इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 2:
Who built the water temple related to Jainism?
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
राजा नंदिवर्धन King Nandivardhan
ऋषभदेव Rishabhdev
सम्राट अशोक Emperor Ashoka
पार्श्वनाथ Parshvanath
जैन धर्म से संबंधित जल मंदिर बिहार के पावापुरी शहर में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महावीर के बड़े भाई राजा नंदिवर्द्धन ने करवाया था। यह मंदिर एक तालाब के मध्य में बना है, तथा इसमें मुख्य पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है।
Question 3:
Jat-Jatin is a very popular folk dance of which of the following states?
जट-जाटिन निम्न में से किस राज्य का अत्यधिक लोकप्रिय लोक नृत्य है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
बिहार Bihar
असम Assam
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
जट-जाटिन उत्तर बिहार का सबसे लोकप्रिय लोकनृत्य है, खासकर मिथिला और कोशी क्षेत्र में । यह पुरुषों और महिलाओं की एक जोड़ी द्वारा किया जाता है। जट जाटिन महिलाओं का नृत्य है और मानसून के दौरान चाँदनी रात में किया जाता है । निम्नलिखित राज्यों में किए जाने वाले लोक-नृत्य- असम - बिहु, बिछुआ, नटपूजा, महारस, नागा नृत्य, खेल गोपाल, कानोई आदि । , छत्तीसगढ़ - गौर मारिया, पंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिका आदि । , मध्य प्रदेश - जवारा, मटकी, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सेलाभदोनी आदि ।
Question 4:
Recently, Mahindra has planned to set up a hybrid energy project worth Rs 1200 crore in which state?
हाल ही में महिंद्रा ने किस राज्य में 1200 करोड़ रुपये की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना बनाई है ?
महाराष्ट्र Maharashtra
ओडिशा Odisha
गुजरात Gujarat
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
महिंद्रा समूह ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया
• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भारत की पहली LNG संचालित बस लांच की
• महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 डॉ प्रदीप महाजन को मिला है
• महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में AI के उपयोग के लिए गूगल के साथ समझौता किया है
• महाराष्ट्र सरकार ने 'मुख्यमंत्री वयोश्री योजना' शुरू करने का फैसला किया है
Question 5:
Which former Prime Minister was the Deputy Prime Minister during the time of Morarji Desai?
कौन से पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय उप प्रधानमंत्री थे ?
अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee
चरण सिंह Charan Singh
V. P. सिंह V.P.Singh
I. K गुजराल I.K Gujral
चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के समय उपप्रधानमंत्री थे। मोरारजी देसाई स्वतंत्र भारत के चौथे और पहले गैर कांग्रेसी थे।
Question 6:
Kakatiya dynasty was ended by who among the following?
काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?
चालुक्यों Chalukyas
चोलों Cholas
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate
गुप्त वंशजों Gupta descendants
13वीं शताब्दी में, काकतीय राजवंश को दिल्ली सल्तनत के कई हमलों का सामना करना पड़ा और अंत में 1323 ई. में समाप्त हो गया जब गयासुद्दीन तुगलक ने काकातीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि काकतीय राजवंश का उत्कर्ष 12वीं - 14वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। चालुक्य वंश के पतन के बाद 'चोल द्वितीय' एवं 'रुद्र प्रथम' ने इस राजवंश की स्थापना की थी ।
Question 7:
Who invented insulin?
इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था?
एडवर्ड जेनर Edward Jenner
एस. ए. वेक्समैन S. A. waxman
रोनाल्ड रॉस Ronald Ross
एफ. बेंटिंग F. banting
इंसुलिन का स्त्रावण अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं द्वारा होता है। इस हार्मोन का आविष्कार एफ बेंटिंग द्वारा हुआ था।
Question 8:
Who has recently been awarded the 'Laureus World Sportsman of the Year 2024' award?
हाल ही में किसे 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024' अवार्ड दिया गया है ?
इनमें से कोई नहीं None of these
राफेल नडाल Rafael Nadal
नोवाक जोकोविच Novak Djokovic
रोजर फेडरर Roger Federer
स्पेन के मैड्रिड में 25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी हुई। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया गया है।
Question 9:
In which city has the World Bank started its first road safety project in South Asia?
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना की शुरुआत किस शहर में की है ?
टोक्यो Tokyo
कोलकाता Kolkata
ढाका Dhaka
नई दिल्ली New Delhi
विश्व बैंक (WB) ने ढाका में बांग्लादेश सरकार के साथ 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय समझौते के साथ दक्षिण एशिया में सड़क सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित अपनी पहली परियोजना शुरू की है।
Question 10:
Which one of the following types of waves is used in night vision apparatus?
निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण (Night vision apparatus) में किया जाता है ?
रेडियो तरंग radio wave
अवरक्त तरंग infrared wave
उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above
सूक्ष्म तरंग microwave
रात्रि दृष्टि उपकरण में अवरक्त तरंगों का प्रयोग किया जाता है।