Chashme Shahi is one of the former Mughal gardens located in______, India.
चश्मे शाही______, भारत में स्थित पूर्व मुगल बागों में से एक है।
कश्मीर Kashmir
राजस्थान Rajasthan
दिल्ली Delhi
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
चश्म-ए-शाही उद्यान, कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे सन् 1632 में अली मरदन खान ने बनवाया था जो मुगल सम्राट शाहजहाँ का गवर्नर था । यह श्रीनगर का सबसे छोटा मंगल उद्यान है जिसकी लम्बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर है। इस उद्यान को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है।
Question 2:
Which of the following is an overhead expense included in the cost of production?
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
उत्पादन उपरिव्यय वे लागते है जो उत्पादन सापेक्ष नहीं है यानि उत्पादन मात्रा भले कुछ भी हो वे स्थिर रहती है। जैसे- बीमा, मूल्यहास, रखरखाव आदि ।
Question 3:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 4:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
बिहार Bihar
असम Assam
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 5:
Who appoints the State Election Commissioner?
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
मुख्यमंत्री Chief Minister
राष्ट्रपति President
राज्यपाल Governor
मुख्य चुनाव आयुक्त Chief Election Commissioner
राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राज्य का राज्यपाल करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 - K के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का गठन किया गया। राज्य निर्वाचक आयोग का मुख्य कार्य पंचायतों का निर्वाचन नामावाली तैयार करना, अधीक्षण एवं चुनाव कराना है ।
Question 6:
Who invented insulin?
इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था?
एफ. बेंटिंग F. banting
रोनाल्ड रॉस Ronald Ross
एस. ए. वेक्समैन S. A. waxman
एडवर्ड जेनर Edward Jenner
इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 7:
In which state is the five-day religious festival of 'Shad Nongkrem' celebrated?
‘शाद नोंगक्रेम' का पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
त्रिपुराTripura
मेघालय Meghalaya
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
शाद नोंगक्रेम', मेघालय में मनाया जाने वाला धार्मिक उत्सव है, ये खाँसी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार है।
Question 8:
Which of the following fishing grounds is situated at the confluence of the Labrador Current and the Gulf Stream?
निम्न में से कौन सा फिशिंग ग्राउंड लेब्राडोर धारा (Labrador Current) और गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) के संगम पर स्थित है?
ओयाशियो फिशिंग ग्राउंड Oyashio Fishing Ground
दक्षिण पश्चिम अफ्रीकी तट South West African coast
न्यूफाउन्डलैंड Newfoundland
फॉकलैण्ड द्वीप समूह Falkland Islands
लेब्राडोर जलधारा उत्तरी अटलांटिक में बहने वाली ठण्डी जलधारा है। यह ग्रीनलैण्ड के पश्चिमी तट पर बैफिन की खाड़ी से निकलकर लेब्राडोर पठार के सहारे बहती हुई न्यूफाउण्डलैंड के निकट गल्फस्ट्रीम जलधारा में मिल जाती है। गल्फ स्ट्रीम एक गर्म जलधारा है, जो मेक्सिको की खाड़ी से बहते हुए न्यूफाउण्डलैंड के दक्षिणी पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई स्कैंडिनेविया तक पहुँचती है। जब लैब्राडोर (ठण्डी) जलधारा एवं गल्फस्ट्रीम (गर्म) जलधारा न्यूफाउण्डलैण्ड पर आपस में टकराती हैं तब यह स्थिति मछलियों के प्रजनन के लिए अनुकूल होती है।
Question 9:
In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
2006
2016
1996
1986
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 10:
Odontology is a branch of science. Whose study is it related to?
ओडोण्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
काल प्रभावन time effect
व्यक्तिवृत्त Biography
अस्थि bone
दन्त dental
ओडोण्टोलॉजी (दंतविज्ञान) विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत दंत विन्यास तथा दंत रोगों का अध्ययन किया जाता है।