In which year was the Central Rural Sanitation Program started?
केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
1986
2006
1996
2016
वर्ष 1981-90 के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दशक में ग्रामीण स्वच्छता पर जोर दिया गया और फिर भारत सरकार ने वर्ष 1986 में केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया गया।
Question 2:
Which of the following incidents is known as the Calcutta Massacre?
निम्न में से किस घटना को कलकत्ता हत्याकांड के रूप में जाना जाता है?
सीधी कार्यवाही दिवस Direct Action Day
नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha
बंगाल सत्याग्रह Bengal Satyagraha
भारत छोड़ो आंदोलन Quit India Movement
मुस्लिम लीग द्वारा 16 अगस्त 1946 को प्रारम्भ सीधी कार्यवाही दिवस के तहत बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों में मुसलमानों द्वारा भीषण दंगा और नरसंहार किया गया था, इसलिए इसे कलकत्ता का भीषण हत्याकांड कहा जाता है
Question 3:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
सिक्किम Sikkim
नागालैंड Nagaland
मेघालय Meghalaya
असम Assam
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।
Question 4:
In medical language, 'Golden Hour' is related to-
चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन ऑवर' का संबंध है-
हृदयाघात से due to heart attack
गर्भ में शिशु की जानकारी से From information about the baby in the womb
कैंसर के अंतिम चरण से From the last stage of cancer
वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से By the actual birth of the child
दिल का दौरा पड़ने (Heart attack) के पहले घंटे को 'गोल्डेन ऑवर' के नाम से जाना जाता है।
Question 5:
Who has recently been awarded the 'Laureus World Sportsman of the Year 2024' award?
हाल ही में किसे 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड दिया गया है ?
नोवाक जोकोविच Novak Djokovic
राफेल नडाल Rafael Nadal
रोजर फेडरर Roger Federer
इनमें से कोई नहीं None of these
स्पेन के मैड्रिड में 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी हुई। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है।
Question 6:
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
फिलीपींस Philippines
नेपाल Nepal
इंडोनेशिया Indonesia
भूटान Bhutan
इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ
राजधानी – जकार्ता
Question 7:
हाल ही में स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
Who has recently been honored by Skytrax with the 'Best Airport Staff 2024' award in India and South Asia?
जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट GMR Delhi Airport
चेन्नई एयरपोर्ट Chennai Airport
जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट GMR Hyderabad Airport
मुंबई एयरपोर्ट Mumbai Airport
स्काईट्रैक्स ने भारत और दक्षिण एशिया में 'सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024' पुरस्कार से जीएमआर हैदराबाद एयरपोर्ट को सम्मानित किया है
स्काईट्रैक्स ने जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) को 'भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट स्टाफ 2024 (Best Airport Staff Service)' पुरस्कार से सम्मानित किया है
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा (Best Airport in India & South Asia) - दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कर्मचारी सेवा (Best Airport Staff Service in India & South Asia) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा (Best Regional Airport in India & South Asia) - बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Question 8:
In which of the following years was the Indian Toll Act passed?
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय टोल अधिनियम पारित किया गया था?
1851
1853
1861
1864
भारतीय टोल अधिनियम 1951 में पारित किया गया था।
Question 9:
On what principle do hydraulic machines work?
द्रवचालित मशीनें किस सिद्धान्त से काम करती हैं?
न्यूटन सिद्धान्तNewton's theory
प्लवन सिद्धान्त Floatation principle
पास्कल सिद्धान्त Pascal's principle
जूल सिद्धान्त Joule principle
पास्कल के नियमानुसार जब किसी परिबद्ध द्रव पर दबाव आरोपित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह दबाव संपूर्ण द्रव में सभी दिशाओं में समान रूप से संचारित होता है। इस सिद्धांत के आधार पर द्रव दाब चालित ब्रेक तथा लिफ्ट आदि का क्रियान्वयन किया जाता है।
Question 10:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
पार्श्वनाथ Parshvanath
ऋषभदेव Rishabhdev
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।