दिये गये विकल्पों में 'को' परसर्ग कर्म कारक का चिह्न है। संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध सूचित हो उसे कारक कहते हैं। हिंदी व्याकरण में कुल आठ प्रकार के कारकों का विधान किया गया है, जो परसर्ग सहित इस प्रकार हैं-
कारक परसर्ग
कर्त्ता - ने
कर्म - को
करण - से/के द्वारा
सम्प्रदान - के लिए
अपादान - से (अलगाव)
संबंध - का, के, की, ना, ने, नी, रा, रे, री
अधिकरण - में, पर
सम्बोधन - हे!, ओ!, अरे!, अजी !
Question 2:
In the context of deficiency diseases, rickets is caused due to the deficiency of ______.
हीनताजन्य रोगों (deficiency diseases) के संदर्भ में, रिकेट्स ______ की कमी के कारण होता है।
विटामिन B-12 Vitamin B-12
विटामिन D Vitamin D
विटामिन C Vitamin C
विटामिन E Vitamin E
विटामिन रासायनिक नाम रोग
विटामिन -A रेटिनॉल रतौंधी
विटामिन B12 सायनोकोबालामिन रक्ताल्पता
विटामिन - E टोकोफेरॉल बन्ध्यता
विटामिन - D कैल्सीफेरॉल रिकेट्स
Question 3:
Which of the following bacteria/bacteria are used in making curd from milk?
निम्नलिखित में से किस जीवाणु/किन जीवाणुओं का उपयोग दूध से दही बनाने में होता है ?
1. स्ट्रैप्टोकोकस Streptococcus
3. नाइट्रोसोमोनास Nitrosomonas
2. लैक्टोबैसिलस Lactobacillus
Choose the correct answer from the code given below-
नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिये-
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
व्याख्या : दही में लैक्टोबैसिलस नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है। दूध को जब हम 30°- 40° C पर गर्म करके इसमें थोड़ा सा पुराना दही मिला देते हैं तो उसमें मौजूद लैक्टोबैसिलस नामक जीवाणु बढ़ने लगते है।
• ये जीवाणु दूध में मौजूद लैक्टोस (Lactose) को लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में बदल देते हैं।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 4:
Keeping in mind the atomic number and position in the periodic table, arrange the following elements in the order of their increasing metallic character-
परमाणु क्रमांक (Atomic Number) एवं आवर्त सारणी (Periodic Table) में स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए धात्विक लक्षण के क्रम में व्यवस्थित कीजिये-
[Si, Be, Mg, Na एवं P]
P < Si < Be < Mg < Na
Si < P < Na < Mg < Be
P < Si < Mg < Na < Be
Be < Si < P < Na < Mg
व्याख्या : आवर्त सारणी के वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्त्वों के धात्विक गुणों (Metallic Property) में वृद्धि होती है तथा आवर्त में बाई से दाईं ओर बढ़ने पर धात्विक गुणों में कमी होती है। इस आधार पर दिये गए तत्वों के बढ़ते हुए धात्विक लक्षणों का क्रम इस प्रकार होगा-
P < Si < Be < Mg < Na
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 5:
Where is Sub-Lieutenant Shivangi Swaroop, the first woman pilot of the Indian Navy, from?
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी स्वरूप कहाँ से है?
राजस्थान / Rajasthan
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
बिहार / Bihar
उत्तर प्रदेश / Uttar pradesh
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी सिंह, बिहार राज्य की है।
Question 6:
'किन्नर देश में - यात्रा संस्मरण के लेखक कौन हैं?
भगवतीचरण शर्मा
राहुल सांकृत्यायन
सुमित्रानंदन पन्त
माखनलाल चतुर्वेदी
'किन्नर देश में' यात्रा संस्मरण के लेखक 'राहुल सांकृत्यायन' हैं। मेरी तिब्बत यात्रा, मेरी लद्दाख यात्रा, घुमक्कड़ शास्त्र, यात्रा के पन्नें, एशिया के दुर्गम भूखण्ड आदि इनके कुछ अन्य यात्रा साहित्य हैं।
Question 7:
If the resistance is doubled, what will be the effect on the electric current?
यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
आधी हो जाएंगी। It will halve.
चार गुनी हो जाएगी। It will quadruple.
आठ गुनी हो जाएगी। It will eightfold.
दो गुनी हो जाएगी। It will double.
व्याख्या: किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। यदि प्रतिरोध दो गुना हो जाए तो विद्युत धारा आधी रह जाती है।
ओम के नियम के अनुसार-
V = IR
I = V/R
जहाँ
I = विद्युत धारा
V = विभवांतर
R = प्रतिरोध
Question 8:
Which scheme was launched by the Defense Minister during Defconnect 2024 in New Delhi?
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने कौन-सी योजना शुरू की ?
राजनाथ योजना Rajnath Yojana
अदिति योजना / Aditi Yojana
भारत योजना Bharat Yojana
सिंह योजना Singh Yojana
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने अदिति योजना शुरू की
Question 9:
The total number of parliamentary constituencies in Bihar is
बिहार में कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है
40
48
35
42
बिहार में लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 40 है जबकि राज्यसभा सीटों की संख्या 16 है। बिहार विधानसभा में 243 निर्वाचन क्षेत्र हैं।
Question 10:
It is a joint project of Bihar and Uttar Pradesh states.
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की सम्मिलित परियोजना है।
दामोदर घाटी / Damodar Valley
व्यास परियोजना / Vyas Project
गंडक परियोजना / Gandak Project
हीराकुंड परियोजना / Hirakud Project
गंडक नदी घाटी परियोजना बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सम्मिलित परियोजना है तथा इस परियोजना से नेपाल को भी लाभ मिलता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1961 में हुई थी। गंडक नदी नेपाल के मस्टैंग जिले में नुबीन हिमालय ग्लेशियर से निकलती है। इसे नारायणी या गंडकी के नाम से भी जाना जाता है। गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में जल विद्युत का उत्पादन किया जाता है।