इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 2:
It is a methane gas producing area.
मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है।
मूंगफली का खेत Groundnut field
गेहूं का खेत wheat field
धान का खेत Paddy field
कपास का खेत cotton field
धान के खेत, कोयले की खदानें एवं घरेलू पशु वातावरण में मेथेन उत्सर्जन के मानवीय स्रोत हैं जबकि आर्द्रभूमि तथा समुद्र, मेथेन उत्सर्जन के प्राकृतिक स्रोत हैं।
Question 3:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
बिहार Bihar
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
असम Assam
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 4:
Who has recently been appointed as Space India's brand ambassador?
हाल ही में स्पेस इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
विराट कोहली Virat Kohli
रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja
संजना सांघी Sanjana Sanghi
अक्षय कुमार Akshay Kumar
स्पेस इंडिया ने संजना सांघी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है
•स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• 'स्पीड पेट्रोल' के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया
• स्पर्श CCTV ब्रांड का 'ब्रांड एम्बेसडर' सोनू सूद को बनाया गया
• AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने रवीन्द्र जडेजा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
Question 5:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
जर्मनी Germany
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
दक्षिण अफ्रीका South Africa
इंग्लैण्ड England
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 6:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
पुणे में in Pune
हैदराबाद में In Hyderabad
कोच्चि में In Kochi
अमृतसर में in Amritsar
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 7:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग I Part I
भाग III Part III
भाग IV Part IV
भाग II Part II
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 8:
Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
बिहार Bihar
उत्तराखण्डUttarakhand
त्रिपुराTripura
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।
Question 9:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
डेक्सट्रान Dextran
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
साइक्लोनाइट Cyclonite
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 10:
Quartzite is a ______ type of rock.
क्वार्ट्ज़ाईट (quartzite) ______ प्रकार का एक शैल होता है ।
आग्नेय Igneous
रूपांतरित transformed
बसॉल्ट Basalt
तलछटी sedimentary
क्वार्ट्जाइट एक रूपांतरित चट्टान है जो मूल रूप से शुद्ध क्वार्ट्ज बलुआ पत्थर से बनी है। यह आमतौर पर सफेद, भूरे रंग का होता है। यह बलुआ पत्थर के रीक्रिस्टलाईजेशन के बाद उत्पन्न होता है।