Total cost per unit of production is known as ______.
उत्पादन की प्रति यूनिट कुल लागत ______ के नाम से जानी जाती है।
औसत स्थिर लागत Average fixed cost
औसत लागत Average cost
औसत उत्पाद Average product
औसत परिवर्ती लागतAverage variable cost
कुल लागत को उत्पादन की कुल इकाइयों की संख्या से भाग देने पर जो भागफल आता है उसे प्रति इकाई औसत लागत कहते हैं। गणितीय रूप में - औसत लागत = कुल लागत/उत्पादन की कुल इकाईयों की संख्या ।
Question 2:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
इंडोनेशिया Indonesia
भूटान Bhutan
नेपाल Nepal
फिलीपींस Philippines
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 3:
In which state is the five-day religious festival of 'Shad Nongkrem' celebrated?
‘शाद नोंगक्रेम' का पांच दिवसीय धार्मिक उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
त्रिपुराTripura
मेघालय Meghalaya
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
शाद नोंगक्रेम', मेघालय में मनाया जाने वाला धार्मिक उत्सव है, ये खाँसी जनजाति द्वारा मनाए जाने वाला त्यौहार है।
Question 4:
Which one of the following types of waves is used in night vision apparatus?
निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण (Night vision apparatus) में किया जाता है ?
सूक्ष्म तरंग microwave
उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above
रेडियो तरंग radio wave
अवरक्त तरंग infrared wave
रात्रि दृष्टि उपकरण में अवरक्त तरंगों का प्रयोग किया जाता है।
Question 5:
Quartzite is a ______ type of rock.
क्वार्ट्ज़ाईट (quartzite) ______ प्रकार का एक शैल होता है ।
तलछटी sedimentary
आग्नेय Igneous
बसॉल्ट Basalt
रूपांतरित transformed
क्वार्ट्जाइट एक रूपांतरित चट्टान है जो मूल रूप से शुद्ध क्वार्ट्ज बलुआ पत्थर से बनी है। यह आमतौर पर सफेद, भूरे रंग का होता है। यह बलुआ पत्थर के रीक्रिस्टलाईजेशन के बाद उत्पन्न होता है।
Question 6:
Who invented insulin?
इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था?
एडवर्ड जेनर Edward Jenner
एस. ए. वेक्समैन S. A. waxman
रोनाल्ड रॉस Ronald Ross
एफ. बेंटिंग F. banting
इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 7:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
मेघालय Meghalaya
असम Assam
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।
Question 8:
Right to privacy is mentioned under which of the following parts of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस भाग के तहत गोपनीयता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
भाग II Part II
भाग IV Part IV
भाग I Part I
भाग III Part III
भारतीय संविधान के भाग-3 (मौलिक अधिकार) में अनु. -21 के तहत जीवन के अधिकार तथा निजी स्वतंत्रता के अधिकार के अन्तर्गत निजता या गोपनीयता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना गया है। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया।
Question 9:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
दूधसागर Dudhsagar
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
हिरनी Hirni
जोग Jog
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।
Question 10:
Which Indian waterfall has four different waterfalls named Raja, Rani, Rocket and Roarer?
किस भारतीय जलप्रपात में राजा, रानी, रॉकेट और रोरर नामक चार अलग-अलग झरने हैं?
हिरनी Hirni
अथिराप्पिल्ली Athirappilly
जोग Jog
दूधसागर Dudhsagar
जोग जलप्रपात को गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है, यह कर्नाटक राज्य में स्थित हैं । यह अरब सागर के मुहाने पर स्थित है इसकी ऊँचाई 253 मी. है तथा यह शरावती नदी पर स्थित है। यह चार छोटे-छोटे प्रपातों - राजा, रानी, राकेट और रोरर से मिलकर बना है चौड़ाई की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है ।