वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से By the actual birth of the child
कैंसर के अंतिम चरण से From the last stage of cancer
हृदयाघात से due to heart attack
गर्भ में शिशु की जानकारी से From information about the baby in the womb
दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) के पहले घंटे को 'गोल्डेन ऑवर' के नाम से जाना जाता है।
Question 2:
Who has recently been awarded the 'Laureus World Sportsman of the Year 2024' award?
हाल ही में किसे 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड दिया गया है ?
नोवाक जोकोविच Novak Djokovic
राफेल नडाल Rafael Nadal
इनमें से कोई नहीं None of these
रोजर फेडरर Roger Federer
स्पेन के मैड्रिड में 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी हुई। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है।
Question 3:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
फिलीपींस Philippines
इंडोनेशिया Indonesia
नेपाल Nepal
भूटान Bhutan
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 4:
हाल ही में स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
Who has recently been honored by Skytrax with the 'Best Airport Staff 2024' award in India and South Asia?
जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट GMR Hyderabad Airport
चेन्नई एयरपोर्ट Chennai Airport
जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट GMR Delhi Airport
मुंबई एयरपोर्ट Mumbai Airport
स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट को सम्मानित किया है
स्काईट्रैक्स ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024 (Best Airport Staff Service)' पुरस्कार से सम्मानित किया है
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा (Best Airport in India & South Asia) - दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कर्मचारी सेवा (Best Airport Staff Service in India & South Asia) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा (Best Regional Airport in India & South Asia) - बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Question 5:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
ओडिशा Odisha
गुजरात Gujarat
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 6:
Who has recently been appointed as Space India's brand ambassador?
हाल ही में स्पेस इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja
अक्षय कुमार Akshay Kumar
संजना सांघी Sanjana Sanghi
विराट कोहली Virat Kohli
स्पेस इंडिया ने संजना सांघी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है
•स्लाइस ने नयनतारा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• 'स्पीड पेट्रोल' के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
• चेन्नई सुपर किंग्स ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
• Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया
• स्पर्श CCTV ब्रांड का 'ब्रांड एम्बेसडर' सोनू सूद को बनाया गया
• AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने रवीन्द्र जडेजा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
Question 7:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
जूल सिद्धान्त Joule principle
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 8:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
ऋषभदेव Rishabhdev
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
पार्श्वनाथ Parshvanath
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 9:
The Constitution of India is republican because
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि
इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है ।Provision for elected Parliament has been provided in it.
इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है । There is no hereditary component in it.
इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है। Provision for adult franchise has been provided in it.
इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।It includes a Bill of Rights.
भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है। भारत के राष्ट्राध्यक्षों का चुनाव होता है।
Question 10:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
बृहस्पतिJupiter
शुक्र Venus
पृथ्वी Earth
बुध Mercury
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।