_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
पुरंदर दास Purandar Das
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
त्यागराज Tyagaraja
धर्म राजा Dharma Raja
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 2:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
57वें 57th
56वें 56th
55वें 55th
52वें 52nd
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 3:
_____, known as the 'Father of Karnataka Music', is one of the most eminent musicians.
‘कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित _____, अत्यधिक प्रख्यात संगीतकारों में से एक हैं।
एम. डी. रामानाथन M.D. Ramanathan
धर्म राजा Dharma Raja
पुरंदर दास Purandar Das
त्यागराज Tyagaraja
कर्नाटक संगीत पितामह' के रूप में प्रतिष्ठित पुरंदर दास अत्यधिक प्रख्यात संगीतकार थे। ये भगवान कृष्ण के महान भक्त, वैष्णव कवि, संत एवं समाज सुधारक थे। कर्नाटक संगीत में उनके योगदान के सम्मान में उन्हें व्यापक रूप से 'संगीत पितामह' के रूप में जाना जाता है। यह द्वैत दार्शनिक व्यासतीर्थ के शिष्य थे।
Question 4:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
पार्श्वनाथ Parshvanath
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
ऋषभदेव Rishabhdev
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 5:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 6:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइक्लोनाइट Cyclonite
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
डेक्सट्रान Dextran
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 7:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
पार्श्वनाथ Parshvanath
ऋषभदेव Rishabhdev
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 8:
Which of the following animals is present on the logo of the Reserve Bank of India?
इनमें से कौन-सा पशु भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न पर मौजूद है?
जेब्रा zebra
गैंडा Rhinoceros
बाघ tiger
हाथी elephant
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न में बाघ और ताड़ के पेड़ शामिल है। प्रारम्भ में इसके प्रतीक चिह्न में शेर और ताड़ का पेड़ शामिल था। बाद में इसे बाघ के साथ बदलने का निर्णय लिया गया। बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु भी है। इसका वैज्ञानिक नाम 'पैंथेरा टाइग्रिस' है ।
Question 9:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
बुध Mercury
शुक्र Venus
बृहस्पतिJupiter
पृथ्वी Earth
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 10:
Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
चोलों Cholas
चालुक्यों Chalukyas
गुप्त वंशजों Gupta descendants
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।