूप से प्रारंभिक भारत के सबसे प्रसिद्ध शासक थे, जिसने कलिंग पर विजय प्राप्त की। वे …...... के पोते थे।
चंद्रगुप्त मौर्य Chandragupta Maurya
चंद्रगुप्त द्वितीय Chandragupta II
समुद्रगुप्त Samudragupta
प्रभावती गुप्त Prabhavati Gupta
कलिंग का प्रख्यात युद्ध सम्राट अशोक और कलिंग के राजा के बीच 261 ईसा पूर्व में लड़ा गया । सम्राट अशोक मौर्य वंश के शासक बिन्दुसार के पुत्र तथा चन्द्रगुप्त मौर्य के पोते थे। इस युद्ध का वर्णन सम्राट अशोक के 13वें शिलालेख में है, और सम्राट अशोक के राज्याभिषेक के बाद 8वें वर्ष में यह युद्ध लड़ा गया था।
Question 3:
Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
V. P. सिंह V.P.Singh
चरण सिंह Charan Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 4:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
गुजरात Gujarat
ओडिशा Odisha
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 5:
Who has recently been appointed as Space India's brand ambassador?
हाल ही में स्पेस इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
अक्षय कुमार Akshay Kumar
विराट कोहली Virat Kohli
संजना सांघी Sanjana Sanghi
रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja
स्पेस इंडिया ने संजना सांघी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है
•स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• 'स्पीड पेट्रोल' के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया
• स्पर्श CCTV ब्रांड का 'ब्रांड एम्बेसडर' सोनू सूद को बनाया गया
• AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने रवीन्द्र जडेजा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
Question 6:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
जूल सिद्धान्त Joule principle
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 7:
The platform named Takht-e-Akbari, where Akbar was crowned as the emperor, is located in which state?
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच, जहा पर अकबर का सम्राट के रूप में राज्याभिषेक किया गया था, किस राज्य में स्थित है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
राजस्थान Rajasthan
हरियाणा Haryana
पंजाब Punjab
तख्त-ए-अकबरी नामक मंच पर 14 फरवरी, 1556 को पंजाब के कालानौर नामक स्थान पर अकबर का राज्याभिषेक हुआ था। अकबर का बचपन का नाम जलाल था । वह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की उपाधि से राजसिंहासन पर बैठा था।
Question 8:
Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
त्रिपुराTripura
बिहार Bihar
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
उत्तराखण्डUttarakhand
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।
Question 9:
Who appoints the State Election Commissioner?
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
राष्ट्रपति President
मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner
राज्यपाल Governor
मुख्यमंत्री Chief Minister
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 - K के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का गठन किया गया। राज्य निर्वाचक आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों का निर्वाचन नामावाली तैयार करना, अधीक्षण एवं चुनाव कराना है ।
Question 10:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
फिलीपींस Philippines
भूटान Bhutan
इंडोनेशिया Indonesia
नेपाल Nepal
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ