Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Herpetology studies-

हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है- 

  • उभयचरों का Amphibians

  • सरीसृपों का Reptiles

  • पक्षियों का Birds

  • सरीसृपों और उभयचरों का Reptiles and Amphibians

Question 2:

Electrical Generator converts-

विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है- 

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy.

  • विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में। Electrical energy into chemical energy.

  • यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.

  • विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.

Question 3:

Which of the following is the longest part of the alimentary canal?

निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है? 

  • वृहदांत्र Large intestine

  • ग्रसिका Oesophagus

  • आमाशय Stomach

  • क्षुद्रांत्र Small intestine

Question 4:

Consider the following statements:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

Statement - 1: Ionization enthalpy increases as we move from left to right in the elements of transition series.

कथन - 1 : संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर आयनन एन्थैल्पी में वृद्धि होती है। 

Statement - 2: Nuclear charge increases with the filling of inner d orbitals.

कथन-2 : आंतरिक d कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होती है। 

Which of the following options is correct in the context of the above statements?

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ? 

  • कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है । Statement 1 is wrong, but statement 2 is correct.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct, but statement 2 is not the correct explanation of statement 1.

  • कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct and statement 2 is the correct explanation of statement 1.

  • कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but statement 2 is wrong.

Question 5:

How much work will be done by a 50 kW engine in 10 seconds?

50 kW इंजन द्वारा 10 सेकेंड के समय में कितना कार्य किया जाएगा? 

  • 500kJ 

  • 5J

  • 800kJ

  • 10J 

Question 6:

Which of the following phyla is there in which both circulatory system and respiratory system are absent?

निम्नलिखित में से ऐसा कौन-सा संघ है, जिसमें परिसंचरण तंत्र तथा श्वसन तंत्र दोनों अनुपस्थित होते हैं? 

  • टीनोफोरा Ctenophora

  • ऐनेलिडा Annelida

  • आर्थ्रोपोडा Arthropoda

  • मोलस्का Mollusca

Question 7:

Twinkling of stars is caused by which phenomenon of light?

तारों का टिमटिमाना प्रकाश की किस घटना के कारण होता है?

  • प्रकाश का विवर्तन Diffraction of light

  • प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन Total internal reflection of light

  • प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light

  • प्रकाश का अपवर्तन Refraction of light

Question 8:

Keeping in mind the atomic number and position in the periodic table, arrange the following elements in the order of their increasing metallic character-

परमाणु क्रमांक (Atomic Number) एवं आवर्त सारणी (Periodic Table) में स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए धात्विक लक्षण के क्रम में व्यवस्थित कीजिये- 

[Si, Be, Mg, Na एवं P] 

  • P < Si < Be < Mg < Na 

  • Si < P < Na < Mg < Be 

  • P < Si < Mg < Na < Be

  • Be < Si < P < Na < Mg

Question 9:

Consider the following statements-

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. वेग एक अदिश राशि (Vector Quantity) है। Velocity is a scalar quantity.

2. यदि विस्थापन शून्य होगा तो औसत वेग का मान भी शून्य होगा। If displacement is zero then the value of average velocity will also be zero.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 2 Only 2

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • 1 और 2 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

Question 10:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है It is completely soluble in water

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675