Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 2:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
जूल सिद्धान्त Joule principle
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 3:
Total cost per unit of production is known as ______.
उत्पादन की प्रति यूनिट कुल लागत ______ के नाम से जानी जाती है।
औसत लागत Average cost
औसत उत्पाद Average product
औसत स्थिर लागत Average fixed cost
औसत परिवर्ती लागतAverage variable cost
कुल लागत को उत्पादन की कुल इकाइयों की संख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति इकाई औसत लागत कहते हैं। गणितीय रूप में - औसत लागत = कुल लागत/उत्पादन की कुल इकाईयों की संख्या ।
Question 4:
Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
57वें 57th
55वें 55th
56वें 56th
52वें 52nd
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 5:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
कोच्चि में In Kochi
अमृतसर में in Amritsar
हैदराबाद में In Hyderabad
पुणे में in Pune
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 6:
It is a methane gas producing area.
मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है।
धान का खेत Paddy field
कपास का खेत cotton field
मूंगफली का खेत Groundnut field
गेहूं का खेत wheat field
धान के खेत, कोयले की खदानें एवं घरेलू पशु वातावरण में मेथेन उत्सर्जन के मानवीय स्रोत हैं जबकि आर्द्रभूमि तथा समुद्र, मेथेन उत्सर्जन के प्राकृतिक स्रोत हैं।
Question 7:
Chashme Shahi is one of the former Mughal gardens located in______, India.
चश्मे शाही______, भारत में स्थित पूर्व मुगल बागों में से एक है।
दिल्ली Delhi
कश्मीर Kashmir
राजस्थान Rajasthan
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
चश्म-ए-शाही उद्यान, कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एक प्राचीन उद्यान है जिसे सन् 1632 में अली मरदन खान ने बनवाया था जो मुगल सम्राट शाहजहाँ का गवर्नर था । यह श्रीनगर का सबसे छोटा मंगल उद्यान है जिसकी लम्बाई 108 मीटर और चौड़ाई 38 मीटर है। इस उद्यान को रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाना जाता है।
Question 8:
Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
चालुक्यों Chalukyas
चोलों Cholas
गुप्त वंशजों Gupta descendants
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।
Question 9:
At which place did Shahmal lead the rebellion in 1857?
1857 में शाहमल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था।
भिवानी Bhiwani
हिसार Hisar
रोहतक Rohtak
बड़ौत Baraut
शाहमल जिसे शाहमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने 1857 के विद्रोह के समय बड़ौत (उ. प्र.) के जाटों का नेतृत्व किया था।
Question 10:
Ashoka, arguably the most famous ruler of early India, conquered Kalinga. He was the grandson of ……….
अशोक, तर्कसिद्ध रूप से प्रारंभिक भारत के सबसे प्रसिद्ध शासक थे, जिसने कलिंग पर विजय प्राप्त की। वे …...... के पोते थे।
चंद्रगुप्त द्वितीय Chandragupta II
प्रभावती गुप्त Prabhavati Gupta
समुद्रगुप्त Samudragupta
चंद्रगुप्त मौर्य Chandragupta Maurya
कलिंग का प्रख्यात युद्ध सम्राट अशोक और कलिंग के राजा के बीच 261 ईसा पूर्व में लड़ा गया । सम्राट अशोक मौर्य वंश के शासक बिन्दुसार के पुत्र तथा चन्द्रगुप्त मौर्य के पोते थे। इस युद्ध का वर्णन सम्राट अशोक के 13वें शिलालेख में है, और सम्राट अशोक के राज्याभिषेक के बाद 8वें वर्ष में यह युद्ध लड़ा गया था।