The famous Sonpur Cattle Fair of Bihar is started in-
बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है-
कार्तिक पूर्णिमा से / Kartik Purnima
माघ - अमावस्या से / Magh-Amavasya
भाद्रपद पूर्णिमा से / Bhadrapada Purnima
चैत्र - अमावस्या से / Chaitra-Amavasya
सोनपुर पशु मेला बिहार के पटना से लगभग 25 किमी दूर सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा में लगता है । यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेले को 'हरिहर मेला क्षेत्र' के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे छत्तर मेला पुकारते है।
Question 2:
The magnitude of earthquake strength is measured by:
भूकम्प की शक्ति के परिमाण को मापा जाता है :
रिक्टर पैमाने पर / Richter scale
केल्विन पैमाने पर / Kelvin scale
रॉन्टजन पैमाने पर / Roentgen scale
एम्पीयर पैमाने पर / Ampere scale
रिक्टर पैमाना भूकम्प की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। किसी भूकम्प के समय भूमि के कम्पन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ छोटे आयाम के अनुपात साधारण लघुगणक को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं
Question 3:
How does the energy flow in an ecosystem always occur?
पारिस्थितिकी तंत्र के ऊर्जा का प्रवाह हमेशा कैसा होता है?
दिशाहीन / Directionless
बहुदिशीय / Multidirectional
द्विदिशीय / Two-way
एकदिशीय / Unidirectional
एक पारिस्थितकीय तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा एक दिशीय होता है ।
Question 4:
In which of the following cities is the headquarters of 'United Nations' located?
निम्नलिखित में से किस नगर में 'संयुक्त राष्ट्र' का मुख्यालय अवस्थित है?
लंदन / London
पेरिस / Paris
वाशिंगटन डी.सी. / Washington D.C.
न्यूयॉर्क / New York
संयुक्त राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 ई. को हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसका भवन मैनहट्टन द्वीप में बना है । संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 अंग है-
(1) महासभा
(2) सुरक्षा परिषद
(3) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
(4) प्रन्यास परिषद
(5) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(6) सचिवालय
Question 5:
Where is Sub-Lieutenant Shivangi Swaroop, the first woman pilot of the Indian Navy, from?
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी स्वरूप कहाँ से है?
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
उत्तर प्रदेश / Uttar pradesh
बिहार / Bihar
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी सिंह, बिहार राज्य की है।
Question 6:
Which one of the following is correctly matched?
निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
c
d
a
b
नगर राज्य
राजस्थान - मकराना
बोकारो - छत्तीसगढ़
अमरावती - आन्ध्र प्रदेश
तवांग - सिक्किम
Question 7:
The year of start of Swachh Bharat Mission in India is-
भारत में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत का वर्ष है-
2014
2015
2016
2017
भारत में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत महात्मा गाँधी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर 2014 की गयी थी। जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है।
Question 8:
Which of the following countries has become the 32nd member of North Atlantic Treaty Organization (NATO)?
निम्न में से कौन सा देश North Atlantic Treaty Organization (NATO) का 32वां सद्रस्य बना है ?
पेरू / Peru
स्वीडन / Sweden
फिनलैंड / Finland
भारत / india
स्वीडन
Question 9:
Which scheme was launched by the Defense Minister during Defconnect 2024 in New Delhi?
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने कौन-सी योजना शुरू की ?
सिंह योजना Singh Yojana
भारत योजना Bharat Yojana
अदिति योजना / Aditi Yojana
राजनाथ योजना Rajnath Yojana
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने अदिति योजना शुरू की
Question 10:
India's first 'National Dolphin Research Centre' has been opened in which district?
भारत का पहला 'नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर' किस जिले में खोला गया है?
औरंगाबाद / Aurangabad
अरवल / Arwal
अररिया Araria
पटना / Patna
भारत का पहला 'नेशनल डॉल्फिन रिसर्च सेंटर' पटना में खोला गया है