शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 2:
Which of the following options is related to Arvind Subramanian Committee?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अरविंद सुब्रमण्यन समिति से संबंधित है?
ई-कॉमर्स का कराधान Taxation of e-commerce
ग्रामीण क्रेडिट Rural Credit
जीएसटी (GST)
खनन नीति Mining policy
अरविंद सुब्रमण्यन समिति का संबंध जीएसटी (GST) से है। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में 17 से 18 प्रतिशत का स्टैंडर्ड रेट लगाने की सिफारिश की है ।
Question 3:
IFSC is the short form of what?
आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड Indian Financial System Code
इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड Inter-Bank Financial System Code
इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड International Financial System Code
इंटर-बैंक फंक्शन सिस्टम कोड Inter-Bank Function System Code
आई.एफ.एस.सी. (IFSC) इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड का संक्षिप्त रूप है। आई.एफ.एस.सी. एक भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है । यह विशेष रूप से मनी हस्तांतरण की व्यवस्था के लिए बैंक की शाखा को पहचानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Question 4:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
नागालैंड Nagaland
मेघालय Meghalaya
असम Assam
सिक्किम Sikkim
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।
Question 5:
In which state is the five-day religious festival of 'Shad Nongkrem' celebrated?
‘शाद नोंगक्रेम' का पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
मेघालय Meghalaya
त्रिपुराTripura
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
शाद नोंगक्रेम', मेघालय में मनाया जाने वाला धार्मिक उत्सव है, ये खाँसी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार है।
Question 6:
Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
V. P. सिंह V.P.Singh
चरण सिंह Charan Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 7:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
साइक्लोनाइट Cyclonite
डेक्सट्रान Dextran
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 8:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
असम Assam
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
बिहार Bihar
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 9:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
बुध Mercury
पृथ्वी Earth
शुक्र Venus
बृहस्पतिJupiter
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 10:
Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
त्रिपुराTripura
उत्तराखण्डUttarakhand
बिहार Bihar
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।