Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Find the missing term of the series.

श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए।

ABC, CEE, FIG, ?, OTK
 

  • JNI

  • JKL

     

  • JMD

  • JOJ

Question 2:

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'कानन' का पर्यायवाची है?

  •  लता

  • मधुकर

  •  पुष्प

  • वन

Question 3:

Which of the following statements is not true with reference to calcium carbonate (CaCO3)?

कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

  • उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। All the above statements are true.

  • कैल्शियम कार्बोनेट श्वेत रवादार पाउडर होता है। Calcium carbonate is a white crystalline powder.

  • यह जल में पूर्णत: विलेय है It is completely soluble in water

  • इसका उपयोग संगमरमर के रूप में भवन निर्माण में किया जाता है। It is used in building construction in the form of marble.

Question 4: Bihar Police Constable (16 June 2024) 2

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 5:

निम्न में से कौन सा ' आधि-व्याधि' शब्द युग्म में आधि का अर्थ है ?

  • आधा

  • मानसिक कष्ट

  • पागलपन  

  • अधकपारी जैसे रोग

Question 6:

Which pigment is responsible for the green colour of leaves?

पत्तियों का हरा रंग किस वर्णक (Pigment) के कारण दिखाई देता है? 

  • जैन्थोफिल Xanthophyll

  • कैरोटीनॉयड्स Carotenoids

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • क्लोरोफिल Chlorophyll

Question 7:

Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.

'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये। 

  • यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.

  • यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.

  • यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.

  • इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.

Question 8: Bihar Police Constable (16 June 2024) 4

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 9:

Which of the following is a reaction in which oxidation and reduction both take place simultaneously?

निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी अभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों साथ-साथ होते हैं? 

  • रेडॉक्स अभिक्रिया Redox reaction

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • ऊष्माशोषी अभिक्रिया Endothermic reaction

  • ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया Exothermic reaction

Question 10:

Electrical Generator converts-

विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है- 

  • विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में। Electrical energy into chemical energy.

  • यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.

  • विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.