धान के खेत, कोयले की खदानें एवं घरेलू पशु वातावरण में मेथेन उत्सर्जन के मानवीय स्रोत हैं जबकि आर्द्रभूमि तथा समुद्र, मेथेन उत्सर्जन के प्राकृतिक स्रोत हैं।
Question 2:
Which of these states of India does not share its border with Nepal?
भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है ?
बिहार Bihar
त्रिपुराTripura
उत्तराखण्डUttarakhand
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जबकि त्रिपुरा अपनी सीमा नेपाल से साझा नहीं करता है।
Question 3:
हाल ही में स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
Who has recently been honored by Skytrax with the 'Best Airport Staff 2024' award in India and South Asia?
चेन्नई एयरपोर्ट Chennai Airport
जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट GMR Delhi Airport
जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट GMR Hyderabad Airport
मुंबई एयरपोर्ट Mumbai Airport
स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट को सम्मानित किया है
स्काईट्रैक्स ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024 (Best Airport Staff Service)' पुरस्कार से सम्मानित किया है
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा (Best Airport in India & South Asia) - दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कर्मचारी सेवा (Best Airport Staff Service in India & South Asia) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा (Best Regional Airport in India & South Asia) - बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Question 4:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 5:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
कोलकाता Kolkata
नई दिल्ली New Delhi
टोक्यो Tokyo
ढाका Dhaka
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 6:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 7:
Chashme Shahi is one of the former Mughal gardens located in______, India.
चश्मे शाही______, भारत में स्थित पूर्व मुगल बागों में से एक है।
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
कश्मीर Kashmir
दिल्ली Delhi
राजस्थान Rajasthan
चश्म-ए-शाही उद्यान, कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे सन् 1632 में अली मरदन खान ने बनवाया था जो मुगल सम्राट शाहजहाँ का गवर्नर था । यह श्रीनगर का सबसे छोटा मंगल उद्यान है जिसकी लम्बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर है। इस उद्यान को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है।
Question 8:
Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
गुप्त वंशजों Gupta descendants
चालुक्यों Chalukyas
चोलों Cholas
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।
Question 9:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 10:
Quartzite is a ______ type of rock.
क्वार्ट्ज़ाईट (quartzite) ______ प्रकार का एक शैल होता है ।
बसॉल्ट Basalt
तलछटी sedimentary
आग्नेय Igneous
रूपांतरित transformed
क्वार्ट्जाइट एक रूपांतरित चट्टान है जो मूल रूप से शुद्ध क्वार्ट्ज बलुआ पत्थर से बनी है। यह आमतौर पर सफेद, भूरे रंग का होता है। यह बलुआ पत्थर के रीक्रिस्टलाईजेशन के बाद उत्पन्न होता है।